आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
कोटा-नगदा के बीच बुधवार से चलेगी स्पेशल ट्रेन सुबह 7.30 बजे कोटा से रवाना होकर 7.47 पर डकनिया तलाब, 8.18 पर दरा, 8.35 पर मोड़क, 8.47 पर रामगंजमंडी, 9.08 पर भवानी मंडी, 9.33 पर शामगढ़, 9.48 पर सुवासरा, 10.08 पर चौमहला, 10.33 विक्रमगढ़ आलोट, 10.58 पर महिदपुर, 11.35 पर नागदा पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी दोपहर 3 बजे नागदा से चलकर, 3.13 पर महिदपुर, 3.33 पर विक्रमगढ़ आलोट, 3.53 पर चौमहला, 4.08 पर सुवासरा, 4.23 पर शामगढ़, 4.48 पर भवानीमंडी, 5.08 पर रामगंजमंडी, 5.22 पर मोड़क, 5.43 पर दरा, 6.28 पर डकनिया तथा शाम 7 बजे कोटा पहुंचेगी।
इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की यात्रियों के लिए सूचना
ट्रेन के ठहराव को लेकर रेलवे बोर्ड ने लिया निर्णय, अब सुवासरा तथा गरोठ में भी होगा 1-1 मिनट का ठहराव, इंदौर से नई दिल्ली के बीच संचालित होती है स्पेशल रेलगाड़ी।
रिपोर्ट राहुल सिंह
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें