- राष्ट्रीय पोषण मिषन पर कार्यक्रम आयोजित कोविड-19 की रोकथाम के लिए पोस्टर माध्यम से दी जानकारी।
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
केन्द्र सरकार के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, कोटा द्वारा मारवाडा की चैकी तथा ताथेड द्वितीय माइनर कैनाल पर ग्रामीण महिलाओं के मध्य पोषण एवं कोरोना की रोकथाम पर संगोष्ठी आयोजित कर कुपोषण को मिटाने का संदेष दिया। कार्यक्रम प्रभारी प्रेम सिंह ने बताया कि आधुनिक समय में कई महिलाए विज्ञापनों के आधार पर अपना खान-पान तय करती है पोषण तत्व के नाम पर खरीदे जाने वाले बाजारू उत्पाद काफी महंगे होते है। इसलिए परिवार के मुखिया को चाहिए कि वो अपने परिवारजनों को कुपोषण से बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा मात्रा में घरेलू उत्पादो के उपयोग पर जोर दे, क्योकि वो बाजार में मिलने वाले उत्पादों की अपेक्षा अधिक सस्ते और अच्छी गुणवत्ता वाले होते है अतः ऐसे उत्पादों का उपयोग करे। ग्रामीण महिलाओं को स्तनपान के महत्व के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम का मुख्य उददेष्य छोटे बच्चों, महिलाओं और किषोरियों को कुपोषण व एनीमिया से बचाना तथा वर्ष 2022 तक भारत को कुपोषण से मुक्त करना है। क्षेत्रीय प्रचार सहायक रमेष दास स्वामी ने कोराना रोकथाम जागरूकता पर पोस्टर के माध्यम से जानकारी दी तथा गांव के चैराहों पर स्कूल एवं घरों की दिवार के आमजन को प्रचार साहित्य चस्पा कर जानकारी दी। संगांेष्ठी के बाद एक क्विज प्रतियोगीता आयोजित की जिस में ग्रामीण महिलाओं ने बढचढ कर भाग लिया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें