सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आत्मनिर्भर भारत अभियान योजना पर वेबीनार का आयोजन

 - आत्मनिर्भर भारत अभियान है एक महत्वाकांक्षी परियोजना - प्रो. श्रीमती ममता तिवारी



आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।


क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के कोटा कार्यलय द्वारा राज्य स्तरीय वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसका संचालन श्री अनुराग वाजपेयी सहायक निदेषक, कोटा इकाई द्वारा किया गया। श्रीमती प्रज्ञा पालिवाल गौड, अपर महानिदेषक पत्र सूचना कार्यलय जयपुर ने जोर देते हुए कहा कि भारत को वर्तमान समय में आत्मनिर्भर भारत जैसे कार्यक्रमो की अति आवष्यकता है। श्रीमती ऋतु शुक्ला, निदेषक प्रादेषिक लोक सम्पर्क ब्यूरो जयपुर ने अपने संबोधन में कहा कि सभी नागरिको का यह दायित्व बनता है कि स्वदेषी अपनायें व देश में ही उनका उत्पादन करें जिससे भारत आत्मनिर्भर बन सके।  वेबिनार की मुख्य वक्ता प्रोफेसर श्रीमती ममता तिवारी, निदेषक खाद्य प्रसंस्करण विषेषज्ञ अपने संबोधान में कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान, एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। अपनी जरूरतो का सामान स्वयं बनाये, अपनी बनाई चीजें प्रयोग मे ले, प्रत्येक छोटी से छोटी वस्तु, औजार भारत में बने, देश मे खपत हो और निर्यात भी हो। भारत ने संकट को अवसर में बदल दिया है। खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में कृषि विष्वविद्यालय द्वारा मुरबा, केण्डी, जैली व आचार आदि का प्रषिक्षण दिया जाता है जिससे प्रषिक्षक अपना स्वयं का उद्यम लगा सके और रोजगार सृजित कर सके। वेबिनार में विषिष्ट वक्ता के रूप में बोलते हुए आर0 के0 सेठिया संयुक्त निदेषक, जिला उद्योग केन्द्र कोटा ने सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग के बारे में कहा कि सरकार नें कई घरेलू उद्योग खोलने के लिए प्रषिक्षण कार्यक्रम चला रखे है, जिनका प्रषिक्षण जिला उद्योग केन्द्रो के माध्यम से चलाया जा रहा है। सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया के अग्रणी जिला प्रबंधक के0आर0मीणा ने बैंको के माध्यम से दिये जाने वाले ़ऋणों की प्रक्रिया के बारे में कहा कि बैंको से मुद्रा योजना के तहत लोन लेकर एम0एस0एम0ई0 उद्यम स्थापित कर सकते है। वेबिनार के प्रतिभागियों ने खाद्य प्रसंस्करण की इकाई, लघु उद्योग स्थापित करने हेतु लोन लेने व इसकी प्रक्रिया के बारे में सवाल जवाब किये, जिनके जवाब विषय विषेषज्ञो द्वारा विस्तार से दिये गये। इकाई प्रभारी अधिकारी प्रेम सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...