- प्लेटफार्म स्थित टाॅयलेट, चलती रेलगाड़ियों के शौचालयों की साफ-सफाई पर रहा जोर
- कोटा मण्डल में जारी है स्वच्छता पखवाड़ा
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
स्वच्छता की परिकल्पना को साकार करने के लिए सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है । कोटा मण्डल रेल प्रषासन भी मण्डल रेल प्रबन्धक पंकज शर्मा के मार्गदर्षन में तथा वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री अजय कुमार पाल के नेतृत्व में इस अभियान में प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियांे द्वारा अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है । कोटा मण्डल में चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत 25 सितम्बर के दिन मण्डल के विभिन्न रेलवे स्टेषनों के प्लेटफार्म, रिटायरिंग रूम, प्रतीक्षालयों के शौचालयों सहित पे एण्ड यूज टाॅयलेट की साफ-सफाई के लिए विषेष अभियान चलाया गया ।
रेलकर्मियों ने भी स्वास्थ्य निरीक्षकों, सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर अपने-अपने कार्यालयों के टाॅयलेट की परम्परागत तरीके जैसे झाड़ू, पोछा के अलावा फिनाईल एवं प्रेषर जेट मषीनों के जरिए साफ-सफाई अभियान में भाग लेकर परिसर को स्वच्छ बनाने में श्रमदान किया । मण्डल के भरतपुर, गंगापुरसिटी, बयाना, हिण्डौनसिटी, सवाईमाधोपुर, शामगढ़, रामगंजमण्डी, झालावाड़, बून्दी, बाराॅं में रेलवे स्टेषनों के कार्यालयों, चलती रेलगाड़ियों के टाॅयलेट की सफाई की गई । आॅन ड्यूटी रेलकर्मियों ने मास्क पहनकर ड्यूटी करने, सेनेटाइजर का उपयोग करने अथवा साबून से हाथ धोते रहने तथा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ड्यूटी सम्पादित की साथ ही रेल यात्रियों को भी जागरूक किया । 25 सितम्बर को स्टेषन निदेषक एम.एम.शर्मा ने कोटा जंक्षन के पे एण्ड यूज टाॅयलेट में सफाई अभियान चलाया । स्टेषन पर उपलब्ध सफाई कर्मियों की मदद से मौजूद सभी शौचालयों का सघन सफाई कराया गया । कार्यरत कार्यालय अधीक्षकों, क्लेरिकल स्टाॅफ, तकनीकी स्टाॅफ, पार्सल पोर्टर्स, कुलियों को अपने-अपने कार्यालयों में स्थित टाॅयलेट को हमेषा साफ-सुथरा रखने का सन्देष भी दिया गया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें