आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
उत्तर प्रदेश के हाथरस में दरिंदगी का शिकार हुई दलित बालिका की मौत से जहां पूरा देश गमगीन है वही देशभर में जगह जगह लोगों ने दिवंगत पीड़िता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए इसी कड़ी में चंबल नदी कोटा में भी श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया और पीड़िता की याद में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए श्रद्धांजलि देने आए लोगों ने दरिंदगी करने वाले आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है, देश में गैंगरेप और बलात्कार के मामले बढ़ने से चिंतित लोगों ने हाथरस मामले के आरोपियों को चौराहे पर फांसी देने की भी मांग की है ताकि कोई भी इस तरह का जघन्य अपराध करने का विचार अपने मन में नहीं ला सके।
दिवंगत दलित बालिका को शहीद स्मारक पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई , श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दलित आदिवासी नेता कुन्दन चीता ने कहा की दलित बालिका के साथ गेंगरेप करने वालो को चौराहे पर गोली मार देनी चाहिए, उत्तर प्रदेश में विकास दुबे की तरह इन चारों दरिन्दों को भी सड़क पर मौत के घाट उतारना चाहिए,इसके पहले भी वहाँ के विधायक कुलदीप सेंगर ने बालिका से रेप किया था लेकिन सरकार की कमजोरी से दरिन्दों के हौसले मजबूत है प्रधानमंत्री से मांग करते है की वहां की सरकार को तुरंत बर्खास्त कर दिया जाए ,दलित बालिका के साथ हुई दहलाने वाली घटना से सारा दलित वर्ग क्रोधित है।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुंदन चीता, रमेश कुशवाहा, भवानी शंकर मीणा, बृजेश खींची, प्रीति झाला, अर्चना राजावत, नाजिश हुसैन , रणजीत मीणा , जसमीत सिंह आनंद, निखिल खींची, संजय जेम्स मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें