स्वच्छता पखवाड़े के उपलक्ष्य में सीनियर डीसीएम ने वेबिनार के माध्यम से खंड नियंत्रकों से स्वच्छता से संबंधित जानकारी साझा कर उनकी तैयारियों का जायजा लिया।
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा के निर्देश पर समस्त कोटा मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। कोटा मंडल में 16 सितंबर से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा जारी रहेगा। इसके अंतर्गत रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, रेलवे ट्रैक, पैदल उपरी पुल, रेलवे कार्यस्थलों, प्लेटफार्म, रेलगाड़ियों के अलावा रेलवे कालोनियों में साफ सफाई बनाए रखने और गंदगी नहीं फैलाने के उद्देश्य से रेलवे स्टाफ तथा रेल यात्रियों के बीच जागरुकता कार्यक्रम चलाएं जा रहे हैं । आज का दिन स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत स्वच्छ ट्रैक को समर्पित था। इस अवसर पर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्टेशन अधीक्षकों ने अभियान चलाकर रेलवे ट्रैक की सघन सफाई कराई। इसी कड़ी में कोटा जंक्शन पर स्टेशन निदेशक के नेतृत्व में ट्रैक की सफाई को अंजाम दिया गया। आज ही वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने रेलवे फ्रंट लाईन स्टाफ को वेबिनार के माध्यम से साफ़ सफाई का मानक स्तर कैसे उंचा रखा जाए साथ ही साथ सफाई अभियान को कैसे गति दी जाए इस बारे में संबोधित किया।
सीनियर डीसीएम ने कहा कि अपने आसपास के परिवेश में साफ सफाई रखने के लिए यात्रियों में जागरुकता पैदा करना, बिहैवियर चेंज लाना बड़ी चुनौती है और हमारा फ्रंट लाईन स्टाफ इसमें मुश्तैदी के साथ जुटा हुआ है । साफ सफाई से हम सभी का चहुंमुखी विकास होता है । इसके साथ ही साथ इस वैश्विक महामारी के दौर में हमें सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगा के सभी कार्यों को निष्पादित करना है। उन्होंने बताया कि इस महामारी के दौर में रेलवे राजस्व को बढ़ाने पर भी ध्यान देने की जरूरत है और खर्चे पर भी नियंत्रण रखना है। इस वेबिनार में सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री नंदकिशोर मीणा, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, बूंदी, शामगढ़ के मंडल वाणिज्य निरीक्षकगण, रेलवे के वरिष्ठ पर्यवेक्षक तथा अन्य फ्रंट लाईन स्टाफ ने भाग लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें