आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर ।
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल महेश ओझा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र गोयल डॉ संजय पुरोहित एवं राव तुषार सिंह यादव ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से भेंटकर वैशाली नगर क्षेत्र में इन्दिरा रसोई शुरू करने की मांग की है। कांग्रेसियों के शिष्टमंडल ने जिला कलेक्टर को बताया कि अजमेर की सबसे बड़ी मजदूर हाट वैशाली नगर में लगती है और वैशाली नगर के 3 किलोमीटर के परिधि में कोई इंदिरा रसोई नहीं है ।
उन्होंने बताया कि वैशाली नगर क्षेत्र में बड़ी संख्या में निर्धन असहाय एवं दिहाड़ी मजदूर रहते हैं तथा वैशाली नगर क्षेत्र मैं राजीव कॉलोनी इंदिरा कॉलोनी आतेंड बस्ती चोरसियावास रोड रातीडांग माकड़वाली रोड आदि क्षेत्र के निर्धन असहाय एवं दिहाड़ी मजदूर इंदिरा रसोई से लाभान्वित होने से वंचित हैं। कांग्रेसियों के शिष्टमंडल को जिला कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि वैशाली नगर क्षेत्र में शीघ्र इंदिरा रसोई शुरू की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें