सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

57 साल की आयु में तीसरी बार प्लाज्मा डोनेशन कर छह जिंदगी बचाने का प्रयास

 टीम जीवनदाता के प्रयास बेटा, बेटी के साथ भी कर चुके हैं प्लाज्मा डोनेशन


टीम जीवनदाता के प्रयासों से दो ने किया प्लाज़्मा डोनेट


वासना डोनेशन का आंकड़ा पहुंचा 278 पर 



आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।


प्लाज्मा डोनेशन के क्षेत्र में कोटा शहर गौरवमयी इतिहास बनाता जा रहा है। जहां एक बार प्लाज्मा डोनेशन करने वाले सैकडों लोग आगे आ चुके हैं वहीं अब दो, तीन और उससे भी अधिक बार प्लाज्मा डोनेशन कोटा में देखने को मिल रहा है। टीम जीवनदाता की प्रेरणा से ये लोग निरंतर आगे आ रहे हैं। टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि कृष्णा नगर रंगबाड़ी निवासी मनोज न्याती (57) ने तीसरी बार प्लाज्मा डोनेशन किया। इससे पूर्व वह उनकी बेटी व पुत्र के साथ प्लाज्मा डोनेशन कर चुके हैं। न्याती ने बताया कि जब मैं 57 वर्ष की उम्र में तीन बार प्लाज्मा डोनेशन कर सकता हूं तो युवाओं को इससे अधिक बार कर लोगों के जीवन को बचाना चाहिए। तीन बार प्लाज्मा डोनेशन से अब तक उन्होंने 6 जिंदगी बचाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि वह आगे भी प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आएंगे। किसी के काम आ सके तो वह इसे अपना सौभाग्य समझते हैं। इस दौरान इंजिनियर पुनीत अग्रवाल, एडवोकेट महेन्द्रा वर्मा, नितिन मेहता, मनीष माहेश्वरी व रामप्रसाद मीणा का विशेष सहयोग रहा।   दवा व्यवसायी भी प्लाज्मा डोनेशन के लिए आएंगे आगे  भुवनेश गुप्ता ने बताया कि दवा व्यवसायी पवन काबरा (45) ए पॉजिटिव ने भी एमबीएस ब्लड बैंक में प्लाज्मा डोनेशन किया। काबरा ने कहा कि उन्हें उनके  हृदय रोग विशेषज्ञ भाई की अपील पर जयपुर जाकर प्लाज्मा डोनेशन करना था लेकिन वहां व्यवस्था होने के बाद उन्होंने कोटा में प्लाज्मा डोनेशन करने का निर्णय लिया। गुरुवार को मित्र भुवनेश गुप्ता के अनुरोध पर किसी रोगी की आवश्यकता होने पर काबरा ने तुरंत एम बी एस पहुँचकर प्लाज़्मा डोनेट किया। काबरा ने कहा कि आने वाले समय में कोविड की जंग जीतकर आने वाले मेडिकल से जुडे सभी लोगों को मोटिवेट कर प्लाज्मा डोनेशन के लिए तैयार किया जाएगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज