विकास कार्यो में गुणवत्ता एवं समयबद्धता से समझौता नहीं करे - स्वायत्त शासन मंत्री
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने नगर विकास न्यास एवं स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे विकास कार्यो का गुरूवार को निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी कार्यो में गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखते हुए प्रगतिरत कार्यो से आम नागरिकों को परेशानी नहीं हो इस प्रकार की योजना बनाकर पूरा करे। स्वायत्त शासन मंत्री ने इन्दिरा गांधी सर्किल पर चल रहे फ्लाई ऑवर कार्य का निरीक्षण कर खम्बो के निर्माण कार्य को गति प्रदान करने के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि निर्माण के समय आम नागरिकों को आवागमन में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पडे इसके लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था रखें। उन्होंने मल्टीपरपज स्कूल में निर्माणाधीन बहुमंजिला पार्किंग का निरीक्षण कर कार्य को गति देते हुए निर्धारित समय में पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्य में गुणवत्ता में कमी नहीं रहे अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण कर प्लान के साथ कार्य पूरा करायें। स्वायत्त शासन मंत्री ने एरोड्रम चौराहे पर अंडरपास के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर पेयजल पाइप लाइन सिफ्टिंग, टेलीफोन लाइन सिफ्टिंग कार्य को समय पर पूरा करते हुए कार्य की गति को निरन्तर बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्य की प्रगति के दौरान आवागमन प्रभावित नहीं हो इसके लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था रखें। सिटीमॉल के सामने बन रहे फ्लाई ऑवर के निरीक्षण के समय अधिकारियों ने बताया कि 21 पिलरों का कार्य प्रगति पर है। नवम्बर माह तक सभी पिलर बनकर तैयार हो जायेंगे तथा मई 21 से पूर्व कार्य पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने गोबरिया बावडी सर्किल पर चल रहे अंक्र पास का निरीक्षण कर आम नागरिकों की समस्याओं का भी सुना तथा निर्माण कार्य के दौरान आमजन को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। नगर विकास नयास के अधिकारियों ने बताया कि आगामी फरवरी माह तक कार्य पूरा कर लिया जायेगा। अन्नतपुरा सर्किल के निर्माण कार्य के निरीक्षण के समय 35 पिलरों का खुदाई कार्य पूर्ण किया जाना पाया गया। स्वायत्त शासन मंत्री ने ऑक्सीजोन पार्क के निर्माण कार्य को भी देखा तथा निरंतर प्रगति पर संतोष वयक्त करते हुए निर्धारित तकमीना के अनुसार कार्य समय पर पूरा करने के लिए अतिरिक्त श्रमिक लगाने तथा मशीनों की संख्या भी बढाने के निर्देश दिये। उन्होंने अंटाघर अंडर पास का निरीक्षण कर पेजयल पाइप लाइनों के शिफ्टिंग कार्य का शीघ्र पूरा कराने तथा अंडरपास के पानी की निकासी के लिए माकूल व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चम्बल तक पानी की निकासी के लिए सुढृढ तंत्र तैयार करे जिससे भविष्य में परेशानी नहीं हो। स्वायत्त शासन मंत्री ने एमबीएस अस्पताल में निर्माणाधीन ब्लॉक के कार्य कार्य का निरीक्षण कर छत डालाी जाने के कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। सभी स्थानों पर कार्यो की प्रगति देखकर उन्होंने संतोष व्यक्त किया तथा अधिकारियों को निरंतरता बनाये रखने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़, नगर विकास न्यास के विशेषाधिकारी आरडी मीणा, उप सचिव राजेश जोशी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता यूआईटी ओपी वर्मा सहित अभियंता गण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें