- रेलवे में 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है स्वच्छता पखवाड़ा
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
कोटा रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़े में शनिवार को स्वच्छ नाला दिवस के रूप में मनाया गया इसके तहत कचरे और गंदगी से अटी पड़ी नालियों को स्वच्छ किया गया और सभी को स्वच्छता का संदेश दिया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जन्म वर्ष के अवसर पर संपूर्ण भारतीय रेलवे में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल के नेतृत्व में कोटा मंडल में भी 16 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है । इस पखवाड़े के दौरान प्रत्येक दिन के लिए खास तरह की स्वच्छता गतिविधी संचालित की जा रही है, जिसकी सराहना भी यात्रियों द्वारा की जा रही है ।
26 सितंबर को स्वच्छ नाला (ड्रेन) दिवस मनाया गया। इसके अंतर्गत मंडल के भरतपुर, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, शामगढ, बूंदी, मांडलगढ़, बारा सहित सभी स्टेशनों पर स्टेशन व कॉलोनियों के नालों की सघन सफाई कराई गई। इसी कड़ी में कोटा मंडल के मुख्य स्टेशन पर स्टेशन निदेशक एम एम शर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य निरीक्षक, सफाई कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया , रेलवे ट्रैक के किनारे बनी हुई नालियों की साफ-सफाई की । इसके अलावा रेलवे कालोनियों में बनी हुई नालियों को भी साफ किया गया । वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अजय कुमार पाल ने बताया कि नालियों की सफाई करने वाले भी हमारे जैसे इंसान ही होते हैं इसलिए रेल यात्रियों से अनुरोध है कि रेल परिसर में कूड़ा कचरा यहां वहां ना फैलाएं, और केवल डस्टबिन में ही डालें । रेलवे प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पैदल पुल की तरह ही रेल प्रशासन द्वारा ऐसे सफाई अभियान चलाकर ट्रैक के किनारे बनी हुई नालियों को भी समय-समय पर साफ किया जाता है ।
कोटा मंडल में अभी तक स्वच्छ संवाद, स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ ट्रैक, स्वच्छ सर्कुलेटिंग एरिया आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं । आगे भी मंडल में प्रतिदिन के लिए कार्य योजना तैयार किए गए है जिनके अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
स्वच्छता पखवाड़े का समापन गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर को सघन सफाई अभियान व श्रमदान करके किया जाएगा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें