सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भाजपा जिले में पंचायत राज चुनाव में फहराएगी जीत का परचम - भूतड़ा

- जिले की सभी पंचायत समितियों में संयोजक और सह संयोजक किए नियुक्त


- जीतमल प्रजापत को जिला संयोजक व शक्तिसिंह रावत को सह संयोजक किया नियुक्त



आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर।


भारतीय जनता पार्टी ने अजमेर जिले में होने वाले जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनावो को लेकर तैयारियां तेज कर ली हैं।  भाजपा अजमेर देहात के जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने बताया कि अजमेर जिले जिला परिषद व पंचायत समितियों में अपना गत वर्ष का रिकॉर्ड कायम करते हुए भाजपा पूरे जिले में जीत का परचम लहराने जा रही हैं और दूसरी और कांग्रेस जनता व किसानों को भ्रमित करने में लगी हैं, भूतड़ा ने कहा की केंद्र सरकार किसानों को मजबूत व आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृषि कानून लायी हैं जिससे किसानों को आत्मनिर्भर व मजबूत बनने का अवसर मिलेगा ।  भूतड़ा ने बताया कि जिले की सभी पंचायत समितियों के लिए भाजपा द्वारा प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गयी हैं, इन प्रभारियों के माध्यम से चुनाव लडने के इच्छुक लोग अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर सकते है। 


जिला मीडिया प्रभारी मोहित जैन ने बताया कि जिले में पंचायत राज चुनाव में पार्टी की चुनाव संबंधित गतिविधियों को संचालित करने के किये जिलाध्यक्ष भूतड़ा ने देहात भाजपा के महामंत्री जीतमल प्रजापत को पंचायतराज चुनाव के लिए जिला संयोजक व शक्तिसिंह रावत को चुनाव सह संयोजक नियुक्ति किया हैं । इसी प्रकार - जवाजा पंचायत समिति के लिए कमांडर डाउसिंह रावत संयोजक व बसन्त सिंह रावत को सह संयोजक, मसूदा में हरदेवसिंह रावत को संयोजक व सुरेन्द्र सिंह कानाखेड़ा को सह सहसंयोजक, भिनाय में सुभाष वर्मा को संयोजक व भंवरलाल चौधरी को सह संयोजक, पीसांगन में रमेश सिंह रावत भगवानपुरा को संयोजक व लालचंद प्रजापत को सहसंयोजक, श्रीनगर में अशोक वैष्णव संयोजक व सत्यनारायण शर्मा सहसंयोजक, अजमेर ग्रामीण में नरेन्द्र सिंह चूंडावत संयोजक व सतीश बंसल को सहसंयोजक, केकडी में राजेन्द्र विनायका को संयोजक व सत्यनारायण चौधरी को सह संयोजक, सरवाड़ में दिनेश तोतला संयोजक व किशनलाल बैरवा सहसंयोजक, सावर में अनिल मित्तल संयोजक व विजयप्रताप सिंह शक्तावत को सहसंयोजक, किशनगढ़ में शंभू शर्मा को संयोजक व राजीव शर्मा को सहसंयोजक एवं अरार्ई पंचायत समिति के लिए महेन्द्र पाटनी को संयोजक व प्रेमराज चौधरी को सहसंयोजक भूतड़ा ने नियुक्त किया हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज