सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आने लगे विविध क्षेत्रों के लोग

अधिवक्ता भी प्लाज्मा डोनेशन के लिए आए आगे  टीम जीवनदाता के साथ जुड़ रहे विविध क्षेत्र के लोग  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। कोटा का हर वर्ग और संगठन प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आ रहे हैं, ऐसे में अधिवक्ताओं ने भी शहर व अन्य लोगों का जीवन बच सके इसके लिए बीडा उठाया है। टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुपता ने बताया कि स्टेशन भीमगंजमंडी निवासी अधिवक्ता मनोज जैन (45) ओ पॉजिटिव ने शनिवार को दूसरी बार प्लाज्मा डोनेशन कर पॉजिटिव से नेगेटिव हुए वकीलों से आव्हान किया है कि वह भी आगे आए और मानव धर्म निभाते हुए अनमोल जीवन को बचाएं। जैन ने कहा कि न्यायिक क्षेत्र में सच्चाई की जीत होती है, लेकिन यहां अच्छाई होनी चाहिए और उसे बाहर लाकर मन को निर्मल बनाना हो तो मानव सेवा के साथ सभी तहर की सेवा भाव से सेवा करना ही परमार्थ है। जैन ने कहा कि वह आगे भी प्लाज्मा डोनेशन के लिए तैयार है और अन्य अधिवक्ताओं को भी प्रेरित कर नई शुरूआत करेंगे। इस अवसर पर टीम के नितिन मेहता, ज्योति शर्मा, एडवोकेट महेन्द्रा वर्मा, राम प्रसाद मीणा सहित कई लोगों का विशेष सहयोग रहा।    प्लाज...

हमारी एकता ही देश की अखंडता की नींव है - आभा गांधी

सरदार पटेल के जन्मदिन को मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस  के रूप में  आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा शनिवार को वैशालीनगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री एवम पहले गृहमंत्री लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित किये गये । सरदार पटेल के चित्र पर महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी एवम एडवोकेट रमेश धाबाई ने माला पहनाई । सभी उपस्थितजनो ने भारत माता की जय के उदघोष से उद्यान को गुंजायमान कर दिया । सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की ।  इस अवसर पर लायन आभा गांधी ने कहा कि सरदार बल्लभभाई पटेल के देश की अखंडता के लिए 1947 से 1949 तक भारत के 500 से अधिक रियासतों का एकीकरण करने में महत्वपूर्ण योगदान निभाया । उनका ये प्रयास आज देश को एकता व अखंडता के एक सूत्र में पिरोयो हुए है । क्लब अध्यक्ष लायन रमेश लखोटिया ने बताया कि इस अवसर पर पर्यावरण सरंक्षण के लिए लोगो को पौधे वितरित किये गए । कार्यक्रम में महिला सशक्तिक...

ज्ञान विहार कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

अजमेर शहर जिला कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष व निवर्तमान पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल का सार्थक प्रयास आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। शहर के ज्ञान विहार कॉलोनी में नक्षत्र रेजीडेंसी के पास क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण का शुभारम्भ आज निवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने किया। यह अजमेर शहर जिला कांग्रेस सेवा दल के पूर्व जिला अध्यक्ष व निवर्तमान पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल का सार्थक प्रयास है की क्षेत्र में अब सड़क बन जाएगी और यहां के लोगों को राहत मिलेगी।      कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष व निवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मनोनीत पार्षदों की अभिशंसा पर 10-10 लाख के विकास कार्यों के लिए स्वीकृति  प्रदान की गयी थी उन्होंने इस फंड से ज्ञानविहार कॉलोनी व नौसर में सी सी सड़क व नाली निर्माण के लिए प्रस्ताव दिया था जिस पर अगस्त माह में निविदाएं आमंत्रित की गयी थी। शनिवार को वार्ड 1 की ज्ञानविहार कॉलोनी में नक्षत्र रेजीडेंसी के पास स्थित गली में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ शैलेन्द्र अग्रवाल व कॉलोनी के पदाधिकारियों ने पूजा अर्चना कर व गेंती चलाकर क...

शहर के इस बड़े शॉपिंग मॉल से स्वास्थ्य विभाग ने लिए खाद्य पदार्थों के नमूने

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान आधा दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया बैस्ट प्राईस से खाद्य पदार्थो के चार नमूने लिए  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। शुद्ध के लिए युद्व अभियान के क्रम में शनिवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने सीएमएचओ डॉ भूपेंद्र सिंह तंवर के नेतृत्व में शहर में आधा दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया तथा झालावाड़ रोड़ स्थित वालमार्ट के बैस्ट प्राईस से चार खाद्य पदार्थों गुलाब जामुन, सोहन पपड़ी, पनीर और घी का एक-एक नमूना प्रयोगषाला जांच के लिए लिया है। सीएमएचओ ने बताया कि जांच में यदि ये नमूने अमानक पाए गए तो एफएसएस एक्ट के तहत संबधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  टीम में एफएसओ अरुण सक्सेना और संजय सिंह के अलावा विभाग के ही मेल नर्स अली हुसैन, सरस गजेंद्र नागर, डेयरी से लेब सहायक योगेंद्र सिंह, वाहन चालक रामस्वरूप बंजारा, भंवर सिंह व वार्ड बॉय रूपचंद तथा आदि मौजूद रहे।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू के खिलाफ कंगना की अमर्यादित टिप्पणी घोर निंदनीय - दुबे

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। कंगना रनोट अपने कृत्य के लिए महापुरुषों से माफी मांगे देश के महान महापुरुषों का अपमान किसी भो कीमत पर बर्दास्त नही।कंगना रनोट चाहे कितनी सुरक्षा में क्यो ना हो अगर कोटा आई तो कंगना रनोट का मुँह काला किया जाएगा।  कोटा 31अक्टूबर। कांग्रेस नेता मनोज दुबे ने फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनोट के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री प.जवाहर लाल नेहरू के खिलाफ की गई अमर्यादित एवम अशोभनीय टिप्पणी की घोर निंदा करते हुए तीव्र रोष व्यक्त किया।  दुबे ने कंगना रनोट को अपनी अपनी हैसियत ओर औकात में रहने की सलाह देते हुए कहा कि जिन महापुरुषों ने देश को आज़ाद करवाया वर्षो जेल रहे यातनाए सही ऐसे महापुरुषों के खिलाफ घटिया एवम निम्न स्तर की टीप्पणी बेहद शर्मनाक एवम दुर्भाग्यपूर्ण है।  दुबे ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा  सुरक्षा मिलने के बाद कंगना रनोट भाजपा की एजेंट के रूप में काम कर रही है। चर्चा में रहने के लिए जानबूझ कर देश में विपक्ष के प्रमुख लोगो को निशाना बना रही है।आज तो कंगना रनोट ने हद ही कर दी जब उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानम...

जेसीआई कोटा ने किया रक्त संग्रहण कार्यकर्ताओं का सम्मान

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। आज की इस चुनौतिपूर्ण समय में कई ऐसे कार्यकर्ता है जो बिना किसी डर व झिझक के कई जोखिम वाले कार्यों को अंजाम दे रहे है उन्ही में कोटा ब्लड बैंक सोसाईटी के रक्त संग्रहण कार्यकर्ता जो जगह जगह जाकर रक्तदान के शिविर को सफलतापूर्वक करवा रहे है उन का जेसीआई कोटा द्वारा सम्मान किया गया।  जेसीआई कोटा जो अनवरत रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रहा है ताकी रक्त की कमी किसी के लिए ख़ासकर थेलेसिमिक पेशंट्स के लिए परेशानी का सबब ना बने उस में सबसे बड़ा सहयोग इन कार्यकर्ताओं का रहता है जिसमें दानवीरो की जानकारी, निडल लगाना, संग्रहण देखना व संग्रहित रक्त को सुरक्षित ब्लड बैंक पहुँचना आदी कार्य करते है। कोटा ब्लड बैंक सोसाईटी के स्वाति ओझा, सरम्मा जॉर्ज, के एम मथाई, कमलेश शर्मा, बृजराज नागर, रमेश पाठक, भीम बहादुर का उनके प्रेरणास्पद कार्य हेतु जेसीआई कोटा द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान जेसीआई के वर्षपर्यन्त संचालित कार्यक्रम सेल्यूट द साइलेंट वर्कर के अंतर्गत किया गया जिसमें हर माह जेसीआई कोटा द्वारा अप्रत्यक्ष नायकों जो की कई ज़रूरी कार्यों को अंजाम देते है उनका सम्मान किया जा...

पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने आयरन लेडी को दी पुष्पांजलि

आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री एवं आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज स्टेशन रोड स्थित इंदिरा गांधी स्मारक पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित प्रदेश महासचिव डॉ जी एस बुंदेला जिला अध्यक्ष डॉ मयंक शुभम अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान राजेंद्र गोयल  तुषार सिंह यादव डॉ सतीश वर्मा डॉ सुरेश गर्ग आदि ने  प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि श्रद्धा सुमन अर्पित किए!   इस अवसर पर कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि देश की सेवा में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर देने वाली इंदिरा जी की दूरदर्शिता बुद्धिमता एवं दक्षता से देश हित में कई अहम निर्णय लिए थे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा जी का बलिदान  देश सदैव याद रखेगा !

21 जिलों में प्रभारी नियुक्त कर डोटासरा ने सौंपी जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की कमान

प्रदेश कांग्रेस जुटी पंचायत राज चुनाव की तैयारियों में प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने जारी किया आदेश आवाज टुडे न्यूज़। राजस्थान के 21 जिलों में होने वाले जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव के लिए कांग्रेस जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है। इन्हीं चुनाव को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 21 जिलों के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। इन प्रभारियों को जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की कमान सौंपी गई है। इनमें राजस्थान सरकार के गोपालन एवं खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया को अजमेर जिला प्रभारी नियुक्त किया गया  है इसी प्रकार हाडोती के बूंदी जिले के लिए विधायक शकुंतला रावत और झालावाड़ जिले के लिए विधायक पानाचंद मेघवाल को प्रभारी बनाया गया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी 21 प्रभारियों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिए हैं।  सभी 21 जिलों में नियुक्त प्रभारी इस प्रकार हैं :

गौ माताओं को खिलाई हरी पत्तेदार सब्जियां

श्री अग्रोहा बंधु पश्चिमी क्षेत्र संस्था अजमेर का सेवा कार्य आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। श्री अग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था,अजमेर के माध्यम से एक टेंपू 703 किलो पालक श्री आंनद गोपाल गौशाला बड़ी, नागफनी में उपलब्ध कराई। संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल सचिव दिनेश जैन गोयल के अनुसार गौशाला की 360 गौ माताओं के लिए संस्था सदस्य समाजसेवी व गौभक्त मुकेश डाणी,फ्लोरेंस व उनके परिवारजनों की ओर से गौ माताओं को हरि सब्जियां अर्पण कराई। संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष निवर्तमान पार्षद महेन्द्र जैन मित्तल, शिवशंकर बाडमेरी, अनिल बाड़मेरी, गोविंद कुचिल्या व अन्य उपस्थित व्यक्तियों ने अपने हाथों से अर्पण की। संस्था अध्यक्ष राजेन्द्र मित्तल ने मुकेश डाणी को शीघ्र स्वास्थ लाभ प्राप्त हो इसके लिये गौ माताओं से  दुआ व मंगल कामना की। संस्था कोषाध्यक्ष सुशील कंदोई, जगदीश ऐरण, ओमप्रकाश गर्ग गेटेवाला ने सहयोग हेतु आभार प्रकट किया। सरजू दास महाराज ने डाणी के खुशहाल जीवन की दुआए करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।

भाजपा के टिकट के लिए दावेदारों की भीड़

अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति क्षेत्र के दावेदारों ने पेश किए आवेदन   आवाज़ टुडे न्यूज़ अजमेर। 30 अक्तूबर 2020 पंचायत राज चुनाव की सरगर्मियां तेजी से जिले में चालु हो गयी हैं। जिला मीडिया प्रभारी मोहित जैन ने बताया की आज अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति क्षेत्र में आने वाले सभी पंचायत समिति के वार्ड व जिला परिषद के वार्डो के लिए भाजपा से टिकट मांगने वाले लोगो के आवेदन किये गए।  जैन ने बताया कि माखुपुरा स्थित बिड़ला सिटी वॉटर पार्क में पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत , अजमेर ग्रामीण के चुनाव प्रभारी किशन गोपाल दरगड़, अजमेर ग्रामीण चुनाव संयोजक नरेन्द्र सिंह चूंडावत व सह संयोजक सतीश बंसल को दावेदारों ने अपने आवेदन उत्साह से प्रस्तुत किये है।  गौरतलब हो कि अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति क्षेत्र में 35 वार्ड है।  इस अवसर पर पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने बताया कि जनता राजस्थान की कांग्रेस सरकार की नीतियों से त्रस्त हैं, गांवों की जनता कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी हैं, रावत ने कहा कि अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति क्षेत्र में बीजेपी का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहेगा।  

भाजपा जिले में पंचायत राज चुनाव में फहराएगी जीत का परचम - भूतड़ा

- जिले की सभी पंचायत समितियों में संयोजक और सह संयोजक किए नियुक्त - जीतमल प्रजापत को जिला संयोजक व शक्तिसिंह रावत को सह संयोजक किया नियुक्त आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। भारतीय जनता पार्टी ने अजमेर जिले में होने वाले जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनावो को लेकर तैयारियां तेज कर ली हैं।  भाजपा अजमेर देहात के जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने बताया कि अजमेर जिले जिला परिषद व पंचायत समितियों में अपना गत वर्ष का रिकॉर्ड कायम करते हुए भाजपा पूरे जिले में जीत का परचम लहराने जा रही हैं और दूसरी और कांग्रेस जनता व किसानों को भ्रमित करने में लगी हैं, भूतड़ा ने कहा की केंद्र सरकार किसानों को मजबूत व आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृषि कानून लायी हैं जिससे किसानों को आत्मनिर्भर व मजबूत बनने का अवसर मिलेगा ।  भूतड़ा ने बताया कि जिले की सभी पंचायत समितियों के लिए भाजपा द्वारा प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गयी हैं, इन प्रभारियों के माध्यम से चुनाव लडने के इच्छुक लोग अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर सकते है।  जिला मीडिया प्रभारी मोहित जैन ने बताया कि जिले में पंचायत राज चुनाव में पार्टी की चुनाव संबंधित गतिविधिय...

पूर्वांचल जन चेतना समिति ने नर सेवा नारायण सेवा को किया साकार

आमजन को बताई नो मास्क नो एन्ट्री की अहमियत आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए नो मास्क नो एंट्री जागरूकता अभियान कार्यक्रम जन आंदोलन के तहत टीम जवाहर फाउंडेशन एवं टीम पूर्वांचल जन चेतना समिति द्वारा पूर्वांचल जन चेतना समिति के महासचिव शिव कुमार बंसल के नेतृत्व में शास्त्री नगर चुंगी चौकी लोहागल ग्राम अपना घर आश्रम के आसपास के क्षेत्रों में आमजन को मास्क पहनने के लिए समझाइश की गई एवं 300 मास्क वितरित किए गए। टीम पूर्वांचल जन चेतना समिति द्वारा कोई भूखा न सोए कार्यक्रम के तहत अपना घर आश्रम में समाजसेवी दीपक अग्रवाल एवं योगेश अग्रवाल के नेतृत्व में 150 व्यक्तियों को भोजन करा कर नर सेवा नारायण सेवा की गई। इस अवसर पर पूर्वांचल जन चेतना समिति के सचिव राव तुषार सिंह यादव, नरेंद्र चौहान प्रशांत बंसल मेहुल अग्रवाल मृदुल अग्रवाल श्रीमती सुशीला गहलोत आदि ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए आमजन को समझाईश की एवं मास्क वितरित किए !

पारंपरिक तरीके से मनाई जाएगी जश्ने ईद मिलादुन्नबी

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। माहे रबिउल अव्वल की बारवी तारिख के मुबारक मोके पर मुस्लिम समाज के लोग जशने ईद मिलादुननबी मनाएंगे। सामाजिक कार्यकर्ता प्रवक्ता पूर्व पार्षद उमर सी आई डी ने बताया की परम्परागत तरीके से ही जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाई जायेगी लेकिन  कोरोना वाईरस के कारण  सावधानी  बरतना जरूरी है। पैगम्बरे इस्लाम का नेकी  का सन्देश  जन जन  तक पहुँचाने का संकल्प है।  मदरसो मस्जिदों  मे व संस्था के  माध्यम  से रस्म अदायगी के  साथ यादे नबी  मे नातिया मेहफिले सजेगी । कुरान की तिलावत होगी । बेटी  बचाओ  बेटी पढ़ा ओ पर भी तकरीर  व दुआएं की जायेगी।  घर घर जिक्रे रसूल फातिहा खानी व दुआएं होगी। वही  वही सहरी करके रोजे भी रखे ।अकीदत मन्द मगरीब मे रोजा इफ्तार भी करेंगे। अपने बुजुर्गों के हक मे दुआएं भी करेंगे ।        

57 साल की आयु में तीसरी बार प्लाज्मा डोनेशन कर छह जिंदगी बचाने का प्रयास

 टीम जीवनदाता के प्रयास बेटा, बेटी के साथ भी कर चुके हैं प्लाज्मा डोनेशन टीम जीवनदाता के प्रयासों से दो ने किया प्लाज़्मा डोनेट वासना डोनेशन का आंकड़ा पहुंचा 278 पर  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। प्लाज्मा डोनेशन के क्षेत्र में कोटा शहर गौरवमयी इतिहास बनाता जा रहा है। जहां एक बार प्लाज्मा डोनेशन करने वाले सैकडों लोग आगे आ चुके हैं वहीं अब दो, तीन और उससे भी अधिक बार प्लाज्मा डोनेशन कोटा में देखने को मिल रहा है। टीम जीवनदाता की प्रेरणा से ये लोग निरंतर आगे आ रहे हैं। टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि कृष्णा नगर रंगबाड़ी निवासी मनोज न्याती (57) ने तीसरी बार प्लाज्मा डोनेशन किया। इससे पूर्व वह उनकी बेटी व पुत्र के साथ प्लाज्मा डोनेशन कर चुके हैं। न्याती ने बताया कि जब मैं 57 वर्ष की उम्र में तीन बार प्लाज्मा डोनेशन कर सकता हूं तो युवाओं को इससे अधिक बार कर लोगों के जीवन को बचाना चाहिए। तीन बार प्लाज्मा डोनेशन से अब तक उन्होंने 6 जिंदगी बचाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि वह आगे भी प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आएंगे। किसी के काम आ सके तो वह इसे ...

राष्ट्रीय एकता दिवस पर करेंगे पौधों का वितरण

आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा शनिवार को प्रातः 8.30 बजे वैशालीनगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर राष्ट्रीय एकता की शपथ लेने के साथ ही पौधे और कपड़ों की तीलियों का वितरण किया जाएगा। प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री एवम पहले गृहमंत्री लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि इस अवसर पर पर्यावरण सरंक्षण के लिए लोगो को पौधे वितरित किये जायेंगे । साथ ही कपड़े के थैले दिए जाएंगे।

अग्रवाल समाज ने गोसेवा के लिए पेश की अनुकरणीय पहल

आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला के तत्वाधान में सामाजिक सरोकारों से ओतप्रोत सेवाकार्य निरन्तर किये जा रहे हैं तथा 14 अप्रैल से प्रारंभ किये गए  गौशाला में प्रतिदिन कम से कम एक टेम्पू हरा चारा रिजका अर्पण का कार्यक्रम समाजबंधुओं व गौभक्तों के सहयोग से नियमित रूप से जारी है।      अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष निवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को आश्विन शुक्ला त्रयोदशी के शुभ अवसर पर अग्रवाल समाज के प्रसिद्ध समाजसेवी गौभक्त परिवार ने श्री सीता गौशाला, आशा गंज में एक टेम्पू हरा चारा रिजका गौमाताओं को अर्पण किया।    श्री सीता गौशाला के अध्यक्ष ओमप्रकाश मंगल, उपाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल व सचिव सुरेश मंगल ने बताया कि अग्रवाल समाज व श्री सीता गौशाला अजमेर के माध्यम से प्रमुख समाजसेवी अग्र वैश्य बन्धुओं व गौभक्तों के सहयोग से अजमेर की विभिन्न गौशालाओं में गौवंश के लिए हरा चारा, गुड़, बाटा, कुट्टी तथा कबूतरों के लिए मक्की व ज्वारदाना एवं वानरों एवं श्वानों के लिए सेवा कार्य निरन्त...

वार्ड 44 के निर्दलीय प्रत्याशी लेखराज योगी ने सघन जनसंपर्क कर चुनाव चिन्ह बल्ले के लिए मांगे वोट

वार्ड में जगह-जगह हुआ लेखराज योगी का भव्य स्वागत अपने चहेते प्रत्याशी को लेकर मतदाताओं में उत्साह का माहौल आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। नगर निगम कोटा दक्षिण में वार्ड नंबर 44 के निर्दलीय प्रत्याशी लेखराज योगी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को वार्ड में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान जहां एक और क्षेत्र के लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी लेखराज योगी का माल्यार्पण कर स्वागत किया, वही कई जगह पर उनको फलों से तौला गया। इस दौरान मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था, वही क्षेत्र के बुजुर्ग मतदाताओं ने भी निर्दलीय प्रत्याशी लेखराज योगी को जीत का आशीर्वाद दिया। वार्ड नंबर 44 के निर्दलीय प्रत्याशी और छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष लेखराज योगी ने गुरुवार को वार्ड की कोटडी शाही जामा मस्जिद, शमा कॉलोनी, ईसाई मार्केट, शमशान रोड, पालीवाल कंपाउंड, पुलिस चौकी के पीछे सहित वार्ड की अन्य गलियों और क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क किया और मतदाताओं से वार्ड का विकास कराने के लिए चुनाव चिन्ह बल्ले के आगे का बटन दबाने की अपील की। निर्दलीय प्रत्याशी लेखराज योगी ने कहा कि चुनाव लड़ने का उनका छात्र संघ का अनुभव वार्ड का विकास क...

जेसीआई कोटा की जेसिरेट विंग ने पेश की महिलाओं के लिए अनुकरणीय पहल

मुस्कान एक प्रयास के अंतर्गत किया सैनिटेरी पेड का निशुल्क वितरण आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। महिलाओं की शारीरिक स्वच्छता और उनको बीमारियों से बचाने के लिए जेसीआई कोटा की जेसिरेट विंग अनुकरणीय पहल कर महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन का निशुल्क वितरण किया। अपने सेवा प्रकल्प मुस्कान एक प्रयास के अंतर्गत जहां महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड वितरित किए गए, वही महिलाओं को इसकी उपयोगिता के बारे में बताया गया। साथ ही महावारी से जुड़ी भ्रांतियों और उनके समाधान के बारे में भी महिलाओं को जानकारी दी गई। जेसीआइ कोटा जेसिरेट विंग की अध्यक्ष श्वेता माहेश्वरी व सचिव ख़ुशबू जाजू ने बताया की महिलाओं के शारीरिक स्वच्छता सबसे ज्यादा जरूरी है। स्वच्छ महिला ही बीमारियों से दूर रह सकती है। इसीलिए जेसीआई कोटा की जेसिरेट विंग ने निशुल्क सेनेटरी पैड बैंक बनाया है और यह बैंक वर्तमान में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। जेसिरेट विंग अपने सेवा प्रकल्प मुस्कान एक प्रयास के अंतर्गत प्रत्येक माह सेनेटरी नैपकिन वितरित करता है। इसी कड़ी में महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन का निशुल्क वितरण किया गया और उनको बताया गया की शरीर की स्वच्छता के लिए से...

पंचायत राज चुनाव को लेकर निकाला महत्वपूर्ण आदेश

पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। जिला निर्वाचन अधिकारी उज्ज्वल राठौड़ ने पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के अंतर्गत पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव कराने के लिए राजस्थान पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 58(2) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पंचायत समितिवार रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की है। आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्ट्रेट कोटा को पंचायत समिति लाडपुरा के लिए रिटर्निंग अधिकारी और तहसीलदार लाडपुरा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, उपखण्ड मजिस्ट्रेट दीगोद को पंचायत समिति सुल्तानपुर के लिए रिटर्निंग अधिकारी और तहसीलदार दीगोद को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, उपखण्ड मजिस्ट्रेट इटावा को पंचायत समिति इटावा के लिए रिटर्निंग अधिकारी और तहसीलदार पीपल्दा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सांगोद को पंचायत समिति सांगोद और तहसीलदार सांगोद को सहायक रिटर्निंग अधिकारी और उपखण्ड मजिस्ट्रेट रामगंजमण्डी को पंचायत समिति खैराबाद के लिए रिटर्निंग अधिकारी और तहसीलदार रामगंजमण्डी को सहायक रि...

उत्तर नगर निगम की 70 सीटों के लिए बनाएं 555 मतदान केंद्र

प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदान दल रवाना शान्तिपूर्व एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने में टीम भावना के साथ कार्य करे-  जिला निर्वाचन अधिकारी आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। कोटा में दो नगर निगम बनने के बाद पहली बार हो रहे चुनाव में गुरुवार को कोटा उत्तर नगर निगम के लिए मतदान होगा। इसके लिए नगर निगम की 70 सीटों के लिए 555 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों में वोटिंग कराने के लिए मतदान दल बुधवार को प्रशिक्षण के बाद रवाना हुए। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी उज्ज्वल राठौड़ ने कहा कि मतदान दल के सभी सदस्य निष्पक्ष, त्रुटिरहित एवं शान्तिपूर्वक चुनाव के लिए टीम भावना के साथ कार्य करते हुए नगर निगम चुनाव में अपने दायित्व निर्वहन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी बुधवार को नगर निगम चुनावों के लिए अन्तिम प्रशिक्षण के उपरान्त मतदान दल रवाना के समय कॉमर्स कॉलेज में उपस्थित मतदान कर्मियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि किसी भी चुनाव को शान्तिपूर्वक एवं त्रुटिरहित सम्पन्न कराने में मतदान दल के सदस्य की अहम भूमिका है। सभी सदस्य स्वयं निर्वाचन आयोग का प्रतिनिधि मानकर प्रत्येक कार्य को समय पर एवं...

रेलवे सतर्कता टीम ने किया सतर्क भारत समृद्ध भारत का आह्वान

एसडीजीएम की अध्यक्षता में हुआ सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। केन्द्रीय सतर्कता आयोग के  आह्वान पर ‘‘ सतर्क भारत समृद्ध भारत‘‘ की थीम पर 27  अक्टूबर से 2 नवम्बर 2020 तक सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में 28 अक्टूबर  को कोटा मण्डल में पश्चिम मध्य रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.के. गुप्ता की अध्यक्षता में एक सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मण्डल कार्यालय के  बोर्ड रूम में आयोजित की गई इस संगोष्ठी में कोविड-19  की गाईड लाईन की अनुपालना करते हुए दोनों अपर मण्डल रेल  प्रबन्धक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मुख्य कारखाना प्रबन्धक, मुख्य परियोजना प्रबन्धक (कन्स्ट्रकशन),  वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अजय कुमार पाल, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, व अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित थे। इनके अलावा मण्डल के अन्य विभागीय  अधिकारी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण आन लाईन जूम के माध्यम से  जुड़े हुए थे।   संगोष्ठी का संचालन अपर मण्डल रेल प्रबन्धक  (टी एंड आई) सुधीर सरवरिया द्व...

सिगरेट फैक्ट्री में मिली कई अनियमितता, 5 बाल श्रमिक भी मिले

चिकित्सा विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई रानपुर स्थित फैक्ट्री में कोटपा ऐड के तहत मिली अनियमितताएं आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। कोटा के रानपुर औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को चिकित्सा विभाग और पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई कर एक सिगरेट फैक्ट्री में जांच पड़ताल की। इस दौरान सिगरेट फैक्ट्री में कोटपा एक्ट के तहत कई अनियमितताएं मिली, वही फैक्ट्री में बाल श्रमिक भी मिले। सिगरेट फैक्ट्री संचालकों के हौसले इतने बुलंद थे कि यहां पर कई ब्रांड के सिगरेट के खाली पैकेट मिले, जिन पर स्वास्थ्य चेतावनी भी अंकित नहीं थी। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भूपेंद्र तंवर के नेतृत्व में रानपुर औद्योगिक एरिया स्थित मेमोरेबल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी नाम की सिगरेट फैक्ट्री पर जांच पड़ताल की गई तो यहां सीएमएचओ डॉक्टर तंवर के साथ गई टीम को फैक्ट्री में कई अनियमितताएं मिली। फैक्ट्री में कोटपा एक्ट के तहत कई गंभीर अनियमितताएं दिखी। साथ ही फैक्ट्री में कई कंपनियों के सिगरेट के पैकेट मिले, जिनमें स्वास्थ्य की चेतावनी भी नहीं अंकित थी। जांच पड़ताल के दौरान ही...

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने और जूनियर अधिवक्ताओं को स्टाइ फंड देने की मांग

कौंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमैन शाहिद हसन पहुंचे कोटा कोटा अभिभाषक परिषद ने किया चेयरमैन हसन का अभिनंदन आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमैन शाहिद हसन का एक दिवसीय दौरे पर कोटा अभिभाषक परिषद में पधारे। जिनका अभिभाषक परिषद कोटा के सभागार में अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष बृजराजसिंह चौहान व महासचिव रामबाबू मालव के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर अधिवक्ता परिषद ने चेयरमैन शाहिद हसन के सामने अभिभावकों की विभिन्न समस्याओं को रखा। जिस पर उन्होंने सभी समस्याओं को लेकर सरकार को अवगत कराने और इनके समाधान करने की बात कही। बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमैन का स्वागत करने वालों में स्वागत करने वालों में पूर्व चैयरमेन महेश चंद गुप्ता, बार कौंसिल के सदस्य हरीश शर्मा, महेंद्र सिंह खींची, नन्दसिंह हाड़ा, महेश शर्मा,राजेश शर्मा, नरेश शर्मा शामिल थे। स्वागत के पश्चात अभिभाषक परिषद कोटा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर कर उनका सम्मान किया गया। मालव ने अपने स्वागत भाषण के दौरान हसन साहब से मांग की है कि कोविड-19 के तहत दौरान जरूरतमंद अधिवक्ताओं को राशि प्रदान की गई थी तथा शेष रह गए आवेदन...

श्रमिक कानूनों में संशोधन से सरकारी संस्थानों को निजीकरण की ओर धकेलने की कवायद

श्रम विरोधी संशोधन के विरोध में बीएमएस ने दिया ज्ञापन श्रम कानूनों में संशोधन को वापस लेने की मांग आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में किए गए श्रम कानूनों में संशोधनों को भारतीय मजदूर संघ ने सरकारी उपक्रमों, विभागों और संस्थानों को निजी करण की ओर धकेलने की कवायद बताया है। बीएमएस में श्रम विरोधी संशोधनों को लेकर खासा आक्रोश है। इसी को लेकर बीएमएस कि कोटा इकाई ने प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन में भारतीय मजदूर संघ ने श्रम कानूनों में संशोधन को वापस लेने की मांग की है। भारतीय मजदूर संघ कोटा इकाई के जिलाध्यक्ष जगमोहन शर्मा ने बताया कि  केंद्र सरकार की ओर से श्रमिक कानूनों में संशोधन किए जा रहे हैं। यह संशोधन श्रमिक विरोधी है जिसको लेकर मजदूर वर्ग में रोष व्याप्त है। शर्मा ने कहा कि नए संशोधनों से श्रमिकों का शोषण होगा। बीएमएस कोटा इकाई के जिला मंत्री पवन जैन ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से श्रमिक कानूनों में किए गए संशोधन से प्रत्येक क्षेत्र में निजीकरण को बढ़ावा मिलेगा और श्रमिक वर्ग का शोषण होगा जैन के अनुसार रेलवे, डाक विभाग, जलदाय ...

गौमाताओं के साथ मनाया जन्मदिन, खिलाई लापसी, लिया आशीर्वाद

समाजसेवी गिरधारी लाल मंगल में पेश की मिसाल आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। जन्मदिन की खुशियां तो सभी मनाते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं, जो अपनी खुशियों को इस तरीके से मनाते हैं कि वह दूसरों के लिए भी मिसाल बन जाते हैं। ऐसे ही मिसाल समाजसेवी गिरधारी लाल मंगल ने अपने जन्मदिन पर पेश की और अपना जन्मदिन गौ माताओं के साथ मना कर उनको हरा चारा और मीठी लापसी खिलाई और उनका आशीर्वाद लिया, वही अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला के तत्वाधान में सामाजिक सरोकारों से ओतप्रोत सेवाकार्य निरन्तर किये जा रहे हैं तथा 14 अप्रैल से प्रारंभ किये गए  गौशाला में प्रतिदिन कम से कम एक टेम्पू हरा चारा रिजका अर्पण का कार्यक्रम समाजबंधुओं व गौभक्तों के सहयोग से नियमित रूप से जारी है।   अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष निवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को अग्रवाल समाज अजमेर के मुख्य संरक्षक व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष प्रसिद्ध समाजसेवी श्री गिरधारीलाल मंगल के जन्मदिवस की 58वी वर्षगाँठ पर श्री मंगल, श्रीमती कमलेश मंगल, भावेश मंगल, प्रियंका मंगल व पौत...

छोटे दुकानदारों और ग्राहकों को किया जागरूक

आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा वैशालीनगर, माकड़वाली रोड, मानसरोवर कॉलोनी आदि के बाज़ारो में मास्क लगाओ अभियान चलाया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि जिला प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार इन क्षेत्रों की चाय की थड़ी, डेयरी बूथ, सब्ज़ी वाले, दुकानदारों व ग्राहकों को मास्क लगाने का आग्रह किया गया । जो ग्राहक व दुकानदार मास्क नही लगा रखे थे उन्हें समझाया गया । मिस्त्रियों, श्रमिको, व्यवसायियों, ग्राहकों, राहगीरों को मास्क लगाए रखने, उचित दूरी रखने के लिए समझाईस की गई । इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी मौजूद थी ।

भाजपा मीडिया प्रभारियों और सह प्रभारियों की घोषणा

पंचायत राज चुनाव से पहले  भाजपा ने कसी कमर पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के सभी छः मंडलों के भाजपा मीडिया प्रभारी व सह प्रभारियों की घोषणा आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। भारतीय जनता पार्टी पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में हर मोर्चे पर कांग्रेस से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के सभी छः मंडलों के मीडिया प्रभारी व सह प्रभारियों की घोषणा करतें हुए भाजपा अजमेर देहात के जिला मीडिया प्रभारी मोहित जैन ने नवनियुक्त पदाधिकारियों से यह बात कही।  उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया को चौथा स्तंभ माना गया हैं, जैन ने नवनियुक्त मीडिया पदाधिकारियों से कहा कि कांग्रेस सरकार की विफलताओं को जनता तक ले जाने का सबसे सार्धक माध्यम मीडिया ही हैं।  इस अवसर पर पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने मंडलों के प्रभारी व सह प्रभारियों से आह्वान किया कि सामने पंचायतराज चुनाव आगये हैं पार्टी के लिए पूरी ताकत के साथ अपने अपने मंडलों में मेहनत करने की आवश्यकता है और मीडिया की लोकतंत्र में अग्रणी भूमिका रहती हैं इसलिए पार्टी की गतिविधियों को मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुचाने के कार्य मे सभी पदाधिका...

दुबे का दावा, कोटा के दोनों निगमों में बनेगा कांग्रेस का बोर्ड

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। कांग्रेस नेता मनोज दुबे ने कहा की कोटा में दोनों नगर निगमो में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय है। दुबे ने दावा किया कि कोटा की जनता दोनों नगर निगमो में कांग्रेस का बोर्ड बनाने का मन बना चुकी। सभी वार्डो में कांग्रेस प्रत्याशीयो को मिल रहा भारी जनसमर्थन इसका प्रमाण है। कोटा की जनता अब भाजपा के किसी झांसे में आने वाली नही है।  दुबे ने  कहा कि कोटा की जनता चाहती है कि कोटा शहर में जो विकास की गंगा बह रही है।वैसी  ही विकास की गंगा कोटा के सभी वार्डो में भी बहे। कोटा में वार्डो में भी विकास की गंगा बहाने के लिए कांग्रेस का बोर्ड बनाना जरूरी है।  दुबे ने कहा कि कोटा में भाजपा संभावित हार देश कर बोखला गई है। भाजपा के नेता अनाप शनाप बयान दे रहे है।भाजपा को ब्लैक पेपर लाने के स्थान पर अपनी नाकामियों के लिए कोटा की जनता से माफी मांगनी चाहिए।कोटा में अब भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।  दुबे ने कहा कि पिछले भाजपा के बोर्ड में कोटा की पहचान सांड सिटी के रूप में हुई है।शहर की बस्तियां बदहाल हो गई नगर निगम सीमा में जोड़े गए सभी गाँव मूलभूत सुविधाओं व विक...

उत्तर नगर निगम में चुनाव प्रचार थमा, अब यह रहेंगे प्रतिबंध

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। नगर निगम आम चुनाव के प्रथम चरण में कोटा उत्तर नगर निगम क्षेत्र में 29 अक्टूबर को सम्पन्न होने वाले मतदान के लिए बुधवार  की शाम चुनाव प्रचार थम गया। अंतिम दिन प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में जान फूंक दी और अपने-अपने वार्ड में सघन जनसंपर्क रोड शो सहित अन्य आयोजन कर अपने लिए वोट मांगे। चुनाव प्रचार थमने के साथ ही अब कोटा उत्तर नगर निगम के प्रत्याशियों को राज्य निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार अनेक बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। इन बिंदुओं के अनुसार अब कई चीजों पर प्रचार पर पाबंदी रहेगी। जिसकी अनुपालना चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवारों को करनी होगी।  जिला निर्वाचन अधिकारी उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि कोटा उत्तर नगर निगम के 70 वार्डों के लिए गुरूवार 29 अक्टूबर को मतदान होगा। जिसके लिए 555 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि कोटा उत्तर नगर नगर निगम क्षेत्र में कुल 332655 मतदाता हैं जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 170894 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 161759 तथा अन्य 2 हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए मंगलवार सांयः 5ः3...

वार्ड 50 में निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व पार्षद राकेश सुमन पुटरा ने किया रोड शो

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। नगर निगम कोटा उत्तर में वार्ड नंबर 50 के निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व पार्षद राकेश सुमन पुटरा ने मंगलवार को रोड शो किया और मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। रैली के दौरान मार्ग में जगह-जगह निर्दलीय प्रत्याशी राकेश सुमन का स्वागत किया गया। रोड शो के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी राकेश सुमन ने कहा कि पार्षद पद पर रहते हुए उन्होंने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनके कार्यकाल में क्षेत्र में कई यादगार कार्य हुए हैं यही वजह है कि जब पार्टी ने उनको  पार्षद का टिकट नहीं दिया  तो क्षेत्र की जनता ने उनको निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने का आशीर्वाद दिया। इसी कारण सभी के सहयोग से वे चुनाव में फिर से खड़े हुए हैं। लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए वे हरदम तैयार रहेंगे। वार्ड के लोगों ने उनके पार्षद रहते हुए किए गए कार्यों को देखा है। वह भी की भांति ही वे अब भी  वार्ड का विकास करने में  सदा आगे रहेंगे।  साथ ही उनकी कोशिश रहेगी कि वह  आमजन से भी वार्ड के विकास में सुझाव ले और उसके हिसाब से ही वार्ड का विकास करें। जनसंपर्क के ...

जश्न ए मिलादुन्नबी की तैयारियों में जुटा मुस्लिम समाज, दुआओं का दौर जारी

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। जश्न ए मिलादुन्नबी 30 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इस मुबारक मौके के लिए मुस्लिम समाज में तैयारियों का दौर शुरू हो गया है। समाज के लोग कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाने में जुट गए हैं, वही शहर में अनेक जगहों पर दुआओं का दौर जारी है। जिनमें कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए दुआएं की जा रही है। मुस्लिम ख्वातीनो ने भी सभी के लिए खुशहाली की दुआएं की। सामाजिक कार्यकर्ता प्रवक्ता पूर्व पार्षद उमर सी आई डी ने बताया की जशने  ईदमिलदुननबी 30 अक्टूबर को मनाई जाएगी।  इस से पूर्व  मस्जिदों  मदरसों  व मुस्लिम बहुलय इलाको व घरो को सजाया जाएगा।  जशनेईद मिलादुननबी के दिन राजस्थान सरकार  की गाईड  लाईन के  अनुसार आपसी  दुरी  रखते हुए मास्क का उपयोग करते हुए रस्म अदायगी के साथ  चुनिन्दा  लोगों द्वारा ही  नातिया मेहफिल  व जलसो मे तकरीर  पैगम्बरे इस्लाम का नेकी का सन्देश जन जन तक  पहुँचाने का  संकल्प  लिया  जायेगा।  दुआओं की  अपील करते हुए  कोरोना  वाईरस  से निजात  पाने...

पशु और पक्षियों के लिए अग्रवाल समाज ने किया अनोखा सेवा कार्य

 गौशाला में एक टेम्पू हरा चारा रिजका व कबूतरशाला में 2 कट्टे ज्वार अर्पित आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला के तत्वाधान में सामाजिक सरोकारों से ओतप्रोत सेवाकार्य निरन्तर किये जा रहे हैं तथा 14 अप्रैल से प्रारंभ किये गए  गौशाला में प्रतिदिन कम से कम एक टेम्पू हरा चारा रिजका अर्पण का कार्यक्रम समाजबंधुओं व गौभक्तों के सहयोग से नियमित रूप से जारी है।      अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष निवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को आश्विन शुक्ला एकादशी के शुभ अवसर पर अग्रवाल समाज के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री मानसरोवर कॉलोनी वैशालीनगर निवासी श्री माणकचंद जी सिंहल व श्रीमती शांति देवी जी ने श्री सीता गौशाला, आशा गंज में एक टेम्पू हरा चारा रिजका गौमाताओं को व यहीं पर स्थित कबूतरशाला में एक कट्टा ज्वार दाना अर्पण किया। इसी प्रकार रामनगर निवासी श्री अनिलकुमार जी गोयल ने भी श्री सीता गौशाला में स्थित कबूतरशाला में एक कट्टा ज्वार दाना अर्पित किया।    श्री सीता गौशाला के अध्यक्ष ओमप्रकाश म...

हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचे लॉयन

आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। लायंस क्लब प्रान्त 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी के दिशा निर्देशों से प्रान्त में नए क्लब खोलने के लिए प्रेरित किया गया , ताकि पीड़ित मानव की अधिकाधिक सेवा की जा सके । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि अंतिम पंक्ति तक हर जरूरतमंद तक लायन साथी पहुंच सके, इसके लिए दूर दराज के इलाकों में भी लायंस क्लब की स्थापना की जाए । इसके लिए नए सदस्यों को जोड़कर लायंस छवि के निर्माण में भागीदारी बन सेवा के हाथ बढ़ाये । क्लब एक्सटेंशन गाइडिंग लाइन के प्रांतीय सभापति लायन सतीश भटनागर ने बताया कि प्रान्त के राजस्थान व मध्यप्रदेश के 230 से अधिक क्लब सेवा गतिविधियां कर रहे है । लेकिन अभी भी ऐसे इलाके बाकी है जहां लायंस क्लब नही है । क्लब के वे साथी जो दूर नवनिर्मित कालोनियों मे निवास करते हैं वे वहीं के मित्रों,पड़ौसियों  व अन्य सक्षम दानदाताओ, समाजसेवी व्यक्तियों को प्रोत्साहित कर नये क्लब बनाने का प्रयास करे उन्हें अपने साथ जोड़कर क्लब को नई ऊँचाई पर ले जाने में सहयोग करे।

भाजपा का मंडल प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम किया स्थगित

आगामी जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनावों के मद्देनजर किया स्थगित  आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान के प्रशिक्षण विभाग द्वारा जिला स्तर पर आयोजित होने वाले मण्डल प्रशिक्षण वर्गों को स्थगित कर दिया गया है।   राजस्थान के प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी प्रोफेसर बी.पी. सारस्वत ने बताया कि 01 नवम्बर से 20 नवम्बर, 2020 के मध्य आयोजित होने वाले मण्डल प्रशिक्षण वर्गों को आगामी जिला परिषद व पंचायत समिति चुनावों की घोषणा के कारण इन्हें स्थगित किया गया है।   उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को हर स्तर से इस कांग्रेस सरकार की अलोकतांत्रिक नीतियों के विरूद्ध कार्य कर भाजपा को पूरी ताकत लगाकर विजय दिलाने हेतु संगठन के मण्डल प्रशिक्षण वर्गों को आगामी कुछ समय के लिए स्थगित किया है। वर्गों की नई समय सारिणी शीघ्र घोषित की जायेगी। 

कांग्रेसियों ने की नर्स ग्रेड द्वितीय भर्ती 2018 के पदों में वृद्धि करने की मांग

आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। राजस्थान सरकार की पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन महासचिव शिव कुमार बंसल राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित ने नर्स ग्रेड द्वितीय भर्ती 2018 में पदों की भर्ती वृद्धि कर 3500  करने की मांग की है ।   कांग्रेसी नेताओं ने राजस्थान के मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा को अलग-अलग पत्र प्रेषित कर नर्स ग्रेड द्वितीय भर्ती 2018 में पदों की वृद्धि 3500 करने एवं जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अजमेर में कार्यरत  यूटीवी संविदा नर्सेज की सेवा अभिवृद्धि बढ़ाने की मांग की है।   कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि नर्स ग्रेड द्धितीय भर्ती 2018 में पद वृद्धि कर नियमितीकरण से वंचित रहे संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाना चाहिए एवं जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अजमेर में कार्यरत यूटीवी संविदा कर्मचारी नर्सेज की सेवा अभिवृद्धि बढ़ाने की भी मांग की है!  कांग्रेसियों ने  पत्र मे...

जरूरी खबर, चुनाव में अधिग्रहित वाहनों के स्टाफ को करना होगा यह काम

अधिग्रहित वाहनों के चालक, परिचालक मतदान का उपयोग करने के लिए प्रारुप 15 क भरकर कार्यालय में जमा कराएं आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने नगर निगम आम चुनाव के लिए अधिग्रहित किए गए वाहनों के चालक, परिचालक और क्लीनर को प्रारुप 15 क पूर्ण रुप से भरकर निश्चित समयावधि में जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने बताया कि अधिग्रहित किए गए वाहनों के चालक, परिचालक और क्लीनर चुनाव ड्यूटी के समय मतदान का उपयोग करना चाहते हैं तो उन्हें प्रारुप 15 क भरना होगा। इसे भरने के लिए अपने क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफिसर यानी बीएलओ से सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बीएलओ से सम्पर्क कर प्रारुप 15 क को पूर्ण रुप से भरकर मय मोबाइल नम्बर प्रादेशिक परिवहन कार्यालय छत्रपुरा के कमरा संख्या 17 में निश्चित समयावधि में जमा करवाना होगा ताकि डाक मतपत्र आवेदन समय पर डाकमत प्रकोष्ठ के प्रभारी के प्रेषित किया जा सके।

पॉजिटिव सोच के साथ किया ओ नेगेटिव प्लाज्मा डोनेट

प्लाज्मा डोनेशन के लिए नैनवा से कोटा ले लाई टीम जीवनदाता की प्रेरणा  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। प्लाज्मा डोनेशन को लेकर लोगों के सकारात्मक विचार अन्य लोगों को भी प्रेरित कर रहे हैं। कोटा में एम बी एस ब्लड बैंक में एक और दुर्लभ प्लाज्मा डोनेशन टीम जीवनदाता के प्रयास से हुआ है। नैनवा निवासी राजस्व विभाग नैनवा में रीडर के पद पर कार्यरत मारूती नंदन नागर (29) ओ नेगेटिव ने नैनवा से चलकर ढाई घंटे में कोटा पहुंचकर प्लाज्मा डोनेशन किया। भुवनेश गुप्ता ने बताया कि इनकी सास को सितंबर माह में दो यूनिट ए नेगेटिव प्लाज्मा की आवश्यकता होने पर उन्हें टीम जीवनदाता के प्रयास से उपलब्ध हो सका था। उससे पूर्व उन्होंने हाड़ौती के सभी परिचित व अन्य लोगों को सम्पर्क किया, लेकिन कई जगह भटकने के बाद भी उन्हें ए नेगेटिव प्लाज्मा नहीं मिला। ऐसे में जब टीम जीवनदाता ने इनकी मदद की तो उस मदद से इन्होंने दूसरों की मदद करने का फैसला किया। नागर ने बताया कि मेरा ग्रुप नेगेटिव है, लेकिन मेरी सोच हमेशा पॉजिटिव रही है, उसी सोच के साथ प्लाज्मा डोनेशन किया गया। उन्होंने कहा कि कई लोग कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं, ऐसे में उन्हें अ...