- समुचित आहार व व्यायाम ही हृदय रोग से बचाव - डॉ अरोरा
- विश्व ह्रदय दिवस पर कार्यक्रम
- लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज ने किया जागरूक
आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर।
विश्व हृदय दिवस के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा आमजन को जागरूक करते हुए शरीर के अहम हिस्से ह्रदय को स्वस्थ्य रखने के बारे में बताया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम स्वास्थ्य सबके लिए के तहत मंगलवार को एल आई सी कॉलोनी स्थित अरोरा अस्थमा सेंटर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के अस्थमा रोग विशेषज्ञ डॉ पीयूष अरोरा ने कहा कि वैश्विक माहवारी कोरोना में ह्रदय सम्बन्धी बीमारियों से बचे रहना प्रमुख है । साथ ही हमारी नियमित दिनचर्या एवम खानपान का ह्रदय पर विशेष प्रभाव पड़ता है । इसलिए समुचित आहार, नियमित व्यायाम ह्रदय के रोगों से बचा सकता है एवं हमे स्वस्थ्य रखेंगे । डॉ अरोरा ने ह्रदय रोग एवं उनसे सचेत रहने के लिए भी विस्तार से बताया । अंत मे क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें