सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कार्यालयों में अब मास्क के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश


आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।


कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चलाया जा रहे जागरूकता अभियान की श्रृंखला में जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने राज्य सरकार की निर्देशों की पालना में सभी विभागों के अधिकारियों को कार्यालयों में मास्क की अनिवार्यता के अनुसार बिना मास्क के किसी भी नागरिक को प्रवेश नहीं देने के निर्देश दिए है। जिला कलक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, आम नागरिक इसके प्रति गंभीरता बरततें हुए सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पालना करें। इसके लिए जागरूकता अभियान के तृतीय चरण में मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं इस थीम को लिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी कार्यालयाध्यक्षों को मास्क की पालना अनिवार्य करते हुए बिना मास्क के कार्मिक अथवा आम नागरिक के पाये जाने पर समझाईश करने के साथ-साथ जुर्माने की कार्यवाही भी करेंगे। उन्होंने बताया कि जनसम्पर्क विभाग द्वारा शुरू किए गए इस अभियान की थीम को साकार करने के लिए गुरूवार से सभी कार्यालयों के मुख्य द्वार पर मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं के फ्लैक्स लगवा दिए गए है। उन्होंने बताया कि फ्लैक्स, होर्डिग्स, पोस्टर के साथ-साथ मास्क की अनिवार्यता के लिए बाजारों में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जागरूकता रथ रवाना कोरोना संक्रमण रोकने के लिए तथा आम लोगों को कोरोना गाईडलाईन की जानकारी देने के उद्देश्य नगर निगम द्वारा 4 जागरूकता रथ गुरूवार को रवाना किये गए। आयुक्त कोटा उत्तर वासुदेव मालावत ने हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता रथों को रवाना किया। इनके माध्यम से स्थानीय भाषा में तैयार कराये गये ऑडियो द्वारा कोरोना गाईडलाईन को संदेश प्रसारित किया जा रहा है। इसी प्रकार जनसंपर्क विभाग द्वारा 5 रथों के माध्यम से कोरोना जागरूकता के ऑडियो जन-जन तक पहुंचाने के लिए वाहन लगातार चलाये जा रहे है।


 


कोविड-19 के उपचार के लिए रेलवे चिकित्सालय का अधिग्रहण


कोटा 24 सितम्बर। जिला कलक्टर और जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने कोरोना वायरस के संक्रमण से आमजन को सुरक्षा प्रदान करने और उनके स्वास्थ्य की रक्षा को ध्यान में ऱखते हुए कोविड-19 का इलाज उपलब्ध कराने के लिए रेलवे चिकित्सालय कोटा को अधिग्रहित किया है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार चिकित्सा प्रशासन द्वारा भेजे जाने वाले मरीजों के इलाज का प्रति बेड राज्य सरकार द्वारा निर्धारित अथवा स्वीकृत दर से भुगतान किया जाएगा। इस कार्य के लिए समस्त स्टॉफ, समस्त उपकरण सहित रेलवे चिकित्सालय को अधिग्रहित कर चिकित्सा विभाग एवं प्राचार्य मेडिकल कॉलेज को सुपुर्द करने के लिए रेलवे चिकित्सालय के प्रभारी को तुरन्त पाबंद किया गया है।


 


विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू


कोटा 24 सितम्बर। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है। यहां 6 अक्टूबर तक कर्फ्यू लगाया -थाना आरकेपुरम में स्थित 1346ए आरकेपुरम, 1077बी श्रीनाथपुरम, 595बी आरकेपुरम, 409ए श्रीनाथपुरम, 1485ए आरकेपुरम, 522ए श्रीनाथपुरम और 516ए श्रीनाथपुरम के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में। -थाना अनन्तपुरा में स्थित काली माता मंदिर के पास अजय आहुजा नगर द्वितीय, 143 विनोबाभावे नगर, 539 सुभाष नगर, 298 विनोबाभावे नगर और 211 सुभाष नगर द्वितीय के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में। -थाना भीमगंजमण्डी में स्थित इन्द्रा कॉलोनी माला रोड, राजकेसर होटल के पास माला रोड और महाराष्ट्रीयन समाज रोड डडवाड़ा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में। -थाना बोरखेड़ा में स्थित ब्लॉक-10 देवाशीष सिटी और डी-11 उज्ज्वल विहार बोरखेड़ा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।


 


विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू ोटा 24 सितम्बर। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने संबंधित अधिकारियों की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से जीरो मोबिलिटी क्षेत्र एवं कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को 23 सितम्बर से प्रत्याहरित किया है। यहां 23 सितम्बर से हटाया कर्फ्यू -थाना भीमगंजमण्डी में स्थित आईसीआईसीआई बैंक की गली स्टेशन रोड, बाल मंदिर रोड के पीछे स्वर्ण हॉस्पिटल के पास, इन्द्रा कॉलोनी माला रोड, लार्ड कृष्णा स्कूल के पास खेड़ली फाटक, जैन मंदिर रोड और गुरु नानक स्टेट नटराज सिनेमा के सामने के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से। -थाना दादाबाड़ी में स्थित महावीर नगर विस्तार योजना और दादाबाड़ी विस्तार योजना के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से। -थाना गुमानपुरा में स्थित सेठी सुन्दर लाल की गली छावनी, सामुदायिक भवन के सामने नगर निगम कॉलोनी छावनी, न्यू कॉलोनी और जमना पान वालों की गली भैरू जी का चबूतरा कोटड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से। -थाना महावीर नगर में स्थित महावीर नगर द्वितीय, रंगबाड़ी योजना, टीचर्स कॉलोनी, न्यू मेडिकल कॉलेज पीजी, रंगबाड़ी कच्ची बस्ती, जय अम्बे नगर राजपूत कॉलोनी रंगबाड़ी, बोम्बो योजना रंगबाड़ी, हरिओम नगर कच्ची बस्ती और संतोषी नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से। -थाना आरकेपुरम में स्थित सरकारी बोरिंग के पास रोजड़ी, बोम्बो योजना आरकेपुरम, वीएचई विवेकानन्द नगर और गणेश नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से। -थाना कुन्हाड़ी में स्थित पार्श्वनाथ पुरम, सुभाष नगर कुन्हाड़ी, पार्श्वनाथ अपार्टमेंट, मुन्ना टेलर के पास सकतपुरा, करणी नगर नान्ता, नान्ता बरड़ा, आदर्श नगर, हाड़ौती स्कूल के पास बालापुरा, गायत्री विहार, अम्बिका नगर, लैण्डमार्क सिटी, विकास नगर, हिम्मत नगर, थर्मल कॉलोनी, रिद्धि-सिद्धि नगर, सुमन विहार, विमल किराना स्टोर के पास बालिता रोड, बीड के बालाजी कुन्हाड़ी, हथाई का चौक सकतपुरा, स्वागत कॉलोनी, गर्ल्स स्कूल के पास कुन्हाड़ी, उर्मिला स्कूल के पास बालिता रोड, छोटी पुलिया बापू नगर और चम्बल कॉलोनी सकतपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से। --


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...