रोडवेज मे कर्मचारियों के सकल वेतन मे से प्रतिमाह 1दिवस का वेतन काटने के आदेश के विरोध मे भारतीय मजदूर संघ- करेंगे आंदोलन
आवाज टुडे न्यूज़ उदयपुर।
रोडवेज मे कर्मचारियों के सकल वेतन मे से कोविड 19 के नाम पर प्रतिमाह 1 दिवस का वेतन काटने के निगम प्रशासन के आदेश को परिवहन फैडरेशन (भारतीय मजदूर संघ) ने गलत ठहराया है । और कटोती करने पर निगम प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी है । भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि जिस तरह से पूर्व मे ही रोडवेजकर्मीयो के सभी परिलाभो के भुगतान जिसमे ओवर टाइम, मेडिकल पुनःर्भरण भुगतान, कर्मचारियों को एक्सग्रेसिया का भुगतान , टीए डी ए के भुगतान रोडवेज ने पहले से ही बंद कर दिये है ।और रोडवेज कर्मचारियों को वेतन भी महिने के अंतिम सप्ताह मे दिया जा रहा है । ऐसे समय मे कर्मचारियों के वेतन कटोती करना गलत है इसका भारतीय मजदूर संघ विरोध करता है । माननीय् मुख्य मंत्री महोदय द्वारा करोना योद्धाओ के वेतन नही काटने के लिए निर्देश दिये है चिकित्सा, पुलिस के साथ रोडवेजकर्मीयो ने भी लोक डाउन अवधि मे माइग्रेंट लेबर को गंतव्य तक पहुंचाने के कार्य के साथ जनता को विपरित परिस्थितियों मे परिवहन सेवा उपलब्ध करवाई है ऐसे मे वेतन काटना गलत है शर्मा ने निगम प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि रोडवेज कर्मचारियों का वेतन काटा गया तो रोडवेज कर्मचारी फैडरेशन के नेतृत्व मे आंदोलन करेंगे । ईस हेतु फैडरेशन जल्दी ही आंदोलन की रणनीति तय करेगा। (सत्यनारायण शर्मा) राष्ट्रीय मंत्री, भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें