सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अजमेर देहात भाजपा के 31 मंडल प्रभारी किए नियुक्त

- पार्टी के कार्य को मजबूती मिलेगी- भूतड़ा 


आवाज टुडे न्यूज़ ब्यावर/अजमेर।


भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया के निर्देशानुसार अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने अजमेर देहात में पार्टी संबंधित कार्यो को मजबूती देने के लिए देहात के 31 मंडलो के मण्डल प्रभारी की नियुक्ति करते हुऐ आशा व्यक्त की इस से संगठन के कार्य को गति और मजबूती मिलेगी। 


भूतड़ा के अनुसार ब्यावर विधानसभा के आशापुरा मण्डल की सरिता गेना,महाराणा प्रताप मण्डलकी वंदना नोगिया,नीलकंठ महादेव मण्डल में तिलक सिंह रावत,सम्राट पृथ्वी राज मण्डल में भेरुभाई गुजर,जवाजा में ओमप्रकाश पराशर,भालिया मण्डल में राजेंद्र महावर प्रभारी होंगे। 


मसुदा विधानसभा के भिनाय मण्डल में तुलसी बोथरा,नागोला में राधेश्याम पोरवाल,खरवा में शिवराज चोधरी,रामगढ़ मे प्रेमराज जाट,मसुदा में होनारसिंह राठोड़,विजयनगर में पुखराज पहाड़िया प्रभारी होंगे। 


नसीराबाद विधासभा के पीसांगन मण्डल में शक्तिसिंह रावत,मांगलियावास में मोहनसिंह रावत,भावनीखेड़ा में मिठूलाल रांका, नसीराबाद में नारायणसिंह गोड़ियावस,नसीराबाद ग्रामीण में राजेंद्र विनाइकिया, श्रीनगर में भवरसिंह राठौड़ प्रभारी होंगे। 


पुष्कर विधानसभा के नरवर में अनीता बैरवा,बूढ़ा पुष्कर में योगेंश सोनी,सराधना में उर्मिला कुमावत,खोड़ा गणेश में गणपतसिंह मुनीम,रूपनगढ़ में शम्भू शर्मा,पुष्कर में प्रो.बी.पी.सारस्वत प्रभारी होंगे।  केकडी विधानसभा के वीर सावकर में कैलाश गुर्जर,बजरंग ग्रामीण मण्डल में किशनगोपाल कोगटा,ब्रामणी माता बघेरा प्रहलाद शर्मा,केकडी शहर नवीन शर्मा,सरवाड़ में सुभाष वर्मा,बावनमाता में वीरेंद्र सिंह कानावत,कादेड़ा में मेहन्द्र सिंह रावत को प्रभारी नियुक्त किया है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...