आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
पश्चिमी मध्य रेलवे के कोटा मंडल में चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े में मंगलवार को मंडल के रेलवे स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया में साफ सफाई पर विशेष जोड़ दिया गया। परिचालन और वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अभियान के अंतर्गत साफ सफाई के अतिरिक्त यात्रियों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने सैनिटाइजर का उपयोग कर दें सहित अन्य जानकारियां दी गई।
कोटा मंडल के भरतपुर गंगापुर सिटी बयाना हिंडौन सिटी सवाई माधोपुर शामगढ़ रामगंज मंडी झालावाड़ और बूंदी के रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विशेष साफ-सफाई की गई और सभी को स्वच्छता के बारे में बताया गया।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय पाल के नेतृत्व में कोटा जंक्शन पर स्टेशन निदेशक एमएम शर्मा ने वाणिज्य पर्यवेक्षकों और परिचालन पर्यवेक्षकों के साथ सर्कुलेटिंग एरिया और पार्किंग क्षेत्र में साफ सफाई कर यात्रियों को स्वच्छता का संदेश दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें