आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
जिले की लाडपुरा पंचायत समिति के कॉन्ट्रैक्टरो की बैठक आलनिया डेम पार्क में मैं आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में नरेंद्र मीणा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। इसी प्रकार राजेंद्र गुप्ता को संरक्षक, एजाज अहमद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हरदयाल गुर्जर को उपाध्यक्ष, रंजीत को महासचिव, कन्हैयालाल मेवाड़ा को कोषाध्यक्ष, नंदलाल मेघवाल को सलाहकार, देवा तवर को प्रवक्ता, नौशाद आरबी को संयुक्त मंत्री, देव सिंह को प्रचार मंत्री, भगवान सिंह हाडा को संयोजक, विजयपाल को संगठन मंत्री और टिंकू चौधरी को प्रचार मंत्री बनाया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें