- जिले की सभी पंचायत समितियों में संयोजक और सह संयोजक किए नियुक्त
- जीतमल प्रजापत को जिला संयोजक व शक्तिसिंह रावत को सह संयोजक किया नियुक्त
आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर।
भारतीय जनता पार्टी ने अजमेर जिले में होने वाले जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनावो को लेकर तैयारियां तेज कर ली हैं। भाजपा अजमेर देहात के जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने बताया कि अजमेर जिले जिला परिषद व पंचायत समितियों में अपना गत वर्ष का रिकॉर्ड कायम करते हुए भाजपा पूरे जिले में जीत का परचम लहराने जा रही हैं और दूसरी और कांग्रेस जनता व किसानों को भ्रमित करने में लगी हैं, भूतड़ा ने कहा की केंद्र सरकार किसानों को मजबूत व आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृषि कानून लायी हैं जिससे किसानों को आत्मनिर्भर व मजबूत बनने का अवसर मिलेगा । भूतड़ा ने बताया कि जिले की सभी पंचायत समितियों के लिए भाजपा द्वारा प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गयी हैं, इन प्रभारियों के माध्यम से चुनाव लडने के इच्छुक लोग अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर सकते है।
जिला मीडिया प्रभारी मोहित जैन ने बताया कि जिले में पंचायत राज चुनाव में पार्टी की चुनाव संबंधित गतिविधियों को संचालित करने के किये जिलाध्यक्ष भूतड़ा ने देहात भाजपा के महामंत्री जीतमल प्रजापत को पंचायतराज चुनाव के लिए जिला संयोजक व शक्तिसिंह रावत को चुनाव सह संयोजक नियुक्ति किया हैं । इसी प्रकार - जवाजा पंचायत समिति के लिए कमांडर डाउसिंह रावत संयोजक व बसन्त सिंह रावत को सह संयोजक, मसूदा में हरदेवसिंह रावत को संयोजक व सुरेन्द्र सिंह कानाखेड़ा को सह सहसंयोजक, भिनाय में सुभाष वर्मा को संयोजक व भंवरलाल चौधरी को सह संयोजक, पीसांगन में रमेश सिंह रावत भगवानपुरा को संयोजक व लालचंद प्रजापत को सहसंयोजक, श्रीनगर में अशोक वैष्णव संयोजक व सत्यनारायण शर्मा सहसंयोजक, अजमेर ग्रामीण में नरेन्द्र सिंह चूंडावत संयोजक व सतीश बंसल को सहसंयोजक, केकडी में राजेन्द्र विनायका को संयोजक व सत्यनारायण चौधरी को सह संयोजक, सरवाड़ में दिनेश तोतला संयोजक व किशनलाल बैरवा सहसंयोजक, सावर में अनिल मित्तल संयोजक व विजयप्रताप सिंह शक्तावत को सहसंयोजक, किशनगढ़ में शंभू शर्मा को संयोजक व राजीव शर्मा को सहसंयोजक एवं अरार्ई पंचायत समिति के लिए महेन्द्र पाटनी को संयोजक व प्रेमराज चौधरी को सहसंयोजक भूतड़ा ने नियुक्त किया हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें