- रियासित कालीन चम्बल पुलिया नयापुरा में चलाया साफ सफाई अभियान
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
चम्बल बचाओ वृक्ष लगाओ अभियान के संयोजक कुन्दन चीता ने बताया की चम्बल नदी की सफाई को लेकर चल रहे जनजागृति अभियान में रियासित कालीन चम्बल पुलिया नयापुरा में शुक्रवार को साफ सफाई की गई। नदी में पड़ी गंदगी के ढेर,कचरा,कांच,पूजा,सामग्री,प्लास्टिक, पत्थर,झाड़ियों ,पुराने कपड़े हटाकर हाडौती की जीवनदायिनी चम्बल माता की सफाई की गई। आमजन में जागृति लाने को लेकर यह अभियान निरन्तर चलता रहेगा। कार्यक्रम में चम्बल सेना,जयहिंद क्रांतिसेना, खाई रोड के कार्यकर्ता,किसान प्रतिनिधि,सामाजिक कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में संकल्प लिया की चम्बल माता को प्रदूषित नही होने देंगे ,आज का सफाई अभियान डॉ सुधीर गुप्ता,सरपंच प्रीति झाला की अगुवाई में संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्यरूप से डॉक्टर सुधीर गुप्ता, कुंदन चीता, भवानी शंकर मीणा ,सरपंच प्रीति झाला, चंबल सेना के गोपाल शर्मा भावना शर्मा, नरेश शर्मा ,बीटा स्वामी, प्रमोद चतुर्वेदी, सुमन मठसिंगला, भानु सेन ,गणेशराम सैनी, सुरेंद्र जैन ,देव प्रकाश मीणा, चेतन मेवाड़ा ,अजयभान सिंह, जॉनी वर्मा , विजय कोडप ,चंद्रप्रकाश चांदना, सुरेंद्र सिंह, मोहनलाल सुमन ,पन्ना लाल रानीवाल ,हरीश नागर, राकेश जैन, प्रेम प्रकाश,सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें