आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
पूना पैक्ट दिवस पर रेलवे के निजीकरण और निगमीकरण के खिलाफ ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार को कोटा स्थित माल डिब्बा मरम्मत कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक को ज्ञापन दिया गया और कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया। मुख्य कारखाना प्रबंधक को प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के नाम दिए गए आठ सूत्रीय ज्ञापन में रेल कर्मियों ने रेलवे का निजी करण और नगरीकरण का पुरजोर विरोध किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन सिंह और सचिव विशंभर सिंह ने बताया कि ऑल इंडिया एससी. एसटी रेलवे एम्प्लॉईज एसोसिएशन कोटा कारखाने के तत्वाधान में केंद्रीय कार्यकारिणी के आव्हान पर भारतीय रेल में हो रहे निजीकरण व निगमीकरण के खिलाफ में गुरुवार को अखिल भारतीय विरोध प्रदर्शन का आव्हान किया था ,लेकिन राजस्थान सरकार द्वारा कोविड-19 के ज्यादा प्रभाव बढ़ने के कारण कोटा जिले में धारा 144 लगी हुई है। इस कारण से भारी विरोध प्रदर्शन को निरस्त करते हुऐ केवल कारखाने के पांच पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री के नाम का ज्ञापन मुख्य कारखाना प्रबंधक कोटा को दिया और निजीकरण व निगमीकरण के खिलाफ में अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें