सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जिला कलेक्टर ने लिया विकास कार्यों का जायजा

जिले में आए कोरोना के  286 नए मामले


जिला कलक्टर ने लिया विकास कार्यों का जायजा 


आवाज टुडे न्यूज़@कोटा 28 अगस्त।


जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया।  जिला कलक्टर ने उपखण्ड कार्यालय दीगोद, पंचायत समिति सुल्तानपुर का निरीक्षण कर विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में निर्देश दिए। उन्होंने नॉनेरा बांध का निरीक्षण कर चल रहे कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीकम चंद बोहरा, संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं सिंचाई विभाग के अभियन्ता उपस्थित रहे।  ---00--- 


जिले में आगामी दिवसों में मनाए जाने वाले विभिन्न त्यौहारों पर आयोजित होने वाले समस्त सामूहिक कार्यक्रम, जुलूस एवं शोभा यात्राओं पर प्रतिबंध लगाया 


कोटा 28 अगस्त। कोरोना वायरस महामारी के कारण केन्द्र, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी गाइडलाइन के अनुसार जिले में समस्त सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम एवं अन्य बड़े सामूहिक आयोजनों पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगाया गया है। इसी क्रम में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर जिले में आगामी दिवसों में मनाए जाने वाले विभिन्न पर्वों एवं त्यौहारों पर विभिन्न समुदायों द्वारा आयोजित होने वाले समस्त सामूहिक कार्यक्रमों, जुलूसों और शोभा यात्राओं को पूर्ण रुप से निषेध एवं प्रतिबंधित किया है।  आदेशानुसार जिला मजिस्ट्रेट ने इन पर्वों एवं त्यौहारों के दौरान जिले में साम्प्रदायिक सदभाव एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए गाइडलाइन की पालना कराने के लिए जिले के समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट को उनके कार्य क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं समस्त तहसीलदार और कार्यपालक मजिस्ट्रेट को सहायक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।  जिला मजिस्ट्रेट ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं सहायक ड्यूटी मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि वे इन पर्वों एवं त्यौहारों के दौरान लगातार निगरानी रखते हुए साम्प्रदायिक सदभाव, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर जारी गाइडलाइन की पालना कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि इस दौरान सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक सामग्री प्रचारित नहीं हो पाए और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों के संबंध में जारी मानक संचालन प्रक्रिया की पालना सुनिश्चित की जाए।  ---00--- 


विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू 


कोटा 28 अगस्त। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।  यहां 14 सितम्बर तक कर्फ्यू लगाया  थाना गुमानपुरा में स्थित भोई मोहल्ला कोटड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।  थाना कुन्हाड़ी में स्थित यूआईटी कॉलोनी बालिता रोड, गर्ग किराना स्टोर के पास बालिता रोड, मोहन लाल सुखाड़िया आवासीय योजना नान्ता, हनुमानगढ़ी कुन्हाड़ी, पार्श्वनाथ कुन्हाड़ी, 304 लैण्डमार्क पैराडाइज, चम्बल कॉलोनी सकतपुरा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, स्वर्ण विहार प्रथम और योगी भवन के पास कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।  थाना बोरखेड़ा में स्थित सरस्वती कॉलोनी, बालाजी आवास, जगन विहार थेकड़ा, सर्वोदय नगर और अर्जुन कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।  थाना अनन्तपुरा में स्थित सुभाष नगर द्वितीय, चौथमाता मंदिर के पास राजपूत कॉलोनी, ओम एन्क्लेव और कोटिल्य स्कूल के पीछे के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।  थाना रेल्वे कॉलोनी में स्थित अभिनव स्कूल के पास महावीर कॉलोनी, गली नं.-2 कैलाशपुरी, किशनपुरा तकिया, कृष्णा रेजीडेन्सी सोगरिया, गली नं.-6 पूनम कॉलोनी और रेलवे वर्कशॉप कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।  थाना विज्ञान नगर में स्थित उडिया बस्ती संजय नगर, विस्तार योजना विज्ञान नगर, मेन रोड गणेश नगर विज्ञान नगर, अय्यपा मंदिर के सामने छत्रपुरा तालाब, छत्रपुरा कॉलोनी और इन्द्रा कॉलोनी विज्ञान नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।  थाना किशोरपुरा में स्थित पार्क के पास किशोरपुरा, सुभाष कॉलोनी किशोरपुरा और आरपीएस कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।  ----00---- 


शुक्रवार को 286 नए कोरोना पॉजिटिव आए 


कोटा 28 अगस्त। जिले में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव के 286 नए केस सामने आए हैं। यह जानकारी प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना ने दी।  ----00---- 


विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया 


कोटा 28 अगस्त। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने संबंधित अधिकारियों की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से जीरो मोबिलिटी क्षेत्र एवं कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को 27 अगस्त से प्रत्याहरित किया है।  यहां 27 अगस्त से हटाया कर्फ्यू  थाना दादाबाड़ी में स्थित 1-ड-21 दादाबाड़ी डिस्पेंसरी के सामने और शिवपुरा सरकारी स्कूल के पीछे के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।  थाना बोऱखेड़ा में स्थित 113 आदित्य नगर ग्रामीण पुलिस लाइन, 60 बी अर्जुन कॉलोनी केनाल रोड, 148 फ्रेण्ड्स कॉलोनी, 25 मन्ना कॉलोनी और 89ए गोपाल विहार बजरंग नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।  थाना कुन्हाड़ी में स्थित 200 लक्ष्मण विहार प्रथम और भैरुजी के मंदिर के पास सकतपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।  थाना महावीर नगर में स्थित 3-एफ-46 महावीर नगर विस्तार योजना, 4-पी-14 महावीर नगर विस्तार योजना, चेतना किराना स्टोर के सामने सिंघाड़ा पार्क संतोषी नगर, 4-के-6 महावीर नगर तृतीय और 1-ई-3 महावीर नगर विस्तार योजना के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।  थाना किशोरपुरा में स्थित 1477 सुभाष कॉलोनी और शीतला माता मंदिर के पास के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।  थाना विज्ञान नगर में स्थित 6-एफ-53 विस्तार योजना, 1-एल-21 नूरी मस्जिद रोड संजय नगर बी, 6 स्पेशल विज्ञान नगर, 4-भ-28 विज्ञान नगर, गली नं.-1 उडिया बस्ती संजय नगर, 4-न-7 विज्ञान नगर, 133 ए संजय नगर, 3-त-11 विज्ञान नगर, 4-फ-4 अशोक ब्लॉक, ई-7 सामुदायिक भवन के पास छत्रपुरा कॉलोनी, 2-थ-57 विज्ञान नगर, 6-बी-42 विस्तार योजना, गली नं.-7 उडिया बस्ती संजय नगर और 3-द-3 गांधी गृह के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।  थाना जवाहर नगर में स्थित 1009 महावीर नगर प्रथम, 21/27 न्यू जवाहर नगर, बी-505 इन्द्रा विहार, 675-एफ इन्द्रा विहार, 3-वी-10 तलवण्डी, बी 135 तलवण्डी, 1-डी-16 तलवण्डी, ए 792 इन्द्रा विहार, 1-एफ-14 तलवण्डी, 1-जे-1 तलवण्डी, 1-क्यू-13 तलवण्डी, 318 ए तलवण्डी, 1-आई-13 तलवण्डी और घोड़ा बस्ती के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।  थाना आरकेपुरम में स्थित 835-ए आरकेपुरम के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।  थाना गुमानपुरा में स्थित जमाल चौक कोटड़ी, 7 गुमानपुरा थाने के पास, मेन रोड गोरधनपुरा, कच्ची बस्ती बल्लभबाड़ी, मेन रोड गोरधनपुरा कोटड़ी, 363 शोपिंग सेन्टर, करणी विकास समिति के पास गोरधनपुरा और कोटड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज