आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
राष्ट्रीय मीणा महासभा के तत्वाधान में शनिवार को पुलिस लाइन स्थित महासभा के कार्यालय में पुलिस के पूर्व व्रत निरीक्षक पूरणमल मीणा की पुण्यतिथि के अवसर पर उनको श्रद्धांजलि प्रदान की गई एवं 2 मिनट का मौन धारण करके दिवंगत आत्मा की मुक्ति की प्रार्थना की गई इस अवसर पर राष्ट्रीय मीणा महासभा के अध्यक्ष करतम मीणा ने एवं एडवोकेट अरविंद मीणा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की कि पूरणमल मीणा जोकि नागौर में ड्यूटी पर कार्यरत थे एवं नाकाबंदी के दौरान उनकी हत्या कर दी गई शहीद हो गए उनके हत्यारों को आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया मीणा महासभा ने इस पर रोष प्रकट किया और मांग की कि शीघ्र से शीघ्र पूरणमल मीणा के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए अन्यथा मीणा महासभा आंदोलन करेगी इस अवसर पर पूरणमल मीणा एवं देश के शहीदों के लिए नारे लगाकर देश के शहीद अमर रहे पूरणमल मीणा अमर रहे जब तक सूरज चांद रहेगा पूरणमल मीणा का नाम रहेगा भारत माता की जय देश के शहीद अमर रहे आदि नारे लगाकर शहीदों को नमन किया गया 2 मिनट का मौन धारण करके दिवंगत आत्मा की प्रार्थना की गई और शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया इस अवसर पर राम गोपाल जी जांगिड़ नंदकिशोर देवाना एडवोकेट सुनील दत्त प्रेम सिंह जोनवाल सागर मीणा राजेश बढ़ाना हरीश भाई रमेश लालवानी एडवोकेट अरविंद मीणा बाबूलाल मीणा बृजमोहन मीणा भरत मीणा अंजलि मीणा तथा अन्य ने पूरणमल मीणा के शहीदी दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें