सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

दिवंगत मीणा को अर्पित किए श्रद्धा सुमन

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।



राष्ट्रीय मीणा महासभा के तत्वाधान में शनिवार को पुलिस लाइन स्थित महासभा के कार्यालय में पुलिस के पूर्व व्रत निरीक्षक पूरणमल मीणा की पुण्यतिथि के अवसर पर उनको श्रद्धांजलि प्रदान की गई एवं 2 मिनट का मौन धारण करके दिवंगत आत्मा की मुक्ति की प्रार्थना की गई इस अवसर पर राष्ट्रीय मीणा महासभा के अध्यक्ष करतम मीणा ने एवं एडवोकेट अरविंद मीणा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की कि पूरणमल मीणा जोकि नागौर में ड्यूटी पर कार्यरत थे एवं नाकाबंदी के दौरान उनकी हत्या कर दी गई शहीद हो गए उनके हत्यारों को आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया मीणा महासभा ने इस पर रोष प्रकट किया और मांग की कि शीघ्र से शीघ्र पूरणमल मीणा के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए अन्यथा मीणा महासभा आंदोलन करेगी इस अवसर पर पूरणमल मीणा एवं देश के शहीदों के लिए नारे लगाकर देश के शहीद अमर रहे पूरणमल मीणा अमर रहे जब तक सूरज चांद रहेगा पूरणमल मीणा का नाम रहेगा भारत माता की जय देश के शहीद अमर रहे आदि नारे लगाकर शहीदों को नमन किया गया 2 मिनट का मौन धारण करके दिवंगत आत्मा की प्रार्थना की गई और शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया इस अवसर पर राम गोपाल जी जांगिड़ नंदकिशोर देवाना एडवोकेट सुनील दत्त प्रेम सिंह जोनवाल सागर मीणा राजेश बढ़ाना हरीश भाई रमेश लालवानी एडवोकेट अरविंद मीणा बाबूलाल मीणा बृजमोहन मीणा भरत मीणा अंजलि मीणा तथा अन्य ने पूरणमल मीणा के शहीदी दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज