आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
पश्चिमी मध्य रेलवे के कोटा मंडल में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े में मंगलवार को स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस के रूप में मनाया गया। इसके तहत रेल कर्मियों ने सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया और प्रतियोगिता में स्वच्छता को लेकर अपनी समाज समझ को दर्शाया स्वच्छता पखवाड़े में सभी को कोरोना से बचाव के तरीकों की जानकारी भी दी गई।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा के निर्देशन में एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल के नेतृत्व में कोटा मंडल में 16 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े के दौरान प्रत्येक दिन के लिए खास तरह की स्वच्छता गतिविधियां निश्चित की गई हैं ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत कोटा मंडल में 29 सितंबर को स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस मनाया गया। इसके अंतर्गत मंडल कार्यालय में कार्मिक विभाग में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा की उपस्थिति में स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। प्रतियोगिता का आयोजन सी पी सोकिया सहायक कार्मिक अधिकारी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के दौरान रेल कर्चारियों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने के बारे में भी जागरूक किया गया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें