स्वच्छता पखवाड़े में मनाया स्वच्छ नीर दिवस
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में मनाए जा रहे हैं स्वच्छता पखवाड़े में रविवार का दिन स्वच्छ नीर दिवस के रूप में मनाया गया। इसके तहत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए पेयजल के स्थान की विशेष साफ सफाई की ताकि यात्रियों को पीने के लिए स्वच्छ पानी मिल सके।
रेलवे में 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए रेलवे में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम जारी है। इसी कड़ी में मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा के निर्देशन में एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल के नेतृत्व में कोटा मंडल में भी 16 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है । इस पखवाड़े के दौरान प्रत्येक दिन के लिए खास तरह की स्वच्छता गतिविधियां संचालित की जा रही हैं ।
27 सितंबर को स्वच्छ नीर दिवस मनाया गया । इसके अंतर्गत मंडल के भरतपुर, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, शामगढ, बूंदी, मांडलगढ़, बारां सहित सभी स्टेशनों के प्लेटफार्म पर स्थित पीने के पानी के नलों और उसके आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया । स्टेशनों व कॉलोनियों के फिल्टर प्लांट का भी सघन निरीक्षण करके जांच की गई तथा साफ-सफाई कराई गई । रेलवे के मेडिकल विभाग द्वारा जांच के लिए विभिन्न स्थानों से पेयजल के नमूने लिए गए ।
कोटा जंक्शन पर स्टेशन निदेशक एम एम शर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य निरीक्षक एवं सफाई कर्मचारियों ने पानी के नलों की टोटियां को बारिकी से चैक करके उनकी साफ-सफाई की ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि जल ही जीवन है, इसे व्यर्थ न करें। यात्रियों को रेल परिसर में जहां कहीं नलों से पानी व्यर्थ बहता हुआ दिखे तो तत्काल टोंटी बंद कर दें या नजदीकी रेल कर्मचारियों को इसकी सूचना दें । रेल परिसर में कूड़ा कचरा यहां वहां ना फैलाएं, कचरा केवल डस्टबिन में ही डालें । एकल उपयोग प्लास्टिक की जगह जूट या कपड़े के थैलों का प्रयोग करें। कोरोना से बचाव हेतु हमेशा मास्क का उपयोग करें, साबुन से हाथ धोएं, सैनिटाइजर का उपयोग करें और एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाये रखें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें