आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
गौ रक्षा सेना राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को श्रीनाथपुरम स्थित परशुराम पार्क मैं मैं आयोजित की गई। जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा करने के साथ ही वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष प्रभु लाल योगी को कार्यभार सौंपा गया। बैठक में कुछ समय बाद शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में पूर्व एवं वर्तमान प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, संस्थापक मंडल के सदस्य, जिला व तहसील के सदस्य उपस्थित रहे।
परशुराम पार्क में आयोजित बैठक में मंडल सदस्यों ने वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष प्रभुलाल योगी को कार्यभार सौंपा। अध्यक्ष प्रभुलाल ने बताया कि कुछ समय पश्चात शपत ग्रहण का कार्यक्रम रखा जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी मण्डल सदस्य प्रकाश को सोपी गई। बैठक में प्रेमशंकर योगी, ओम योगी एडवोकेट, दिनेश योगी, राजेश योगी, सावन योगी, प्रमोद योगी, रोहीत योगी ,देवकरण योगी, हेमराज योगी, दीनदयाल योगी, पवन योगी,भेरूलाल योगी,शिवशंकर योगी,केशवयोगी,कन्हैया लाल योगी,सभी गोरक्षसेना के सदस्य उपस्थित रहे।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें