सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रेलगाड़ियों और प्लेटफार्म के शौचालय की करी विशेष सफाई

- प्लेटफार्म स्थित टाॅयलेट, चलती रेलगाड़ियों के शौचालयों की साफ-सफाई पर रहा जोर


- कोटा मण्डल में जारी है स्वच्छता पखवाड़ा



आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। 


स्वच्छता की परिकल्पना को साकार करने के लिए सम्पूर्ण भारतीय  रेलवे में 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है । कोटा मण्डल रेल प्रषासन भी मण्डल रेल प्रबन्धक पंकज शर्मा के मार्गदर्षन में तथा वरिष्ठ  मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री अजय कुमार पाल के नेतृत्व में इस अभियान में प्रतिदिन  अलग-अलग गतिविधियांे द्वारा अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है । कोटा मण्डल में  चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत 25 सितम्बर के दिन मण्डल के  विभिन्न रेलवे स्टेषनों के प्लेटफार्म, रिटायरिंग रूम, प्रतीक्षालयों के शौचालयों  सहित पे एण्ड यूज टाॅयलेट की साफ-सफाई के लिए विषेष अभियान चलाया गया । 


रेलकर्मियों ने भी स्वास्थ्य निरीक्षकों, सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर  अपने-अपने कार्यालयों के टाॅयलेट की परम्परागत तरीके जैसे झाड़ू, पोछा के अलावा  फिनाईल एवं प्रेषर जेट मषीनों के जरिए साफ-सफाई अभियान में भाग लेकर परिसर को  स्वच्छ बनाने में श्रमदान किया । मण्डल के भरतपुर, गंगापुरसिटी, बयाना, हिण्डौनसिटी,  सवाईमाधोपुर, शामगढ़, रामगंजमण्डी, झालावाड़, बून्दी, बाराॅं में रेलवे  स्टेषनों के कार्यालयों, चलती रेलगाड़ियों के टाॅयलेट की सफाई की गई ।  आॅन ड्यूटी रेलकर्मियों ने मास्क पहनकर ड्यूटी करने, सेनेटाइजर का उपयोग  करने अथवा साबून से हाथ धोते रहने तथा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ड्यूटी  सम्पादित की साथ ही रेल यात्रियों को भी जागरूक किया ।  25 सितम्बर को स्टेषन निदेषक एम.एम.शर्मा ने कोटा जंक्षन के  पे एण्ड यूज टाॅयलेट में सफाई अभियान चलाया । स्टेषन पर उपलब्ध सफाई कर्मियों  की मदद से मौजूद सभी शौचालयों का सघन सफाई कराया गया । कार्यरत कार्यालय  अधीक्षकों, क्लेरिकल स्टाॅफ, तकनीकी स्टाॅफ, पार्सल पोर्टर्स, कुलियों को  अपने-अपने कार्यालयों में स्थित टाॅयलेट को हमेषा साफ-सुथरा रखने का सन्देष  भी दिया गया ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...