- पार्टी के कार्य को मजबूती मिलेगी- भूतड़ा
आवाज टुडे न्यूज़ ब्यावर/अजमेर।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया के निर्देशानुसार अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने अजमेर देहात में पार्टी संबंधित कार्यो को मजबूती देने के लिए देहात के 31 मंडलो के मण्डल प्रभारी की नियुक्ति करते हुऐ आशा व्यक्त की इस से संगठन के कार्य को गति और मजबूती मिलेगी।
भूतड़ा के अनुसार ब्यावर विधानसभा के आशापुरा मण्डल की सरिता गेना,महाराणा प्रताप मण्डलकी वंदना नोगिया,नीलकंठ महादेव मण्डल में तिलक सिंह रावत,सम्राट पृथ्वी राज मण्डल में भेरुभाई गुजर,जवाजा में ओमप्रकाश पराशर,भालिया मण्डल में राजेंद्र महावर प्रभारी होंगे।
मसुदा विधानसभा के भिनाय मण्डल में तुलसी बोथरा,नागोला में राधेश्याम पोरवाल,खरवा में शिवराज चोधरी,रामगढ़ मे प्रेमराज जाट,मसुदा में होनारसिंह राठोड़,विजयनगर में पुखराज पहाड़िया प्रभारी होंगे।
नसीराबाद विधासभा के पीसांगन मण्डल में शक्तिसिंह रावत,मांगलियावास में मोहनसिंह रावत,भावनीखेड़ा में मिठूलाल रांका, नसीराबाद में नारायणसिंह गोड़ियावस,नसीराबाद ग्रामीण में राजेंद्र विनाइकिया, श्रीनगर में भवरसिंह राठौड़ प्रभारी होंगे।
पुष्कर विधानसभा के नरवर में अनीता बैरवा,बूढ़ा पुष्कर में योगेंश सोनी,सराधना में उर्मिला कुमावत,खोड़ा गणेश में गणपतसिंह मुनीम,रूपनगढ़ में शम्भू शर्मा,पुष्कर में प्रो.बी.पी.सारस्वत प्रभारी होंगे। केकडी विधानसभा के वीर सावकर में कैलाश गुर्जर,बजरंग ग्रामीण मण्डल में किशनगोपाल कोगटा,ब्रामणी माता बघेरा प्रहलाद शर्मा,केकडी शहर नवीन शर्मा,सरवाड़ में सुभाष वर्मा,बावनमाता में वीरेंद्र सिंह कानावत,कादेड़ा में मेहन्द्र सिंह रावत को प्रभारी नियुक्त किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें