आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो कोटा की ओर से गुरुवार को कोटा जिले के लाडपुरा ब्लॉक स्थित ग्राम मवासा और प्रहलादपुरा में राष्ट्रीय पोषण अभियान एवं कोरोना की रोकथाम को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिनमें जहां एक और ग्रामीणों को राष्ट्रीय पोषण अभियान की उपयोगिता बताई गई और अभियान में बताई गई बातों को अपने परिवार में लागू करने की सीख दी गई वहीं दूसरी ओर कोरोना की रोकथाम के लिए ग्रामीणों को चित्रों के माध्यम से जानकारी देकर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के तहत दोनों गांव में चित्र व पोस्टर प्रदर्शनी और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिनमें ग्रामीणों को चित्र और पोस्टर के माध्यम से राष्ट्रीय पोषण अभियान की उपयोगिता बताई गई, साथ ही चित्र और पोस्टर के माध्यम से ही ग्रामीण लोगों को कोरोना से बचाओ के तरीके बताए गए। दोनों गांव के कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें