आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
रेलवे बोर्ड के निर्देश पर रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 02415/02416 इंदौर -नईदिल्ली- इंदौर स्पेशल रेलगाड़ी का ठहराव तत्काल प्रभाव से कोटा मंडल के सुवासरा तथा गरोठ स्टेशन पर कर दिया है। यह ठहराव दिए जाने से अब इस क्षेत्र के तथा आसपास के नागरिकों को उज्जैन, इंदौर तथा कोटा नई दिल्ली की तरफ आने-जाने के लिए सीधी रेल सेवा मिलनी शुरू हो गई है ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 02415 इंदौर - नई दिल्ली जो 22 सितंबर को इंदौर से प्रारंभ होगी वह सुवासरा स्टेशन पर रात्री में 08.29 बजे आकर 08.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा गरोठ स्टेशन पर रात्री में ही 08.54 बजे आकर 08.55 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02416 नई दिल्ली इंदौर जो 21 सितंबर को नई दिल्ली से प्रारंभ होगी वह गरोठ स्टेशन पर प्रात: 06.28 बजे आकर 06.29 बजे प्रस्थान करेगी तथा सुवासरा स्टेशन पर प्रात: 06.54 बजे आकर 06.55 बजे प्रस्थान करेगी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें