तलवंडी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का मामला
- आम आदमी ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
- जागरूक नागरिक ऑनलाइन दर्ज कराई शिकायत
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
चंबल नगरी के तलवंडी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की दीवारों के सौंदर्य करण का कार्य कुछ ही दिनों में बदरंग हो गया है। सौंदर्य करण के लिए लगाए गए लाल पत्थरों में कुछ पत्थर शुक्रवार को अचानक गिर गए हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन लगाने की कुछ ही समय बाद पत्थरों के गिर जाने से निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की कोटा इकाई ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इसी को लेकर जागरूक नागरिक राजेंद्र मीणा ने ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा कर मामले की जांच की मांग की है।
जागरूक नागरिक राजेंद्र मीणा के अनुसार तलवंडी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की चारदीवारी में सौंदर्यीकरण का कार्य कुछ ही समय पहले हुआ था लेकिन शुक्रवार को शाम 5 बजे दीवार पर लगाए गए लाल पत्थर अचानक गिरने लगे। मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की कोटा इकाई ने सौंदर्यीकरण कार्य की जांच एसीबी से कराने की मांग की है ताकि सौंदर्य करण के कार्य में हुए भ्रष्टाचार को सभी के सामने लाया जा सके। सौंदर्य करण के लाल पत्थरों के गिरने की शिकायत जागरूक नागरिक राजेंद्र मीणा ने ऑनलाइन संपर्क पोर्टल और जिला कलेक्टर को ईमेल के माध्यम से दर्ज कराई है उन्होंने मामले की शीघ्र जांच कर देखने वाले पत्थरों को फिर से जल्द ही दुरुस्त करने की भी मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें