सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पीएम मोदी ने धरातल पर उतारा जय जवान जय किसान वह जय विज्ञान का उद्घोष - भूतड़ा

जय जवान,जय किसान व जय विज्ञान के उध्बोधन को मोदी सरकार ने धरातल पर उतारा -भूतड़ा    


कांग्रेस ने एमएसपी को 55 सालों में के राज में ना के बराबर बढ़ाया- भूतड़ा  


6 रबी की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि करना किसानों के हित मे है - भूतड़ा


 आवाज टुडे न्यूज़ ब्यावर/अजमेर।


अजमेर देहात भाजपा के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि  नारे को जमीन पर उताकर किसान को खुशहाल एवं समृद्ध बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है मोदी सरकार ने रबी की 6 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि करना किसानों के हित कारगर कदम है, गेहूँ का समर्थन मूल्य 50 रूपए बढ़ाकर 1975 रूपए, जौ का 75 रू बढ़ाकर 1600 रू, चने का 225 रू बढ़ाकर 5100 रू, मसूर का 300 रू बढ़ाकर 5100 रू, सरसों का 225 रू बढ़ाकर 4650 रू, कुसुम का 112 रू बढ़ाकर 5327 रू/ क्विण्टल कर दिया है उसके बावजूद कांग्रेस व विपक्षी पार्टियां किसानों को गुमराह करने का काम कर रही है।  भूतड़ा के बताया कि कांग्रेस ने एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) को 55 सालों के राज में ना के बराबर बढ़ाया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने देश की आजादी से अब तक एमएसपी में सबसे अधिक बढ़ोतरी की है, जो किसानों की आमदनी बढ़ाने में बहुत कारगर साबित हो रहा है और मोदी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के प्रति दृढ़ संकल्पित है।  भूतड़ा ने कहा कि कांग्रेस केन्द्र सरकार के कृषि विधेयकों के बारे में अमर्यादित एवं अलोकतांत्रिक शब्दों का प्रयोग कर काला कानून बता रही है, लेकिन हकीकत यह है कि विधेयक देश के किसानों के हित में है, उन्नति के लिए है, जिसे कांग्रेस के नेताओं ने पढ़ा तक नहीं है, बिना पढ़े ही जनता को भ्रमित कर विरोध कर रहे हैं।एक्ट में जो संशोधन किया है, वो इतने वर्षों से व्यापारियों, किसानों, स्वामीनाथन आयोग एवं किसानों के हितों को लेकर लम्बे समय  मांग उठाई गई थी। उन्होंने कहा कि किसानों की कृषि सुधारों को लेकर लम्बे समय से मांग थी,जिसे मोदी सरकार ने किसानों के हित मंे ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी निर्णय लेकर पूरी की है। भूतड़ा ने कहा कि इस निर्णय से किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने एवं उन्नति के लिए केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये विधेयकों को लेकर कांग्रेस को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद देना चाहिए।  उन्होंने कहा कि, केन्द्र सरकार के नये प्रावधानों के मुताबिक किसान अपनी फसल को कहीं भी, कभी भी बेचने के लिए स्वतंत्र है और फसल की कीमत भी खुद ही तय करेगा, पहले व्यापारी तय करता था, इस संकट से किसान को अब मुक्ति मिली है। हमारे यहां मंडी सिस्टम है, मंडी में किसान के ऊपर कितना टैक्स लगता है, यह कोई व्यापारी नहीं भरता है, यह सीधा किसान भरता है। देश में सबसे अधिक मंडी टैक्स राजस्थान में लिया जाता है, जो किसान पर बड़ी मार है, इस से किसान को मुक्ति मिलेगी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...