कोराना जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखा जनप्रतिनिधियो ने किया रवाना
वैश्विक कोरोना महामारी से घवराए नही, सावधानी से करें मुकाबला - श्रीमती चन्द्रकान्ता
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरों, कोटा द्वारा कोरोना वायरस रोकथाम जागरूकता रथ को बून्दी जिले की केषोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती चन्द्रकान्ता मेधवाल ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया । श्रीमती मेधवाल कहा कि इस वैष्विक महामारी की रोकथाम के लिए सरकार प्रयासरत है और केन्द्र सरकार के प्रयासो के कारण भारत में अन्य देषों के मुकाबले में अधिक सावधानी बरती जा रही है । ये सब जनता के सहायोग से हो रहा हैं। जागरूकता से ही कोविड-19 महामारी की चैन ब्रेक होगी-श्रीमती कल्पना देवी इसी प्रकार लाडपुरा विधायक श्रीमती कल्पना देवी ने कोरोना वायरस रोकथाम जागरूकतर रथ को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया ।श्रीमती कल्पना देवी ने कहा कि आमजन को सोषल डिस्टेंसिंग का आवष्यक रूप से पालन करना चाहिए।विषेषरूप से हमारे वृद्वजनों एवं छोटे बच्चों को भीडभाड़ वाली जगह पर जाने से बचना चाहिए, क्योकि डाक्टरों के अनुसार इनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है जिसके कारण इन्हें कोरोना के अतिरिक्त किसी भी बीमारी का वायरस आसानी से नुकसान पहुचा सकते हैं। प्रेम सिंह, प्रभारी अधिकारी ने बताया कि इस रथ में कोरोना वायरस से बचाव के मय चित्र के संदेष दिया हुआ, जिसे बिना पढे ही लोगों को समझने में आसानी होगी। कोरोना वायरस रोकथाम जागरूकता वाहन प्रतिदिन तीन से चार गंावों मे जाकर जन-जागरूकता हेतु प्रचार कार्याक्रम करेगा। साथ ही कस्बों,ग्राम पंचायत मुख्यालयों और ग्राम चैराहों के माध्यम से लोंगों तक कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव की जानकारी दी जायेगी। क्षेत्रीय प्रचार सहायक रमेष दास स्वामी ने बताया कि ने कोरोना बीमारी से किसी को भी डरने की आवष्यकता नही, भारत सरकार द्वारा शीध्र इसकी रोकथाम के उपाय कर लिये जायेगें और आमजन इसमें सहयोग भी कर रहा है। लेकिन कई लोग बिना किसी कारण के घर से बाहर निकलते है वे अन्य परिवार के सदस्यों के लिए बाहर से बीमारी लेकर आ जाते है, हम जानते है कि वर्तमान मे केवल बचाव से ही कोरोना को दूर भागा सकते हैं। इस दौरान कार्यालय के पूरनमल, बाबूलाल के साथ विधायक कार्यालय का स्टाफ मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें