आगामी जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनावों के मद्देनजर किया स्थगित
आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर।
भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान के प्रशिक्षण विभाग द्वारा जिला स्तर पर आयोजित होने वाले मण्डल प्रशिक्षण वर्गों को स्थगित कर दिया गया है।
राजस्थान के प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी प्रोफेसर बी.पी. सारस्वत ने बताया कि 01 नवम्बर से 20 नवम्बर, 2020 के मध्य आयोजित होने वाले मण्डल प्रशिक्षण वर्गों को आगामी जिला परिषद व पंचायत समिति चुनावों की घोषणा के कारण इन्हें स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को हर स्तर से इस कांग्रेस सरकार की अलोकतांत्रिक नीतियों के विरूद्ध कार्य कर भाजपा को पूरी ताकत लगाकर विजय दिलाने हेतु संगठन के मण्डल प्रशिक्षण वर्गों को आगामी कुछ समय के लिए स्थगित किया है। वर्गों की नई समय सारिणी शीघ्र घोषित की जायेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें