आवाज टुडे@कोटा।
कोटा में हजारो पेड़ लगाने वाले गुलाब चंद मौर्य को पर्यावरण क्षेत्र में कोटा का ब्रांड एम्बेसडर बनाने की मांग की गई है। इस संबंध में हाडोती किसान आंदोलन के संयोजक कुंदन जिताने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कोटा जिले के मैकेनिकल इंजीनियर गुलाबचंद महोदय को पर्यावरण क्षेत्र में कोटा का ब्रांड एंबेसडर बनाने की मांग की है।
कोटा जिले के मेकेनिकल इंजीनियर गुलाब चन्द्र मौर्य जो कोटा जिले में हजारों पेड़ अपनी इच्छा शक्ति से लगा चुके है,खुद ट्री गार्ड बांस की खपचियो से बनाकर पेड़ पर लगाते है,बिना सरकारी सहायता से अभी तक कोटा में हजारो पेड़ लगा चुके है,पेड़ बड़ा होने तक उसको सँभालते है,कोटा प्रशाशन ने कोटा में करोड़ो रूपये के ट्री गार्ड खरीदे होंगे लेकिन वो सब ट्री गार्ड अफसरों व कर्मचारियों के घरों ओर उनके फार्म हाउस की शोभा बड़ा रहे है कोटा में गिनती के ही ट्री गार्ड पेड़ो पर होंगे, गुलाब चन्द्र मौर्य ट्री गार्ड के चारो ओर लहसुन को रखने वाली जाली को चारों ओर से लगाते है जिससे जानवर पेड़ को नही खा सके,कोटा में हजारो पेड़ को लगाने और उसको सुरक्षित बड़ा होने तक देखने वाले गुलाब चन्द्र मौर्य को कोटा पर्यावरण क्षेत्र का ब्रांड एम्बेसडर बनाया जाए कोटा में पर्यावरण क्षेत्र में जागृति आ सके गुलाब चन्द्र मोर्य अभी 80 फीट रॉड बस स्टैंड के सामने सेंकडो पेड़ लगाकर उसकी देखभाल रोज करते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें