- चम्बल बचाओ वृक्ष लगाओ अभियान
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
चंबल नगरी कोटा में पूरी दुनिया मे स्वच्छता का संदेश देने वाले महात्मा गांधी बाबू की जयंती 2 अक्टूबर को चम्बल नदी की साफ सफाई करके मनाई जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत बापू के अस्थि कलश पर पुष्पांजलि देकर की जाएगी। कार्यक्रम में कोटा के गणमान्य नागरिक, खास तौर पर चम्बल तट पर बसे रामपुरा, नयापुरा,लाडपुरा,बजाज खाना, खाई रोड के गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।
चंबल बचाओ वृक्ष लगाओ अभियान के संयोजक कुंदन चीता और डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम 2 अक्टूबर गांधी जयंती को प्रातः 8,30 बजे छोटी समाध के नीचे रामपुरा में चम्बल तट पर आयोजित किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें