- ओ एच ई तारों की चोरी करने वाली गैंग की गिरफ्तारी
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
रेलवे की विद्युत लाइनो से तार चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश कर रेलवे सुरक्षा बल ने पांच आरोपियों और चोरी का माल खरीदने वाले दो आरोपियों को धर दबोचा। आरपीएफ की टीम ने आरोपियों से चोरी हुआ करीब 35 मीटर ओ एच ई तार भी बरामद कर लिया है। रेलवे सुरक्षा बल के अनुसार इस समय मांडलगढ़ से बस्सी बेरी साल के बीच रेलवे विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है। 14 और 15 सितंबर की रात्रि समय बस्सी वेरी साल स्टेशन याड से कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा ओ एच ई की वायर करीब 35 मीटर रेलवे के विद्युत खंभे से चोरी कर लिया गया था घटना की सूचना मिलने पर निरीक्षक कोटा पोस्ट मनीष कुमार ने घटनास्थल का मौका मायना किया एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा कोटा विजय प्रकाश पंडित एवं सहायक सुरक्षा कोटा अशोक त्यागी के निर्देशानुसार इस मामले को हल करने के टीम बनाकर कार्यवाही शुरू की। इस टीम में उप निरीक्षक महेंद्र कुमार शर्मा को जांच अधिकारी बनाया गया तथा इनकी सहायता के लिए उप निरीक्षक अशोक यादव तथा कॉन्स्टेबल ताराचंद एवं मुकेश मीणा को लगाया गया। इस सभी टीम के द्वारा क्षेत्र में लगातार सुराग रस्सी की गई जिससे जिसके आधार पर निम्न पांच व्यक्तियों को उपरोक्त चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जिनके नाम हैं 1:-इरफान पुत्र शौकत शाह उम्र 25 वर्ष निवासी खानिया बस्ती पुलिस थाना बस्ती बस्सी बेरी साल जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान 2:-इरशाद हुसैन पुत्र मुंशी शाह निवासी खानिया बस्ती पुलिस थाना बस्ती बस्सी बेरी साल जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान 3:-लियाकत अली पुत्र चकोर निवासी खानिया बस्ती पुलिस थाना बस्सी बेरी साल जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान 4 :-चंद्रप्रकाश पुत्र राधेश्याम निवासी बड़ी मंदिर के पास बस्सी बेरी साल 5:- आजाद मोहम्मद पुत्र सुल्तान खान निवासी खानिया बस्ती पुलिस थाना बस्सी बेरी साल जिला चित्तौड़गढ़ इन पांच व्यक्तियों के द्वारा रेलवे का यह तार चोरी करने के बाद यही बस्सी में मोटर वाइंडिंग का काम करने वाले आजाद पुत्र रजा मोहम्मद निवासी नया बस स्टैंड तेजाजी मां पुलिस थाना बस्सी बेरी साल को बेच दिया तथा इस व्यक्ति के द्वारा अपना मुनाफा लेते हुए हुए इस तार को भीलवाड़ा में निजामुद्दीन पुत्र बरकत अली पुरानी धान मंडी पुलिस थाना भीमगंज नगर जिला भीलवाड़ा राजस्थान को बेच दिया गया पांचो चोरों को रेलवे का तार चोरी करने एवं दो व्यक्तियों को चोरी का तार खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर पूरा तार बरामद कर लिया गया है इन्हें आज दिनांक 26-9-2020 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां इन्हें 14 दिन न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने के आदेश जारी किए गए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें