सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कोविड-19 की रोकथाम के लिए पोस्टर से किया जागृत

- राष्ट्रीय पोषण मिषन पर कार्यक्रम आयोजित कोविड-19 की रोकथाम के लिए पोस्टर माध्यम से दी जानकारी। 



आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।


केन्द्र सरकार के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, कोटा  द्वारा मारवाडा की चैकी तथा ताथेड द्वितीय माइनर कैनाल पर ग्रामीण महिलाओं के मध्य पोषण एवं कोरोना की रोकथाम पर संगोष्ठी आयोजित कर कुपोषण को मिटाने का संदेष दिया। कार्यक्रम प्रभारी प्रेम सिंह ने बताया कि आधुनिक समय में कई महिलाए विज्ञापनों के आधार पर अपना खान-पान तय करती है पोषण तत्व के नाम पर खरीदे जाने वाले बाजारू उत्पाद काफी महंगे  होते है। इसलिए परिवार के मुखिया को चाहिए कि वो अपने परिवारजनों को कुपोषण से बचाने के लिए  ज्यादा से ज्यादा मात्रा में घरेलू उत्पादो  के उपयोग  पर जोर दे, क्योकि वो बाजार में मिलने वाले उत्पादों की अपेक्षा अधिक सस्ते और अच्छी गुणवत्ता  वाले  होते है अतः ऐसे उत्पादों का उपयोग करे। ग्रामीण महिलाओं को स्तनपान के महत्व के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम का मुख्य उददेष्य छोटे बच्चों, महिलाओं और किषोरियों को कुपोषण व एनीमिया से बचाना तथा वर्ष 2022 तक भारत को कुपोषण से मुक्त करना है। क्षेत्रीय प्रचार सहायक रमेष दास स्वामी ने  कोराना रोकथाम जागरूकता पर पोस्टर के माध्यम से जानकारी दी तथा गांव के चैराहों पर स्कूल एवं घरों की दिवार के आमजन को प्रचार साहित्य चस्पा कर  जानकारी दी। संगांेष्ठी के बाद एक क्विज प्रतियोगीता आयोजित की जिस में ग्रामीण महिलाओं ने बढचढ कर भाग लिया ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...