सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हाथरस में दरिंदगी करने वालों को फांसी पर लटकाने की मांग

  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। उत्तर प्रदेश के हाथरस में दरिंदगी का शिकार हुई दलित बालिका की मौत से जहां पूरा देश गमगीन है वही देशभर में जगह जगह  लोगों ने दिवंगत पीड़िता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए इसी कड़ी में चंबल नदी कोटा में भी श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया और पीड़िता की याद में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए श्रद्धांजलि देने आए लोगों ने दरिंदगी करने वाले आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है, देश में गैंगरेप और बलात्कार के मामले बढ़ने से चिंतित लोगों ने हाथरस मामले के आरोपियों को चौराहे पर फांसी देने की भी मांग की है ताकि कोई भी इस तरह का जघन्य अपराध करने का विचार अपने मन में नहीं ला सके। दिवंगत दलित बालिका को शहीद स्मारक पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई , श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दलित आदिवासी नेता कुन्दन चीता ने कहा की दलित बालिका के साथ गेंगरेप करने वालो को चौराहे पर गोली मार देनी चाहिए, उत्तर प्रदेश में विकास दुबे की तरह इन चारों दरिन्दों को भी सड़क पर मौत के घाट उतारना चाहिए,इसके पहले भी वहाँ के विधायक कुलदीप सेंगर ने बालिका से रेप किया था लेकिन सरकार की कमजोरी से दरिन्दों...

किसान कल्याण ग्राम चौपाल से किसानों को जागरूक करेगी भाजपा

-  कृषि कानूनों की जागरूकता के बारे में प्रदेशभर में भाजपा किसानों एवं आमजन को बांटेगी 30 लाख पत्रक आवाज टुडे न्यूज़ ब्यावर। केन्द्र की मोदी सरकार के कृषि कानूनों को लेकर प्रदेशभर में भाजपा जनजागरुकता अभियान के अंतर्गत जिले में भी अभियान चलाएगी। इस अभियान की शुरुरात गणेशपुरा गांव से करते हुए अजमेर देहात जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि भाजपा प्रदेशभर में 30 सितंबर से 10 अक्टूबर अभियान चलायेगी, जिसमें कृषि कानूनों के बारे में किसानों को जागरुक करने को लेकर सोशल मीडिया, किसान कल्याण ग्राम चैपाल और करीब 30 लाख पत्रक बांटकर इन कानूनों से होने वाले फायदों की जानकारी किसानों के साथ-साथ आमजन को भी दी जाएगी।  भूतड़ा ने कहा कि किसान कल्याण अभियान  कि विधिवत प्रदेश भर में शुरुरात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां फेसबुक लाइव के माध्यम से सुबह 9 बजे की है। इसके बाद एक अक्टूबर को सुबह 10 बजे केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चैधरी और प्रदेश पदाधिकारी फेसबुक लाइव के माध्यम से इन कानूनों के बारे में जानकारी देंगे।  दो अक्टूबर को सा...

जिले को मिली करोड़ो की सौगात, कांग्रेस सेवादल ने जताया आभार

आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से अजमेर को विभिन्न योजनाओं के तहत बड़ी सौगात देने पर कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष व निवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल का आभार व्यक्त किया है।       मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अजमेर में स्मार्ट सिटी योजना, अमृत योजना एवं नगरीय विकास विभाग के करोड़ो रूपए के कामों का शिलान्यास किया था। इसके साथ ही कई कार्यों का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी के माध्यम से जिले को विकास कार्यों की सौगात दी। यह कार्य अजमेर जिले के विकास और पयर्टन के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। मुख्यमंत्री ने अजमेर में सीवर परियोजना आनासागर जोन अजमेर-सीवर पाईपलाईन एवं हाउस सीवर कनेक्शन के कार्य का शिलान्यास किया। इस पर 95.36 करोड़ की लागत आएगी। इसी प्रकार पुरानी विश्राम स्थली पर लेकफ्रन्ट का विकास व सौन्दर्यीकरण का कार्य 6 करोड़, किंग एडवर्ड मेमोरियल अजमेर के संरक्षण एवं पुनर्विकास का कार्य 4 करोड़, सीवर परियोजना सिटी जोन अजमेर...

वन्य जीव सप्ताह 1 अक्टूबर से, कई प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विजेताओं को किया जाएगा पुरस्कृत

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। वन्यजीव सप्ताह के तहत एक से सात अक्टूबर तक वन विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर आम नागरिकों को वन्यजीव व वन सम्पदा से जोडकर प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। उपवन संरक्षक वन्यजीव ने बताया कि वनमण्डल वन्यजीव एवं मुकन्दरा हिल्स टाईगर रिजर्व के संयुक्त तत्वावधान में वन्यजीव सप्ताह का आयोजन  1 से 7 अक्टूबर 2020 तक किया जाएगा। इस वर्ष वन्यजीव सप्ताह के तहत किये जाने वाले समारोह ऑनलाईन किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर को वन्यजीव सप्ताह का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें वन विभाग के उच्चाधिकारी, वनकर्मी एवं आमजन जुडेंगे। उन्होंने बताया कि सप्ताह के दौरान विद्यालय का आई-कार्ड प्रस्तुत करने पर विद्यार्थियों को कोटा चिडियाघर में निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। 2 से 6 अक्टूबर तक ऑनलाईन माध्यम से वन्यजीवों से जुडे़ हुए विभिन्न विषयों पर वेबीनार आयोजित किये जायेंगे। सभी प्रतियोगिताओं की प्रविष्टियां ई-मेल आईडी ूपसकसपमिूममाावजं2020/हउंपसण्बवउ पर भेजी जा सकती है। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा तथा सर्वेश्रेष्ठ प्रविष्टियों को आकर्षक...

स्वच्छता प्रतियोगिता दिवस में रेल कर्मियों ने दिया स्वच्छता का संदेश

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।  पश्चिमी मध्य रेलवे के कोटा मंडल में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े में मंगलवार को स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस के रूप में मनाया गया। इसके तहत रेल कर्मियों ने सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया और प्रतियोगिता में स्वच्छता को लेकर अपनी समाज समझ को दर्शाया स्वच्छता पखवाड़े में सभी को कोरोना से बचाव के तरीकों की जानकारी भी दी गई। मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा के निर्देशन में एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल के नेतृत्व में कोटा मंडल में 16 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े के दौरान प्रत्येक दिन के लिए खास तरह की  स्वच्छता गतिविधियां निश्चित की गई हैं ।    वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत कोटा मंडल में 29 सितंबर को स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस मनाया गया। इसके अंतर्गत मंडल कार्यालय में कार्मिक विभाग में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा की उपस्थिति में स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। प्रतियोगिता का आयोजन सी पी सोकिया सहायक कार्मिक अधिकारी द्वारा कि...

चंबल नगरी के आज के मुख्य समाचार

एक से सात अक्टूबर तक होगा समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। जिले में 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार किया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक ओम प्रकाश तोषनीवाल ने बताया कि इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम होंगे आयोजित : 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस, 2 अक्टूबर को अनुसूचित जातियों का कल्याण दिवस एवं गांधी जयन्ती, 3 अक्टूबर को अपराधी सुधार दिवस, 4 अक्टूबर को बाल दिवस, 5 अक्टूबर को महिला एवं बालिका कल्याण दिवस, 6 अक्टूबर को जनचेतना दिवस और 7 अक्टूबर को विशेष योग्यजन कल्याण दिवस के तौर पर मनाया जाएगा।   गांधी की 150 वीं जंयती पर होगा कनवास में विकास कार्यों का लोकार्पण  कोटा 29 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर सांगोद विधायक भरत सिंह कुन्दनपुर द्वारा कनवास उपखण्ड में गौरवपथ व विकास कार्यों का लोकार्पण किया जायेगा। उपखण्ड अधिकारी कनवास राजेश डागा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं...

विश्व हृदय दिवस पर आमजन को किया जागरूक

- समुचित आहार व व्यायाम ही हृदय रोग से बचाव - डॉ अरोरा - विश्व ह्रदय दिवस पर कार्यक्रम -  लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज ने किया जागरूक आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा आमजन को जागरूक करते हुए शरीर के अहम हिस्से ह्रदय को स्वस्थ्य रखने के बारे में बताया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम स्वास्थ्य सबके लिए के तहत मंगलवार को  एल आई सी कॉलोनी स्थित अरोरा अस्थमा सेंटर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के अस्थमा रोग विशेषज्ञ डॉ पीयूष अरोरा ने कहा कि  वैश्विक माहवारी कोरोना में ह्रदय सम्बन्धी बीमारियों से बचे रहना प्रमुख है । साथ ही हमारी नियमित दिनचर्या एवम खानपान का ह्रदय पर विशेष प्रभाव पड़ता है । इसलिए समुचित आहार, नियमित व्यायाम ह्रदय के रोगों से बचा सकता है एवं हमे स्वस्थ्य रखेंगे ।  डॉ अरोरा ने ह्रदय रोग एवं उनसे सचेत रहने के लिए भी विस्तार से बताया । अंत मे क्लब सचिव लायन गजेंद्र...

खानपान ट्रॉलियो का निरीक्षण कर जांची आहार की गुणवत्ता

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में चल रहे  स्वच्छता पखवाड़े में सोमवार को स्वच्छ आहार दिवस मनाया गया। इसके तहत खानपान की दुकानों का निरीक्षण कर खाने की गुणवत्ता का परीक्षण किया गया ताकि रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को प्लेटफार्म पर मौजूद स्टॉल पर साफ सुथरा और गुणवत्तापूर्ण खाना मिल सके।  मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा के निर्देशन में एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल के नेतृत्व में कोटा मंडल में 16 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है ।  इस पखवाड़े के दौरान प्रत्येक दिन के लिए खास तरह की  स्वच्छता गतिविधियां निश्चित की गई हैं ।    वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत कोटा मंडल में 28 सितंबर को स्वच्छ आहार दिवस मनाया गया । इसके अंतर्गत मंडल के भरतपुर, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, शामगढ, बूंदी, मांडलगढ़, बाराँ सहित सभी स्टेशनों पर स्थित खानपान ट्रॉलियों, केन्टीन, फ़ूड प्लाज़ा , जनआहार केंद्र, टी स्टाल सहित केटरिंग यूनिट पर साफ़ सफाई सुनिश्चित की गई।   कोटा मंडल क...

राजस्थान रेडियोग्राफर एसोसिएशन ने चिकित्सा शासन सचिव को सौंपा ज्ञापन

                                     आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। राजस्थान रेडियोग्राफर एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने चिकित्सा शासन सचिव वैभव गालरिया को रेडियोग्राफर संवर्ग की विभिन्न समस्याओं को लेकर  ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने रेडियोग्राफर्स  संवर्ग की  सभी समस्याओं के शीघ्र निवारण की मांग की। राजस्थान रेडियोग्राफर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पंकज शांडिल्य ने बताया की आज जयपुर से  दोरे पर आये चिकित्सा शासन सचिव वैभव गैलरिया को  रेडियोग्राफर संबर्ग की समस्याओ का ज्ञापन सोप कर अवगत कराया, इस दोरान मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल, सुप्रिटेंडेंट एन एम सी एच व अन्य पधाधिकारियो की उपस्थिति मै मीटिंग की व कोविड सम्बन्धित समस्याओ पर चर्चा कर मांग पत्र प्रेसित किया. उपस्थित अधिछक रेडियोग्राफर गोपाल कृष्ण शर्मा, एम बी एस प्रभारी भुवन बिहारी शर्मा,   वरिस्ठ सयोजक रामकुमार नागर, ने समस्याओ को बताया इस दोरान...

रोडवेज कर्मियों का 1 दिन का वेतन काटने के विरोध में आंदोलन करेगा बीएमएस

रोडवेज मे कर्मचारियों  के सकल वेतन मे से प्रतिमाह  1दिवस का वेतन काटने के आदेश के विरोध मे भारतीय मजदूर संघ- करेंगे आंदोलन   आवाज टुडे न्यूज़ उदयपुर। रोडवेज मे कर्मचारियों के सकल वेतन मे से कोविड 19 के नाम पर  प्रतिमाह 1 दिवस का वेतन काटने के निगम प्रशासन के आदेश को  परिवहन फैडरेशन (भारतीय मजदूर संघ) ने गलत ठहराया है । और कटोती करने पर निगम प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी है । भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि जिस तरह से पूर्व मे ही  रोडवेजकर्मीयो के सभी परिलाभो  के भुगतान जिसमे ओवर टाइम, मेडिकल पुनःर्भरण भुगतान, कर्मचारियों को एक्सग्रेसिया का भुगतान , टीए डी ए के भुगतान रोडवेज ने पहले से ही बंद कर दिये है ।और रोडवेज कर्मचारियों को वेतन भी महिने के अंतिम सप्ताह मे दिया जा रहा है । ऐसे समय मे कर्मचारियों के वेतन कटोती करना गलत है इसका भारतीय मजदूर संघ विरोध करता है । माननीय् मुख्य मंत्री महोदय द्वारा  करोना योद्धाओ के वेतन नही काटने के लिए निर्देश दिये है चिकित्सा, पुलिस के साथ रोडवेजकर्मीयो ने भी लोक डाउन ...

रेल कर्मियों ने किया अनोखा काम ताकि यात्रियों को मिले स्वच्छ नीर

स्वच्छता पखवाड़े में मनाया स्वच्छ नीर दिवस आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में मनाए जा रहे हैं स्वच्छता पखवाड़े में रविवार का दिन स्वच्छ नीर दिवस के रूप में मनाया गया। इसके तहत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए पेयजल के स्थान की विशेष साफ सफाई की ताकि यात्रियों को पीने के लिए स्वच्छ पानी मिल सके। रेलवे में 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।  स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए रेलवे में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम जारी है। इसी कड़ी में मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा के निर्देशन में एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल के नेतृत्व में कोटा मंडल में भी 16 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है ।  इस पखवाड़े के दौरान प्रत्येक दिन के लिए खास तरह की  स्वच्छता गतिविधियां संचालित की जा रही हैं ।  27 सितंबर को स्वच्छ नीर दिवस मनाया गया । इसके अंतर्गत मंडल के भरतपुर, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, शामगढ, बूंदी, मांडलगढ़, बारां सहित सभी स्टेशनों के प्लेटफार्म पर स्थित पीने के पानी के नलों और उस...

चंबल नदी की साफ सफाई कर मनाएंगे गांधी जयंती

- चम्बल बचाओ वृक्ष लगाओ अभियान आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। चंबल नगरी कोटा में पूरी दुनिया मे स्वच्छता का संदेश देने वाले महात्मा गांधी बाबू की जयंती 2 अक्टूबर को चम्बल नदी की साफ सफाई करके मनाई जाएगी।  कार्यक्रम की शुरुआत बापू के अस्थि कलश पर पुष्पांजलि देकर की जाएगी। कार्यक्रम में कोटा के गणमान्य नागरिक, खास तौर पर चम्बल तट पर बसे रामपुरा, नयापुरा,लाडपुरा,बजाज खाना, खाई रोड के गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। चंबल बचाओ वृक्ष लगाओ अभियान के संयोजक कुंदन चीता और डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम 2 अक्टूबर गांधी जयंती को प्रातः 8,30 बजे छोटी समाध के नीचे रामपुरा में चम्बल तट पर आयोजित किया जाएगा।

अजमेर देहात भाजपा के 31 मंडल प्रभारी किए नियुक्त

- पार्टी के कार्य को मजबूती मिलेगी- भूतड़ा  आवाज टुडे न्यूज़ ब्यावर/अजमेर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया के निर्देशानुसार अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने अजमेर देहात में पार्टी संबंधित कार्यो को मजबूती देने के लिए देहात के 31 मंडलो के मण्डल प्रभारी की नियुक्ति करते हुऐ आशा व्यक्त की इस से संगठन के कार्य को गति और मजबूती मिलेगी।  भूतड़ा के अनुसार ब्यावर विधानसभा के आशापुरा मण्डल की सरिता गेना,महाराणा प्रताप मण्डलकी वंदना नोगिया,नीलकंठ महादेव मण्डल में तिलक सिंह रावत,सम्राट पृथ्वी राज मण्डल में भेरुभाई गुजर,जवाजा में ओमप्रकाश पराशर,भालिया मण्डल में राजेंद्र महावर प्रभारी होंगे।  मसुदा विधानसभा के भिनाय मण्डल में तुलसी बोथरा,नागोला में राधेश्याम पोरवाल,खरवा में शिवराज चोधरी,रामगढ़ मे प्रेमराज जाट,मसुदा में होनारसिंह राठोड़,विजयनगर में पुखराज पहाड़िया प्रभारी होंगे।  नसीराबाद विधासभा के पीसांगन मण्डल में शक्तिसिंह रावत,मांगलियावास में मोहनसिंह रावत,भावनीखेड़ा में मिठूलाल रांका, नसीराबाद में नारायणसिंह गोड़ियावस,नसीराबाद ग्रामीण में राजेंद्र विनाइकिया...

स्वच्छ नाला दिवस मना कर किया कचरे से अटी नालियों को स्वच्छ

- रेलवे में 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है स्वच्छता पखवाड़ा आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। कोटा रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़े में शनिवार को स्वच्छ नाला दिवस के रूप में मनाया गया इसके तहत कचरे और गंदगी से अटी पड़ी नालियों को स्वच्छ किया गया और सभी को स्वच्छता का संदेश दिया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जन्म वर्ष के अवसर पर संपूर्ण भारतीय रेलवे में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल के नेतृत्व में कोटा मंडल में भी 16 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है ।  इस पखवाड़े के दौरान प्रत्येक दिन के लिए खास तरह की  स्वच्छता गतिविधी संचालित की जा रही है, जिसकी सराहना भी यात्रियों द्वारा की जा रही है ।     26 सितंबर को स्वच्छ नाला (ड्रेन) दिवस मनाया गया। इसके अंतर्गत मंडल के भरतपुर, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, शामगढ, बूंदी, मांडलगढ़, बारा सहित सभी स्टेशनों पर स्टेशन व कॉलोनियों के नालों की सघन सफाई कराई गई। इसी कड़ी में कोटा मंडल के मुख्य स्टेशन पर स्टेशन ...

रेलवे के विद्युत खंभे से तार चोरी करने वाली गैंग की धरपकड़

- ओ एच ई तारों की चोरी करने वाली गैंग की गिरफ्तारी आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। रेलवे की विद्युत लाइनो से तार चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश कर रेलवे सुरक्षा बल ने पांच आरोपियों और चोरी का माल खरीदने वाले दो आरोपियों को धर दबोचा। आरपीएफ की टीम ने आरोपियों से चोरी हुआ करीब 35 मीटर ओ एच ई तार भी बरामद कर लिया है। रेलवे सुरक्षा बल के अनुसार इस समय मांडलगढ़ से बस्सी  बेरी साल के बीच रेलवे  विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है। 14 और 15 सितंबर की रात्रि समय बस्सी वेरी साल स्टेशन याड से कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा ओ एच ई  की वायर करीब 35 मीटर रेलवे के विद्युत खंभे से चोरी कर लिया गया था घटना की सूचना मिलने पर निरीक्षक कोटा पोस्ट मनीष कुमार ने घटनास्थल का मौका  मायना किया एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा कोटा विजय प्रकाश पंडित एवं सहायक सुरक्षा कोटा अशोक त्यागी के निर्देशानुसार इस मामले को हल करने के टीम बनाकर कार्यवाही शुरू की।  इस टीम में उप निरीक्षक महेंद्र कुमार शर्मा को जांच अधिकारी बनाया गया तथा इनकी सहायता के लिए उप निरीक्षक अशोक यादव तथा कॉन्स्टेबल ताराचंद एवं मुकेश मीणा को लगाया गया।...

कांग्रेसियों ने की वैशाली नगर में इंदिरा रसोई शुरू करने की मांग

आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर । अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल महेश ओझा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र गोयल डॉ संजय पुरोहित एवं राव तुषार सिंह यादव ने जिला कलेक्टर  प्रकाश राजपुरोहित से भेंटकर वैशाली नगर क्षेत्र में इन्दिरा रसोई शुरू करने की मांग की है।   कांग्रेसियों के शिष्टमंडल ने जिला कलेक्टर को बताया कि अजमेर की सबसे बड़ी मजदूर हाट वैशाली नगर में लगती है और वैशाली नगर के 3 किलोमीटर के परिधि में कोई इंदिरा रसोई नहीं है ।  उन्होंने बताया कि वैशाली नगर क्षेत्र में बड़ी संख्या में निर्धन असहाय एवं दिहाड़ी मजदूर रहते हैं तथा वैशाली नगर क्षेत्र मैं राजीव कॉलोनी इंदिरा कॉलोनी आतेंड बस्ती चोरसियावास रोड रातीडांग माकड़वाली रोड आदि क्षेत्र के निर्धन असहाय एवं दिहाड़ी मजदूर इंदिरा रसोई से लाभान्वित होने से वंचित हैं।  कांग्रेसियों के शिष्टमंडल को जिला कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि  वैशाली नगर क्षेत्र में शीघ्र इंदिरा रसोई शुरू की जाएगी।

रेलगाड़ियों और प्लेटफार्म के शौचालय की करी विशेष सफाई

- प्लेटफार्म स्थित टाॅयलेट, चलती रेलगाड़ियों के शौचालयों की साफ-सफाई पर रहा जोर - कोटा मण्डल में जारी है स्वच्छता पखवाड़ा आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।  स्वच्छता की परिकल्पना को साकार करने के लिए सम्पूर्ण भारतीय  रेलवे में 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है । कोटा मण्डल रेल प्रषासन भी मण्डल रेल प्रबन्धक पंकज शर्मा के मार्गदर्षन में तथा वरिष्ठ  मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री अजय कुमार पाल के नेतृत्व में इस अभियान में प्रतिदिन  अलग-अलग गतिविधियांे द्वारा अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है । कोटा मण्डल में  चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत 25 सितम्बर के दिन मण्डल के  विभिन्न रेलवे स्टेषनों के प्लेटफार्म, रिटायरिंग रूम, प्रतीक्षालयों के शौचालयों  सहित पे एण्ड यूज टाॅयलेट की साफ-सफाई के लिए विषेष अभियान चलाया गया ।  रेलकर्मियों ने भी स्वास्थ्य निरीक्षकों, सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर  अपने-अपने कार्यालयों के टाॅयलेट की परम्परागत तरीके जैसे झाड़ू, पोछा के अलावा  फिनाईल एवं प्रेषर जेट मषीनों के जरिए साफ-सफाई अभियान में भाग लेकर प...

हाडोती की जीवनदायिनी चंबल नदी को किया साफ

- रियासित कालीन चम्बल पुलिया नयापुरा में चलाया साफ सफाई अभियान आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। चम्बल बचाओ वृक्ष लगाओ अभियान के संयोजक कुन्दन चीता ने बताया की चम्बल नदी की सफाई को लेकर चल रहे जनजागृति अभियान में रियासित कालीन चम्बल पुलिया नयापुरा में शुक्रवार को साफ सफाई की गई। नदी में पड़ी गंदगी के ढेर,कचरा,कांच,पूजा,सामग्री,प्लास्टिक, पत्थर,झाड़ियों ,पुराने कपड़े हटाकर हाडौती की जीवनदायिनी चम्बल माता की सफाई की गई। आमजन में जागृति लाने को लेकर यह अभियान निरन्तर चलता रहेगा। कार्यक्रम में चम्बल सेना,जयहिंद क्रांतिसेना, खाई रोड के कार्यकर्ता,किसान प्रतिनिधि,सामाजिक कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में संकल्प लिया की चम्बल माता को प्रदूषित नही होने देंगे ,आज का सफाई अभियान डॉ सुधीर गुप्ता,सरपंच प्रीति झाला की अगुवाई में संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्यरूप से डॉक्टर सुधीर गुप्ता, कुंदन चीता, भवानी शंकर मीणा ,सरपंच प्रीति झाला, चंबल सेना के गोपाल शर्मा भावना शर्मा, नरेश शर्मा ,बीटा स्वामी, प्रमोद चतुर्वेदी, सुमन मठसिंगला, भानु सेन ,गणेशराम सैनी, सुरेंद्र जैन ,देव प्रकाश मीणा, चेतन मेवाड़ा ,अजयभान सिंह, जॉनी वर्मा ...

रेलवे के निजीकरण और निगमीकरण के खिलाफ रेल कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। पूना पैक्ट दिवस पर रेलवे के निजीकरण और निगमीकरण के खिलाफ ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार को कोटा स्थित माल डिब्बा मरम्मत कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक को ज्ञापन दिया गया और कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया। मुख्य कारखाना प्रबंधक को प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के नाम दिए गए आठ सूत्रीय ज्ञापन में रेल कर्मियों ने रेलवे का निजी करण और नगरीकरण का पुरजोर विरोध किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन सिंह और सचिव विशंभर सिंह ने बताया कि ऑल इंडिया एससी. एसटी रेलवे एम्प्लॉईज एसोसिएशन कोटा कारखाने के तत्वाधान में केंद्रीय कार्यकारिणी के आव्हान पर भारतीय रेल में हो रहे निजीकरण व निगमीकरण के खिलाफ में गुरुवार को अखिल भारतीय विरोध प्रदर्शन का आव्हान किया था ,लेकिन  राजस्थान सरकार द्वारा कोविड-19 के ज्यादा प्रभाव बढ़ने के कारण कोटा जिले में धारा 144 लगी हुई है। इस कारण से भारी विरोध प्रदर्शन को निरस्त करते हुऐ केवल कारखाने के पांच पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री के नाम का ज्ञापन मुख्य कारखाना प्रबंधक कोटा को दिया ...

राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 सितंबर

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। केन्द्रीय प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत प्रथम व द्वितीय आवंटन के पश्चात् रिक्त रही राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, कोटा की सीटों पर संस्थान स्तर पर ऑफलाइन सीधे प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य आरके शर्मा ने बताया कि आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 28 सितम्बर, 2020 को अपराह्रन 4 बजे तक है। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, कोटा में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए कुल 87 सीटे रिक्त हैं। इनमें प्लास्टिक-17, सिविल-02, कम्प्यूटर साइन्स-22, मेकेनिकल-01, विद्युत-01, इलेक्ट्रोनिक्स-31, कैमिकल-01, इन्स्ट्रमेन्टेशन-12 और द्वितीय वर्ष पार्श्व में प्रवेश के लिए कुल 26 सीटें रिक्त हैं। इनमें प्लास्टिक-08, कम्प्यूटर साईन्स-05, मेकेनिकल-02, इलेक्ट्रोनिक्स-09, इन्स्ट्रूमेन्टेश-02 शामिल हैं। केटेगरीवार विस्तृत जानकारी के लिए इस संस्था की वेबसाईट www.gpck.rajasthan.gov.in     देखी जा सकती है।   उन्होंने बताया कि जो इच्छुक अभ्यर्थी राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, कोटा में 28 सितम्बर, 2020 को अपराह्रन 4 बजे त...

कार्यालयों में अब मास्क के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चलाया जा रहे जागरूकता अभियान की श्रृंखला में जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने राज्य सरकार की निर्देशों की पालना में सभी विभागों के अधिकारियों को कार्यालयों में मास्क की अनिवार्यता के अनुसार बिना मास्क के किसी भी नागरिक को प्रवेश नहीं देने के निर्देश दिए है। जिला कलक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, आम नागरिक इसके प्रति गंभीरता बरततें हुए सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पालना करें। इसके लिए जागरूकता अभियान के तृतीय चरण में मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं इस थीम को लिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी कार्यालयाध्यक्षों को मास्क की पालना अनिवार्य करते हुए बिना मास्क के कार्मिक अथवा आम नागरिक के पाये जाने पर समझाईश करने के साथ-साथ जुर्माने की कार्यवाही भी करेंगे। उन्होंने बताया कि जनसम्पर्क विभाग द्वारा शुरू किए गए इस अभियान की थीम को साकार करने के लिए गुरूवार से सभी कार्यालयों के मुख्य द्वार पर मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं के फ्लैक्स लगवा दिए गए है। उन्होंने बताया कि फ्लैक्स, होर्डिग्स, पोस्टर के साथ-साथ मास्क की अनिवार्यता के लिए बा...

राष्ट्रीय पोषक अभियान की उपयोगिता के साथ बताएं कोरोना से बचने के तरीके

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो कोटा की ओर से गुरुवार को कोटा जिले के लाडपुरा ब्लॉक स्थित ग्राम मवासा और प्रहलादपुरा में राष्ट्रीय पोषण अभियान एवं कोरोना की रोकथाम को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिनमें जहां एक और ग्रामीणों को राष्ट्रीय पोषण अभियान की उपयोगिता बताई गई और अभियान में बताई गई बातों को अपने परिवार में लागू करने की सीख दी गई वहीं दूसरी ओर कोरोना की रोकथाम के लिए ग्रामीणों को चित्रों के माध्यम से जानकारी देकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम के तहत दोनों गांव में चित्र व पोस्टर प्रदर्शनी और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिनमें ग्रामीणों को चित्र और पोस्टर के माध्यम से राष्ट्रीय पोषण अभियान की उपयोगिता बताई गई, साथ ही चित्र और पोस्टर के माध्यम से ही ग्रामीण लोगों को कोरोना से बचाओ के तरीके बताए गए। दोनों गांव के कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया।

मल्टीपल काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष दवे की पुण्यतिथि पर होंगे अनेक सेवा कार्य

आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। लॉयनेस क्लब की मल्टीपल कौंसिल की पूर्व अध्यक्ष लायन ललिता दवे की तृतिया पुण्य तिथि के अवसर पर रविवार को शहर के विभिन्न लायंस क्लब्स द्वारा अनेक सेवा कार्य किये जायेंगे । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि श्रीमती दवे लायंस के प्रति हमेशा समर्पित रही । पीड़ित मानव के सेवा के लिए हर वक्त तैयार रहती थी । बालिका शिक्षा के लिए किए गए उनके कार्यो को आज भी याद किया जाता है । जिसको लेकर मल्टीपल तक उनकी सेवा की मूरत की छवि बनी रही । कार्यक्रम संयोजक पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे ने बताया कि उनकी पुण्यतिथि पर लोहागल रोड स्थित अपनाघर में रहवासियो को भोजन, कांजी हाउस में गायो को चारा, बालिका शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति, उद्यान में  बैठने के लिए बेंचे लगाना, पुष्कर में पौधरोपण जैसे सेवा कार्य विभिन्न क्लब्स द्वारा उनकी स्मृति में किये जायेंगे ।

राजेश सैनी को मिली प्रदेश सचिव की अहम जिम्मेदारी

आवाज़ टुडे न्यूज़ अजमेर। राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह टॉक ने प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार कर किशनगढ़ निवासी युवा नेता राजेश सैनी को अहम जिम्मेदारी दी है। प्रदेश अध्यक्ष टाक ने किशनगढ़ निवासी राजेश सैनी को संगठन का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। सैनी की नियुक्ति समाज के युवाओं को  एकजुट करने में उनकी भूमिका को देखते हुए दी गई है। वही राजेश सैनी के संगठन में राजस्थान प्रदेश सचिव नियुक्त होने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सैनी को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

किसान चौपाल में दिलावर ने दूर की कृषि विधेयक संबंधी भ्रांतियां

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने दो विधेयकों के माध्यम से कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त किया। इस विधेयकों को लेकर निर्मित किए जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए  भाजपा के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने किसानों की बैठक गणेश नगर मंडल में रखी और किसानों को इन विधइयकों के लाभ के बारे में बताया।  दिलावर ने किसानों को दोनों विधेयकों के बारे में अच्छे से समझा। किसानों ने भी अपना समर्थन व्यक्त किया। भाजपा आईटी सेल गणेश नगर मंडल कुलदीप सिंह ने बताया कि बैठक में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और अपनी भ्रांतियों को दूर किया।

कोविड-19 की रोकथाम के लिए पोस्टर से किया जागृत

- राष्ट्रीय पोषण मिषन पर कार्यक्रम आयोजित कोविड-19 की रोकथाम के लिए पोस्टर माध्यम से दी जानकारी।  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। केन्द्र सरकार के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, कोटा  द्वारा मारवाडा की चैकी तथा ताथेड द्वितीय माइनर कैनाल पर ग्रामीण महिलाओं के मध्य पोषण एवं कोरोना की रोकथाम पर संगोष्ठी आयोजित कर कुपोषण को मिटाने का संदेष दिया। कार्यक्रम प्रभारी प्रेम सिंह ने बताया कि आधुनिक समय में कई महिलाए विज्ञापनों के आधार पर अपना खान-पान तय करती है पोषण तत्व के नाम पर खरीदे जाने वाले बाजारू उत्पाद काफी महंगे  होते है। इसलिए परिवार के मुखिया को चाहिए कि वो अपने परिवारजनों को कुपोषण से बचाने के लिए  ज्यादा से ज्यादा मात्रा में घरेलू उत्पादो  के उपयोग  पर जोर दे, क्योकि वो बाजार में मिलने वाले उत्पादों की अपेक्षा अधिक सस्ते और अच्छी गुणवत्ता  वाले  होते है अतः ऐसे उत्पादों का उपयोग करे। ग्रामीण महिलाओं को स्तनपान के महत्व के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम का मुख्य उददेष्य छोटे बच्चों, महिलाओं और किषोरियों को कुपोषण व एनीमिया से बचाना तथा वर्ष 2022 तक भारत ...

स्मार्ट सिटी मिशन के अभियंताओं की कार्यशैली पर उखड़े देवनानी

 - योजना के कामों की गिनाई खामियां, कार्यों में ढ़िलाई बरतने का आरोप - फाॅयसागर झील के विकास व फाॅयसागर रोड के निर्माण का रखा प्रस्ताव - नये खेल मैदान, सब्जी मार्केट, पार्किंग स्थल, पाईप लाईन, सीवरेज व ड्रेनेज सिस्टम के भी रखे प्रस्ताव आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को आयोजित स्मार्ट सिटी मिशन की सिटी लेवल एडवायजरी फोरम की बैठक में मिशन के अभियंताओं की कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने अजमेर शहर का चयन स्मार्ट सिटी योजना में करके एक महत्वपूर्ण सौगात दी परन्तु योजना में कार्यरत अधिकारियों व अभियंताओं की कार्यशैली व ढ़िले रवैये के कारण आशानुरूप विकास नहीं हो पाया है। देवनानी ने बैठक में स्मार्ट सिटी मिशन के अभियंताओं से यह पूछा कि गत सरकार के समय जिस ब्रह्मपुरी नाले को कवर करके पुनर्निर्माण के कार्य को तकनीकी रूप से उचित मानते हुए कार्यादेश जारी कर शिलान्यास तक करवा दिया गया था उस कार्य में सरकार बदलने के साथ ही तकनीकी कमियां कैसे सामने आ गई ? उन्होंने स्मार्ट सिटी योजना में कराये जा रहे कामों की कमियां गिनाते हुए कह...

स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया की सफाई पर दिया जोर, यात्रियों को किया जागरूक

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। पश्चिमी मध्य रेलवे के कोटा मंडल में चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े में मंगलवार को मंडल के रेलवे स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया में साफ सफाई पर विशेष जोड़ दिया गया। परिचालन और वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अभियान के अंतर्गत साफ सफाई के अतिरिक्त यात्रियों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने सैनिटाइजर का उपयोग कर दें सहित अन्य जानकारियां दी गई।  कोटा मंडल के भरतपुर गंगापुर सिटी बयाना हिंडौन सिटी सवाई माधोपुर शामगढ़ रामगंज मंडी झालावाड़ और बूंदी के रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विशेष साफ-सफाई की गई और सभी को स्वच्छता के बारे में बताया गया।  मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय पाल के नेतृत्व में कोटा जंक्शन पर स्टेशन निदेशक एमएम शर्मा ने वाणिज्य पर्यवेक्षकों और परिचालन पर्यवेक्षकों के साथ सर्कुलेटिंग एरिया और पार्किंग क्षेत्र में साफ सफाई कर यात्रियों को स्वच्छता का संदेश दिया।

वरिष्ठ नागरिकों की नालसा स्कीम पर वेबीनार आयोजित

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मंगलवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवा योजना 2016 विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महेन्द्र कुमार अग्रवाल ने वेबिनार में बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के भरण पोषण एवं कल्याण के लिए संवैधानिक उद्देश्यों की प्राप्ति के लिये माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 पारित किया गया है। अधिनियम के तहत् 60 वर्ष या उससे अधिक आयु प्राप्त करने वाले वरिष्ठ नागरिक कहलाते हैं। इस अधिनियम के तहत माता-पिता, वरिष्ठ नागरिक जो स्वयं के अर्जन से या उसकी सम्पत्ति में से स्वयं का भरण पोषण करने में असमर्थ हैं और उनकी संतान या नातेदार भरण पोषण करने से उपेक्षा या इन्कार करते हैं तो माता-पिता या वरिष्ठ नागरिक अपनी संतानों अथवा नातेदार के विरूद्ध भरण पोषण दिलाने के लिए भरण पोषण अधिकरण में आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि माता-पिता या वरिष्ठ नागरिक जहाँ पर निवास करते हैं या उन्होंने जहाँ अन्तिम बार निवास किया है, या उनकी संतान या नाते...

80 पटवारी भू अभिलेख निरीक्षक पद पर पदोन्नत

आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। राजस्व मंडल अजमेर की ओर से मंगलवार को आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में 80 पटवारियों को भू अभिलेख निरीक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है। राजस्व मंडल की निबंधक श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि पदोन्नत किए गए कर्मचारियों में 68 गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा 12 अनुसूचित क्षेत्र से हैं। यह पदोन्नतियां वर्ष 2019-20 एवं पूर्ववर्ती वर्षों के बंद लिफाफो एवं डेफर्ड प्रकरणों की रिक्तियों के विरूद्ध की गई हैं।

पीएम मोदी ने धरातल पर उतारा जय जवान जय किसान वह जय विज्ञान का उद्घोष - भूतड़ा

जय जवान,जय किसान व जय विज्ञान के उध्बोधन को मोदी सरकार ने धरातल पर उतारा -भूतड़ा     कांग्रेस ने एमएसपी को 55 सालों में के राज में ना के बराबर बढ़ाया- भूतड़ा   6 रबी की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि करना किसानों के हित मे है - भूतड़ा  आवाज टुडे न्यूज़ ब्यावर/अजमेर। अजमेर देहात भाजपा के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि  नारे को जमीन पर उताकर किसान को खुशहाल एवं समृद्ध बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है मोदी सरकार ने रबी की 6 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि करना किसानों के हित कारगर कदम है, गेहूँ का समर्थन मूल्य 50 रूपए बढ़ाकर 1975 रूपए, जौ का 75 रू बढ़ाकर 1600 रू, चने का 225 रू बढ़ाकर 5100 रू, मसूर का 300 रू बढ़ाकर 5100 रू, सरसों का 225 रू बढ़ाकर 4650 रू, कुसुम का 112 रू बढ़ाकर 5327 रू/ क्विण्टल कर दिया है उसके बावजूद कांग्रेस व विपक्षी पार्टियां किसानों को गुमराह करने का काम कर रही है।  भूतड़ा के बताया कि कांग्रेस ने एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) को 55 सालों के राज में ना के बराबर बढ़ाया, लेकिन प्रध...

कांग्रेसियों ने की कृषि अध्यादेश की कड़ी निंदा

आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल अशोक बिंदल महेश चौहान सचिव सागर मीणा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र गोयल डॉ सुरेश गर्ल ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र  संबंधित अध्यादेश की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे अन्नदाता के हितों पर कुठाराघात बताया है ।  कांग्रेसी नेताओं ने प्रेस वक्तव्य  जारी कर बताया कि भारतीय जनता पार्टी की  केंद्र सरकार द्वारा कृषि उपज वाणिज्य एवं व्यापार संवर्धन एवं सुविधा अध्यादेश, मूल आश्वासन एवं  कृषि सेवा समझौता अध्यादेश एवं आवश्यक वस्तु संशोधन अध्यादेश के माध्यम से पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए लाया गया है।   उन्होंने बताया कि कृषि उपज वाणिज्य एवं व्यापार संवर्धन एवं सुविधा अध्यादेश के माध्यम से केंद्र सरकार वन नेशन वन मार्केट की अवधारणा में किसानों की उपज को किसी भी व्यापारिक प्लेटफार्म पर बेचने की इजाजत देने वाला बताया गया है जबकि इस अध्यादेश के माध्यम से मंडी व्यवस्था खत्म होगी और व्यापारियों की मनमानी बढ़ेगी।   उन्होंने बताया कि ...

इंटरसिटी एक्सप्रेस का होगा सुवासरा और गरोठ में ठहराव

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 02415/02416 इंदौर -नईदिल्ली- इंदौर स्पेशल रेलगाड़ी का ठहराव तत्काल प्रभाव से कोटा मंडल के सुवासरा तथा गरोठ स्टेशन पर कर दिया है। यह ठहराव दिए जाने से अब इस क्षेत्र के तथा आसपास के नागरिकों को उज्जैन, इंदौर तथा कोटा नई दिल्ली की तरफ आने-जाने के लिए सीधी रेल सेवा मिलनी शुरू हो गई है ।  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि  गाड़ी संख्या 02415 इंदौर - नई दिल्ली जो 22 सितंबर को इंदौर से प्रारंभ होगी वह सुवासरा स्टेशन पर रात्री में  08.29 बजे आकर 08.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा गरोठ स्टेशन पर रात्री में ही 08.54 बजे आकर 08.55 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी ।     इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02416 नई दिल्ली इंदौर जो 21 सितंबर को नई दिल्ली से प्रारंभ होगी वह गरोठ स्टेशन पर प्रात: 06.28 बजे आकर 06.29 बजे प्रस्थान करेगी तथा सुवासरा स्टेशन पर प्रात: 06.54 बजे आकर 06.55 बजे प्रस्थान करेगी ।   

सीनियर डीसीएम वेबीनार से लिया स्वच्छता पखवाड़े की तैयारियों का जायजा

स्वच्छता पखवाड़े के उपलक्ष्य में सीनियर डीसीएम ने वेबिनार के माध्यम से खंड नियंत्रकों से स्वच्छता से संबंधित जानकारी साझा कर उनकी तैयारियों का जायजा लिया।  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा के निर्देश पर समस्त कोटा मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। कोटा मंडल में 16 सितंबर से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा जारी रहेगा।  इसके अंतर्गत रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, रेलवे ट्रैक, पैदल उपरी पुल, रेलवे कार्यस्थलों,  प्लेटफार्म, रेलगाड़ियों के अलावा  रेलवे कालोनियों में साफ सफाई बनाए रखने और गंदगी नहीं फैलाने के उद्देश्य से  रेलवे स्टाफ तथा रेल यात्रियों के बीच जागरुकता कार्यक्रम चलाएं जा रहे हैं । आज का दिन स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत स्वच्छ ट्रैक को समर्पित था। इस अवसर पर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्टेशन अधीक्षकों ने अभियान चलाकर रेलवे ट्रैक की सघन सफाई कराई। इसी कड़ी में कोटा जंक्शन पर स्टेशन निदेशक के नेतृत्व में ट्रैक की सफाई को अंजाम दिया गया। आज ही वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने रेलवे फ्रंट लाईन स्टाफ को वेबिनार के माध्य...

कोटा नागदा स्पेशल ट्रेन बुधवार से चलेगी प्रतिदिन

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। कोटा-नगदा के बीच बुधवार से चलेगी स्पेशल ट्रेन सुबह 7.30 बजे कोटा से रवाना होकर 7.47 पर डकनिया तलाब, 8.18 पर दरा, 8.35 पर मोड़क, 8.47 पर रामगंजमंडी, 9.08 पर भवानी मंडी, 9.33 पर शामगढ़, 9.48 पर सुवासरा, 10.08 पर चौमहला, 10.33 विक्रमगढ़ आलोट, 10.58 पर महिदपुर, 11.35 पर नागदा पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी दोपहर 3 बजे नागदा से चलकर, 3.13 पर महिदपुर, 3.33 पर विक्रमगढ़ आलोट, 3.53 पर चौमहला, 4.08 पर सुवासरा, 4.23 पर शामगढ़, 4.48 पर भवानीमंडी, 5.08 पर रामगंजमंडी, 5.22 पर मोड़क, 5.43 पर दरा, 6.28 पर डकनिया तथा शाम 7 बजे कोटा पहुंचेगी। इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की यात्रियों के लिए सूचना ट्रेन के ठहराव को लेकर रेलवे बोर्ड ने लिया निर्णय, अब सुवासरा तथा गरोठ में भी होगा 1-1 मिनट का ठहराव, इंदौर से नई दिल्ली के बीच संचालित होती है स्पेशल रेलगाड़ी। रिपोर्ट राहुल सिंह

निशुल्क जांच शिविर में लाभान्वित हुए 110 व्यक्ति

आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा आमजन के स्वास्थ्य के लिए निःशुल्क जांच शिविर वैशालीनगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान में लगाया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक  करने के उद्देश्य से प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी के दिशा निर्देशानुसार स्वास्थ्य सबके लिए  कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि शिविर में उक्त रक्तचाप, मधुमेह एवम ऑक्सीजन लेवल जांच निशुल्क की गई । जिसमे 110 लोगो ने लाभ उठाया ।  कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी ने बताया कि श्रद्धा हेल्थ केअर के सहयोग से शिविर लगाया गया । शिविर में जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पूर्णतया पालन किया गया । शिविर में सेंटर इंचार्ज आशीष सारस्वत एवम उनकी टीम लेब तकनीशियन भानुप्रिया शर्मा व लक्ष्मी रावत ने सेवाएं प्रदान की ।  अंत मे उद्यान विकास समिति के अध्यक्ष  डॉ के के शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर। राजेश जैन, नीरज राठी, सतीश विजयवर्गीय, सुरेश जैन, दीप...

दिवंगत मीणा को अर्पित किए श्रद्धा सुमन

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। राष्ट्रीय मीणा महासभा के तत्वाधान में शनिवार को पुलिस लाइन स्थित महासभा के कार्यालय में पुलिस के पूर्व व्रत निरीक्षक पूरणमल मीणा की पुण्यतिथि के अवसर पर उनको श्रद्धांजलि प्रदान की गई एवं 2 मिनट का मौन धारण करके दिवंगत आत्मा की मुक्ति की प्रार्थना की गई इस अवसर पर राष्ट्रीय मीणा महासभा के अध्यक्ष करतम मीणा ने एवं एडवोकेट अरविंद मीणा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की कि पूरणमल मीणा जोकि नागौर में ड्यूटी पर कार्यरत थे एवं नाकाबंदी के दौरान उनकी हत्या कर दी गई शहीद हो गए उनके हत्यारों को आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया मीणा महासभा ने इस पर रोष प्रकट किया और मांग की कि शीघ्र से शीघ्र पूरणमल मीणा के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए अन्यथा मीणा महासभा आंदोलन करेगी इस अवसर पर पूरणमल मीणा एवं देश के शहीदों के लिए नारे लगाकर देश के शहीद अमर रहे पूरणमल मीणा अमर रहे जब तक सूरज चांद रहेगा पूरणमल मीणा का नाम रहेगा भारत माता की जय देश के शहीद अमर रहे आदि नारे लगाकर शहीदों को नमन किया गया 2 मिनट का मौन धारण करके दिवंगत आत्मा की प्रार्थना की गई और शांति पाठ के साथ कार्यक...

नाव दुर्घटना के मृतकों के परिजनों से मिले धारीवाल, दिए सहायता राशि के चेक

आवाज टुडे न्यूज़@कोटा कोटा जिले के इटावा क्षेत्र के गोठड़ा गांव में चंबल नदी में नाव पलटने की दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों से शुक्रवार को यूडीएच मंत्री शांतिलाल धारीवाल और कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने मुलाकात की और परिवारों को ढांढस बंधाया और परिजनों को एक-एक के जैक चेक राज्य सरकार की ओर से दिए। ग्राम तलाव में शंकर लाल राठौङ के मकान पर दिन के दोपहर दो बजे पहुंच कर गोठङा गाव मे नदी के नाव दुर्घटना में मरने वाले दिनेश कुमार राठोर के पिता ओर पत्नी रेखा के परीवार को राजस्थान सरकार के यूडीएच मन्त्री शान्ती धारीवाल व साथ मे करषी मन्त्री लाल कटारिया, पूर्व विधायक सीएल प्रेमी कोटा कांग्रेश के अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, देहात ज़िला अध्यक्ष सरोज मीणा ने पहूच कर ढाढ़स बनधवाइ ओर रेखा राठोर को एक एक लाख़ के दो चेक दिये तथा पांच रूपये का चेक ओर बाद में देने का अशवाशन दिया तथा तलाव गाव के एक ओर मरतक धाकङ परिवार को एक लाख रुपये की राशि का चेक रामकल्याण जी दिय़ा इस अवसर पर जीला कलेक्टर उज्वल राठोर भी मौजूद रहे तथा इस अवसर पर सत्यनारायण साहू अध्यक्ष बस मालिक संघ कोटा संभाग व प्रदेश महासचिव कांग्रेस...

भामाशाह कार्ड से निजी अस्पताल नहीं करते निशुल्क इलाज!

निजी अस्पतालों द्वारा गरीब जनता का भामाशाह कार्ड से निशुल्क इलाज नही करने के विरोध में कलेक्टर के नाम मजदूर एकता मंच ने दिया ज्ञापन। आवाज टुडे न्यूज़@कोटा। निजी अस्पतालों द्वारा गंभीर बीमारियों से पीड़ित गरीब भामाशाह कार्डधारियों का निशुल्क इलाज नही करने के विरोध में मजदूर एकता मंच के  प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम से मुलाकात कर जिला कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन। मजदुर एकता मंच के प्रतिनिधि मंडल ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को बताया कि सरकार द्वारा स्पष्ट रूप से आदेशित करने के बाद भी निजी अस्पताल मनमानी कर रहे है और गंभीर बीमारियों में भी गरीब लोगो भामाशाह कार्ड योजना के तहत निःशुल्क इलाज नही कर रहे है जिस काम गरीब बीमार मरीजो को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है और इलाज के अभाव में मौत से जूझ रहे है। प्रतिनिधि मंडल ने मांग की क़ि ऐसे निजी अस्पतालों को आदेशित किया जाए कि वो भामाशाह कार्ड धारियों को निशुल्क इलाज दे अन्यथा इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि सीएमएचओ से बात कर उचित कार्यवाही की जाएगी  प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से मजदूर एकता मंच के संयोजक बीट...

कोरोना महामारी दूर करने के लिए किया यज्ञ

आवाज टुडे न्यूज़@अजमेर। पुरानी मंडी स्थित रामद्वारा में अधिकमास के प्रांरभ होने व विश्व में फैली कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए यज्ञ किया गया। संत उत्तमराम शास्त्री ने बताया कि इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है लाखों लोग इसकी चपेट मे आ गए। इसकी शांति के अधिकमास के अवसर पर रामस्नेही संप्रदाय मेड़ता देवल के महंत रामकिशोर महाराज व बड़े साध ध्यानीराम महाराज, रमनराम महाराज और संतों में सभी देवी देवताओं का आह्वान कर यज्ञ किया। इस दौरान महंत रामकिशोर महाराज ने कहा कि अधिकमास के अवसर पर सभी श्रद्धालु अपने घरों में रहकर भगवान की पूजा अर्चना करें दान पुण्य करे असहाय और निर्बल लोगों की सेवा करें। शुद्धि और नित्य क्रियाओं का विशेष ध्यान रखें। दिन में दो बार स्नान करना चाहिए। यदि बीच में कभी पूजा में बैठ रहे हैं तो तब भी स्नान करना चाहिए। पुरुषों को संध्यावंदन, ब्रह्मयज्ञ, नित्य होम आदि पूर्ववत करना चाहिए। इस पूरे मास ब्रह्मचर्य से रहें। धरती पर कल्पवृक्ष के समान एवं समस्त मासों में श्रेष्ठ पुरुषोत्तम मास में यदि हम शास्त्रोक्त नियमों और व्रतों का पालन करें तो इस पवित्र मास का पूर्ण ...

500 पौधे लगाकर मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिवस को गणेश नगर मंडल में भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर के नेतृत्व में सभी वार्डों में स्थित पार्कों में लगभग 500 पौधे लगाकर हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिला। पौधारोपण कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री प्रताप भान जी, मंडल प्रभारी जटाशंकर शर्मा ,मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मेहरा के साथ विभिन्न  भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया पौधारोपण कार्यक्रम के मंडल प्रभारी आईएस राणा ने भाजपा कार्यकर्ताओं , निगम प्रशासन एवं स्थानीय जनता के सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया आईएस राणा ने यह भी बताया कि पेड़-पौधे ही प्रकृति का संतुलन बनाते हैं। पेड़ों से हमें प्राण वायु के रूप में ऑक्सीजन मिलती है। जो कि कॅरोना महामारी  जैसी बीमारी के समय बहुत आवश्यक है। अंत में उन्होंने एक जनता के लिए एकसंदेश दिया पेड़ युक्त भारत स्वस्थ भारत।

आत्मनिर्भर भारत अभियान योजना पर वेबीनार का आयोजन

 - आत्मनिर्भर भारत अभियान है एक महत्वाकांक्षी परियोजना - प्रो. श्रीमती ममता तिवारी आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के कोटा कार्यलय द्वारा राज्य स्तरीय वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसका संचालन श्री अनुराग वाजपेयी सहायक निदेषक, कोटा इकाई द्वारा किया गया। श्रीमती प्रज्ञा पालिवाल गौड, अपर महानिदेषक पत्र सूचना कार्यलय जयपुर ने जोर देते हुए कहा कि भारत को वर्तमान समय में आत्मनिर्भर भारत जैसे कार्यक्रमो की अति आवष्यकता है। श्रीमती ऋतु शुक्ला, निदेषक प्रादेषिक लोक सम्पर्क ब्यूरो जयपुर ने अपने संबोधन में कहा कि सभी नागरिको का यह दायित्व बनता है कि स्वदेषी अपनायें व देश में ही उनका उत्पादन करें जिससे भारत आत्मनिर्भर बन सके।  वेबिनार की मुख्य वक्ता प्रोफेसर श्रीमती ममता तिवारी, निदेषक खाद्य प्रसंस्करण विषेषज्ञ अपने संबोधान में कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान, एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। अपनी जरूरतो का सामान स्वयं बनाये, अपनी बनाई चीजें प्रयोग मे ले, प्रत्येक छोटी से छोटी वस्तु, औजार भारत में बने, देश मे खपत हो और निर्यात भी हो। भा...

मुख्य कारखाना प्रबंधक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे रेलकर्मी

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। ऑल इंडिया एससी./ एसटी. रेलवे एम्पलाईज एसोसिएशन कारखाना कोटा  के तत्वाधान में केंद्रीय कार्यकारिणी के आव्हान पर पूना पैक्ट दिवस पर भारतीय रेल में निजीकरण व निगमीकरण के खिलाफ  अखिल भारतीय विरोध प्रदर्शन 24 सितंबर को समय 4 बजे से भोजन अवकाश एवं कार्य मुक्त के दौरान स्थान- मुख्य कारखाना प्रबंधक कार्यालय के गेट पर किया जावेगा। महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम निम्नलिखित माँगों के लेकर मुख्य कारखाना प्रबन्धक को ज्ञापन दिया जायेगा। जिसमें मुख्य मांग निम्न प्रकार है:- 1. भारतीय रेल में निजीकरण व निगमीकरण को तत्काल बंद किया जाये, रेलों को प्राइवेट ऑपरेटर को सौंपने के निर्णय को वापस लिया जाये। 2. भारतीय रेल में 50 % रिक्त पदों को समाप्त करने के निर्णय को वापस लिया जाये जिनमें आरक्षित पद भी शामिल हैं। 3. निजी क्षेत्र व न्यायपालिका में आरक्षण लागू किया जाये एवं इंडियन जुडिशल सर्विसेज का गठन किया जाये। 4. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग का आरक्षण का प्रतिशत बढाकर 17 % व 9% किया जाये। 5. भारत में समान शिक्षा लागू की जाये।गरीब व अमीर द...

विद्यालय परिसर में रोपे सहजन के पौधे

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। घर-घर सहजन अभियान के तहत सोमवार को हम लोग संस्था की ओर से सुभाष नगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की संयोजक राधा राजोरा ने बताया कि इस अवसर पर प्राचार्या सुशीला बलोदा पूनिया सहित स्टाफ के सदस्यों ने ईको क्लब प्रभारी रघुवीर प्रसाद मीणा के नेतृत्व में पौधों के संरक्षण एवं सुरक्षा का उत्तरदायित्व स्वीकार किया। स्टाफ के सदस्यों को सहजन के बीज भी वितरित किए गए। संस्था के बीटा स्वामी ने सहजन के औषधीय गुणों के बारे में बताया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मीणा भी उपस्थित हुए।

सौंदर्यीकरण के कुछ दिनों में ही गिरे स्कूल की दीवार पर लगे लाल पत्थर

तलवंडी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का मामला - आम आदमी ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप - जागरूक नागरिक ऑनलाइन दर्ज कराई शिकायत आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। चंबल नगरी के तलवंडी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की दीवारों के सौंदर्य करण का कार्य कुछ ही दिनों में बदरंग हो गया है। सौंदर्य करण के लिए लगाए गए लाल पत्थरों में कुछ पत्थर शुक्रवार को अचानक गिर गए हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन लगाने की कुछ ही समय बाद पत्थरों के गिर जाने से निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की कोटा इकाई ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इसी को लेकर जागरूक नागरिक राजेंद्र मीणा ने ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा कर मामले की जांच की मांग की है। जागरूक नागरिक राजेंद्र मीणा के अनुसार तलवंडी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की चारदीवारी में सौंदर्यीकरण का कार्य कुछ ही समय पहले हुआ था लेकिन शुक्रवार को शाम 5 बजे दीवार पर लगाए गए लाल पत्थर अचानक गिरने लगे। मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की कोटा इकाई ने सौंदर्यीकरण कार्य की जांच एसीबी से कराने की मांग की है ताकि...

चीता ने की किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा

हाडोती किसान आंदोलन के संयोजक कुंदन चीता ने पिपली मंडी कुरुक्षेत्र हरियाणा में हुए किसानों पर अमानवीय लाठीचार्ज की निंदा की है। चीता ने बताया कि जब सरकार कोरोना काल मैं शांतिपूर्ण ढंग से और न्याय संगत तरीके से काले कानून के खिलाफ किसानों के रैली पर जो लाठीचार्ज किया वह देश के अन्नदाता और देश के इतिहास को कलंकित करता है ऐसे तानाशाही सरकार  जिस के कार्यकाल में क्या किसी को विरोध करने का हक नहीं जो अध्यादेश किसान विरोधी है उनका किसान न्याय संगत विरोध कर रहा है जब कोरोना काल में आप अध्यादेश ला सकते हो तो क्या कोरोना काल में किसान इसका विरोध नहीं करेंगे यह तो तय रहता है कि हर गलत चीज का विरोध होता है और आपके द्वारा लाए हुए तीनों अध्यादेश सीधा सीधा कॉर्पोरेट क्षेत्र को फायदा पहुंचाते हैं ना कि देश के किसान को आपके अध्यादेश किसान को कभी आत्मनिर्भर नहीं बना रहे  यह अध्यादेश किसान को कॉर्पोरेट पर निर्भर बना रहे हैं आप कानून बनाइए सरकारी मंडियों में कोई भी फसल एमएसपी से नीचे नहीं खरीदी जाएगी आप इस बात को टाल कर इसकी जगह प्राइवेट मंडिया बना रहे हो उसमें किसान का शोषण होगा और शोषण उस तरह ...

स्वायत्त शासन मंत्री ने किया शहर के विकास कार्यों का निरीक्षण

 विकास कार्यो में गुणवत्ता एवं समयबद्धता से समझौता नहीं करे - स्वायत्त शासन मंत्री  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने नगर विकास न्यास एवं स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे विकास कार्यो का गुरूवार को निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी कार्यो में गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखते हुए प्रगतिरत कार्यो से आम नागरिकों को परेशानी नहीं हो इस प्रकार की योजना बनाकर पूरा करे। स्वायत्त शासन मंत्री ने इन्दिरा गांधी सर्किल पर चल रहे फ्लाई ऑवर कार्य का निरीक्षण कर खम्बो के निर्माण कार्य को गति प्रदान करने के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि निर्माण के समय आम नागरिकों को आवागमन में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पडे इसके लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था रखें। उन्होंने मल्टीपरपज स्कूल में निर्माणाधीन बहुमंजिला पार्किंग का निरीक्षण कर कार्य को गति देते हुए निर्धारित समय में पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्य में गुणवत्ता में कमी नहीं रहे अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण कर प्लान के साथ कार्य पूरा करायें।   स्वायत्त शासन...

नरेंद्र मीणा बने लाडपुरा कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। जिले की लाडपुरा पंचायत समिति के कॉन्ट्रैक्टरो की बैठक आलनिया डेम पार्क में मैं आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में नरेंद्र मीणा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। इसी प्रकार राजेंद्र गुप्ता को संरक्षक, एजाज अहमद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हरदयाल गुर्जर को उपाध्यक्ष, रंजीत को महासचिव, कन्हैयालाल मेवाड़ा को कोषाध्यक्ष, नंदलाल मेघवाल को सलाहकार, देवा तवर को प्रवक्ता, नौशाद आरबी को संयुक्त मंत्री, देव सिंह को प्रचार मंत्री, भगवान सिंह हाडा को संयोजक, विजयपाल को संगठन मंत्री और टिंकू चौधरी को प्रचार मंत्री बनाया गया।

ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के तरीके बताएगा जागरूकता रथ

कोराना जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखा जनप्रतिनिधियो ने किया  रवाना वैश्विक कोरोना महामारी से घवराए नही, सावधानी से करें मुकाबला - श्रीमती चन्द्रकान्ता आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरों, कोटा द्वारा कोरोना वायरस रोकथाम जागरूकता रथ को  बून्दी जिले की केषोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती चन्द्रकान्ता मेधवाल ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया । श्रीमती मेधवाल कहा कि  इस वैष्विक महामारी  की रोकथाम के लिए सरकार प्रयासरत है और केन्द्र सरकार के प्रयासो के कारण भारत में अन्य देषों के मुकाबले में अधिक सावधानी बरती जा रही है । ये सब जनता के सहायोग से हो रहा हैं।  जागरूकता से ही कोविड-19 महामारी की चैन ब्रेक होगी-श्रीमती कल्पना देवी   इसी प्रकार लाडपुरा विधायक श्रीमती कल्पना देवी ने कोरोना वायरस रोकथाम जागरूकतर रथ को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया ।श्रीमती कल्पना देवी ने कहा कि  आमजन को सोषल डिस्टेंसिंग का आवष्यक रूप से पालन करना चाहिए।विषेषरूप से  हमारे वृद्वजनों एवं छोटे बच्चों को भीडभा...

प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में योगी ने संभाला कार्यभार

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। गौ रक्षा सेना राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को श्रीनाथपुरम स्थित परशुराम पार्क मैं मैं आयोजित की गई। जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा करने के साथ ही वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष प्रभु लाल योगी को कार्यभार सौंपा गया। बैठक में कुछ समय बाद शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में पूर्व एवं वर्तमान प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, संस्थापक मंडल के सदस्य, जिला व तहसील  के सदस्य उपस्थित रहे। परशुराम पार्क में आयोजित बैठक में मंडल सदस्यों ने वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष प्रभुलाल योगी को कार्यभार सौंपा। अध्यक्ष प्रभुलाल ने बताया कि कुछ समय पश्चात शपत ग्रहण का कार्यक्रम रखा जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी मण्डल सदस्य प्रकाश को सोपी गई। बैठक में प्रेमशंकर योगी, ओम योगी एडवोकेट, दिनेश योगी, राजेश योगी, सावन योगी, प्रमोद योगी, रोहीत योगी ,देवकरण योगी, हेमराज योगी, दीनदयाल योगी, पवन योगी,भेरूलाल योगी,शिवशंकर योगी,केशवयोगी,कन्हैया लाल योगी,सभी गोरक्षसेना के सदस्य उपस्थित रहे।।