आवाज टुडे न्यूज़ @कोटा।
जेसीआई कोटा ने शिव चौक, कोटडी में रक्त दान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 25 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। जेसीआइ कोटा जो की रक्त सहयोग मे हमेशा अग्रणी रहा है उसके द्वारा सुरक्षा के सभी उपाय जिनमे सोशल डिसटेन्स, मास्क व सेनीटाईज़र के साथ थेलेसेमिक व अन्य पीड़ितों हेतु रक्त की कमी को देखते हुए इस केम्प का आयोजन किया। इसके अलावा कोटडी में जेसी राजीव समदानी की प्रेरणा से निवासियों ने रक्त सहयोग दिया। कैम्प में कुल 25 यूनिट का रक्तदान हुआ जो की कोरोना की समस्या के चलते काफ़ी अच्छा संचयन है। जेसीआई कोटा सदस्यों में विभोर लोढ़ा, अमित ठाकुर, राजीव समदानी, शुभम चौधरी, कन्हैया शर्मा, समीर गुप्ता, पंकज जैन, सिद्धार्थ जाजू, अनीश माहेश्वरी व अन्य ने कैम्प में व्यवस्थाओं को सम्भाला। अध्यक्ष अनीश माहेश्वरी ने बताया की यह एक दिवसीय नहीं वरन सतत प्रक्रिया है तथा रक्त क्रांति के अंतर्गत पहले इंडस्ट्रीयल एरीआ में, काका कॉम्प्लेक्स में व अब शिव चौक, कोटडी में तथा इसी शृंखला में और भी केम्प का आयोजन किया जाएगा तथा सभी से निवेदन किया की आप भी इस सतत प्रक्रिया का हिस्सा बनकर किसी को जीवन की मुस्कान का तोहफ़ा दे सकते है तो संकोच ना करे यह पूरी तरह सुरक्षित है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें