सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

चंबल नगरी के आज के मुख्य समाचार

एक से सात अक्टूबर तक होगा समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।


जिले में 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार किया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक ओम प्रकाश तोषनीवाल ने बताया कि इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।


यह कार्यक्रम होंगे आयोजित :


1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस, 2 अक्टूबर को अनुसूचित जातियों का कल्याण दिवस एवं गांधी जयन्ती, 3 अक्टूबर को अपराधी सुधार दिवस, 4 अक्टूबर को बाल दिवस, 5 अक्टूबर को महिला एवं बालिका कल्याण दिवस, 6 अक्टूबर को जनचेतना दिवस और 7 अक्टूबर को विशेष योग्यजन कल्याण दिवस के तौर पर मनाया जाएगा।


 


गांधी की 150 वीं जंयती पर होगा कनवास में विकास कार्यों का लोकार्पण 


कोटा 29 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर सांगोद विधायक भरत सिंह कुन्दनपुर द्वारा कनवास उपखण्ड में गौरवपथ व विकास कार्यों का लोकार्पण किया जायेगा। उपखण्ड अधिकारी कनवास राजेश डागा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के आयोजन की श्रृखला में विकास कार्यो का लोकापर्ण होगा। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे सांगोद विधायक भरत सिंह कुन्दनपुर एवं जिला कलक्टर कोटा उज्जवल राठौड़ विकास कार्यो का लोकार्पण कर पौधारोपण करेगें।   उन्होंने बताया कि कनवास में 80 लाख रूपये की लागत से महात्मा गांधी विकास पथ का लोकार्पण किया जायेगा, जिससे रामनगर टापरियां बस्ती के लोग लाभान्वित होगें। जिसमें कालबेलिया, ओढ, वाल्मिकी, गुर्जर, भील व अन्य पिछड़ी जातियों के लोग निवास करते हैं, जिनको स्वच्छ समुचित एवं सुगम आवागमन सुविधा प्रदान करने के लिए महात्मा गांधी विकास पथ का निर्माण किया गया है।


 


राजकीय प्राथमिक विद्यालय पालाहेड़ा के खेल मैदान से हटाया अतिक्रमण


कोटा 29 सितम्बर। कनवास उपखण्ड पर ग्राम पालाहेडा में मंगलवार को 10 बीघा राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटराया गया। इसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान एवं इससे लगती हुई 5 बीघा चारागाह भूमि पर से भी अतिक्रमण हटाया गया। उपखण्ड अधिकारी कनवास राजेश डागा ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय पालाहेड़ा खेल मैदान के लिए वर्ष 2004 में 5 बीघा भूमि आवंटन हुयी थी, जिस पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पत्थर बाड़े बनाकर पिछले 16 सालों से अतिक्रमण कर रखा था। शिकायत प्राप्त होने पर तुरन्त कार्यवाही करते हुये मंगलवार को मौके पर जाकर अतिक्रमण हटा कर प्राथमिक विद्यालय पालाहेड़ा खेल मैदान के लिए आंवटित भूमि का बोर्ड लगाया गया। अतिक्रमण हटाते समय मौके पर उनके सहयोग में कनवास नायब तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा, पटवारी इमरान, सरपंच महावीर बैरवा व स्कूल प्रतिनिधि प्रदीप उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कनवास मुख्यालय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने धूलेट-आंवा लिंक रोड़ पर खसरा नम्बर 2095 में 5 बीघा चारागाह भुमि से अतिक्रमण हटाया गया।


 


राजकीय जिला चिकित्सालय रामपुरा का ओपीडी का समय 1 अक्टूबर से बदला 


कोटा 29 सितम्बर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय जिला चिकित्सालय रामपुरा का ओपीडी का समय दिनांक 1 अक्टूबर 2020 से 31 मार्च 2021 तक प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक एवं राजपत्रित अवकाश के दिन प्रातः 9 से 11 बजे तक रहेगा। यह जानकारी राजकीय जिला चिकित्सालय रामपुरा के अधीक्षक ने दी।


 


कोरोना जागरुकता प्रदर्शनी निरंतर जारी रहेगी


कोटा 29 सितम्बर। कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए सूचना केन्द्र में चल रही जन जागरुकता फोटो प्रदर्शनी लगातार जारी रहेगी। उप निदेशक जनसम्पर्क हरिओमसिंह गुर्जर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लिये गये निर्णय की पालना में प्रदर्शनी अग्रिम आदेश तक लगातार जारी रहेगी। प्रदर्शनी में कोरोना के कारण, लक्षण एवं बचाव के तरीकों को फोटो के माध्यम से दर्शाया गया है।  उन्होंने बताया कि आमजन कार्यालय समय में निशुल्क प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकेगे।


 


विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू


कोटा 29 सितम्बर। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है। यहां 11 अक्टूबर तक कर्फ्यू लगाया -थाना कुन्हाड़ी में स्थित रिद्धि-सिद्धि नगर प्रथम, स्वीट होम कॉलोनी बालिता रोड, बालाजी टाउन बालिता रोड, माताजी रोड कुन्हाड़ी, पार्वतीपुरम कुन्हाड़ी, बालापुरा, कृष्णा विहार, आदर्श नगर, न्यू थर्मल कॉलोनी और कैलाशपुरी कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में। -थाना उद्योग नगर में स्थित तिरुपति आवास रायपुरा, प्रेमनगर अफोर्डेबल योजना, शिव मंदिर के पास श्रीरामनगर, रायल पार्क रायपुरा और पावर हाउस डीसीएम के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में। -थाना भीमगंजमण्डी में स्थित वैष्णवी पैलेस बाल मंदिर स्कूल रोड के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।


 


विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया


कोटा 29 सितम्बर। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने संबंधित अधिकारियों की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से जीरो मोबिलिटी क्षेत्र एवं कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को 28 सितम्बर से प्रत्याहरित किया है। यहां 28 सितम्बर से हटाया कर्फ्यू -थाना अनन्तपुरा में स्थित शकुन एलीगेन्स पाण्डया अपार्टमेंट, नेशनल हॉस्पिटल के पीछे क्रेशर रोड, विनोबा भावे नगर, ओम एन्क्लेव, हनुमान मंदिर के पास क्रेशर बस्ती, केवलनगर और पण्डित दीनदयाल उपाध्याय नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से। -थाना भीमगंजमण्डी में स्थित शास्त्री पार्क के पास स्टेशन रोड, सेठी रोड गुरुद्वारे के पीछे, पोस्ट ऑफिस के पास, मंगल भवन कॉम्प्लेक्स, गणेश चौक खेड़ली फाटक, आदर्श कोचिंग मेन रोड खेड़ली फाटक, शान्ति छाया गुरुद्वारा कॉलोनी माला रोड, दशरथ मार्ग खेड़ली फाटक, सरस्वती कॉलोनी खेड़ली फाटक, संजय नगर गली नं.-8, बालाजी टाउन खेड़ली फाटक, मंगलायतन अपार्टमेंट हाट रोड, आर्य समाज रोड, चौपड़ा फार्म आदर्श कॉलोनी, श्रीराम मार्ग सरस्वती कॉलोनी खेड़ली फाटक, चौपड़ा फार्म गली नं.-6, दानमलजी का हत्था, मल्टी बिल्डिंग डडवाड़ा, आदर्श कॉलोनी गली नं.-2, तिलक कॉलोनी खेड़ली फाटक, चौपड़ा फार्म गली नं.-4, हनुमान मंदिर के पास खेड़ली फाटक, नूरानी मंजिल डडवाड़ा, शुक्ला मैरिज हॉल के पास रंगपुर रोड और भीमगंजमण्डी थाने के पीछे डडवाड़ा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से। -थाना बोरखेड़ा में स्थित नारायण विहार देवली अरब रोड, गोकुल कॉलोनी, अम्बिका आवास, गली नं.-6 बजरंग नगर, प्रताप नगर द्वितीय, प्रगति नगर, अरावली विहार, ग्रामीण पुलिस लाइन, कृष्णा नगर बजरंग नगर, समृद्धि नगर, आस्था नगर, मण्डीपाड़ा, महालक्ष्मीपुरम बारां रोड, गणेश नगर, धनलक्ष्मी देवली अरब, नयागांव, नम्रता आवास बजरंग नगर, उत्तम नगर, गली नं.-10 सरस्वती कॉलोनी, बृजविला देवली अरब रोड, मोतीनगर थेकड़ा रोड, गोपाल विहार प्रथम, रायल एन्क्लेव, गौतम कॉलोनी, स्वराज एन्क्लेव कॉलोनी, मनसा नगर, सर्वाेदय नगर, पुखराज डिवाइन 80 फीट रोड और ग्रीन कॉलोनी देवली अरब रोड के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से। -थाना दादाबाड़ी में स्थित प्रताप नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से। -थाना गुमानपुरा में स्थित सामुदायिक भवन के सामने नगर निगम कॉलोनी छावनी और गुमानपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से। -थाना महावीर नगर में स्थित टीचर्स कॉलोनी, केशवपुरा सेक्टर-4 मस्जिद वाली गली, पीजी हॉस्टल न्यू मेडिकल कॉलेज, मदर टेरेसा रंगबाड़ी, हनुमान जी की गली सन्तोषी नगर, केशवपुरा सेक्टर-7, रामदेवजी मंदिर के पास सन्तोषी नगर और कम्पीटीशन कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।


 


प्लाज्मा डोनेशन करने वालों की संख्या 200 पहुंची


कोटा 29 सितम्बर। कोरोना संक्रमित रोगियों के ईलाज में कारगर प्लाज्मा डोनेशन के लिए लगातार जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग एवं सामाजिक संगठनों के प्रयास से प्लाज्मा डोनेशन में मंगलवार को 200 का आंकड़ा छू लिया। अधीक्षक एमबीएस डॉ नवीन सक्सेना ने बताया कि मंगलवार को प्लाज्मा डोनेशन करने वालों की संख्या 200 तक पहुंच गयी। ज्ञात रहे कि स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर हाड़ौती विकास मोर्चा और यूथ फॉर एक्शन सोसायटी ने भी प्लाज्मा डोनेशन के प्रोत्साहन के लिए हेल्पलाईन डेस्क शुरू कर युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...