आवाज टुडे न्यूज़@अजमेर।
पुरानी मंडी स्थित रामद्वारा में अधिकमास के प्रांरभ होने व विश्व में फैली कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए यज्ञ किया गया। संत उत्तमराम शास्त्री ने बताया कि इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है लाखों लोग इसकी चपेट मे आ गए। इसकी शांति के अधिकमास के अवसर पर रामस्नेही संप्रदाय मेड़ता देवल के महंत रामकिशोर महाराज व बड़े साध ध्यानीराम महाराज, रमनराम महाराज और संतों में सभी देवी देवताओं का आह्वान कर यज्ञ किया। इस दौरान महंत रामकिशोर महाराज ने कहा कि अधिकमास के अवसर पर सभी श्रद्धालु अपने घरों में रहकर भगवान की पूजा अर्चना करें दान पुण्य करे असहाय और निर्बल लोगों की सेवा करें। शुद्धि और नित्य क्रियाओं का विशेष ध्यान रखें। दिन में दो बार स्नान करना चाहिए। यदि बीच में कभी पूजा में बैठ रहे हैं तो तब भी स्नान करना चाहिए। पुरुषों को संध्यावंदन, ब्रह्मयज्ञ, नित्य होम आदि पूर्ववत करना चाहिए। इस पूरे मास ब्रह्मचर्य से रहें। धरती पर कल्पवृक्ष के समान एवं समस्त मासों में श्रेष्ठ पुरुषोत्तम मास में यदि हम शास्त्रोक्त नियमों और व्रतों का पालन करें तो इस पवित्र मास का पूर्ण लाभ लिया जा सकता है। आइए जानते हैं कुछ नियम, जो अत्यंत ही सरल और सहज हैं। विशेष रूप से तुलसीजी को 8 पवित्र नाम पढ़ते हुए नित्य जल चढ़ाना और तुलसीजी के सामने दीया लगाना चाहिए, साथ ही साथ तुलसी-अर्चना भी करनी चाहिए। इस दौरान सरकार द्वारा जारी सभी नियमों का पालन करें। यज्ञ के पश्चात ध्यानीराम महाराज ने कहा कि संसार में सभी सुखी रहे, निर्भय रहे, स्वस्थ रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें