कौंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमैन शाहिद हसन पहुंचे कोटा
कोटा अभिभाषक परिषद ने किया चेयरमैन हसन का अभिनंदन
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमैन शाहिद हसन का एक दिवसीय दौरे पर कोटा अभिभाषक परिषद में पधारे। जिनका अभिभाषक परिषद कोटा के सभागार में अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष बृजराजसिंह चौहान व महासचिव रामबाबू मालव के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर अधिवक्ता परिषद ने चेयरमैन शाहिद हसन के सामने अभिभावकों की विभिन्न समस्याओं को रखा। जिस पर उन्होंने सभी समस्याओं को लेकर सरकार को अवगत कराने और इनके समाधान करने की बात कही। बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमैन का स्वागत करने वालों में स्वागत करने वालों में पूर्व चैयरमेन महेश चंद गुप्ता, बार कौंसिल के सदस्य हरीश शर्मा, महेंद्र सिंह खींची, नन्दसिंह हाड़ा, महेश शर्मा,राजेश शर्मा, नरेश शर्मा शामिल थे।
स्वागत के पश्चात अभिभाषक परिषद कोटा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर कर उनका सम्मान किया गया। मालव ने अपने स्वागत भाषण के दौरान हसन साहब से मांग की है कि कोविड-19 के तहत दौरान जरूरतमंद अधिवक्ताओं को राशि प्रदान की गई थी तथा शेष रह गए आवेदनों पर भी पुनः विचार कर उनको भी आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जावे तथा साथ ही यह भी मांग की कि बार कौंसिल ऑफ राजस्थान द्वारा राज्य सरकार से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने एवम जूनियर अधिवक्ताओं के लिए स्टाई फंड की मांग की जावे।
अभिभाषक परिषद कोटा के अध्यक्ष बृजराज सिंह चौहान ने अपने अध्यक्षीय भाषण में बार कौंसिल ऑफ राजस्थान द्वारा जरूरतमंद अधिवक्ताओं को दी गई आर्थिक सहायता के लिए चेयरमैन साहब का आभार व्यक्त किया गया और साथ ही मांग की गई कि जिन अधिवक्ताओं की कोविड से मृत्यु हुई है या गंभीर रूप से पीड़ित रहे हैं उनके लिए भी राज्य सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की जावे ।
चैयरमेन शाहिद हसन द्वारा अपने उदबोधन में सभी मांगो को गंभीरता से राज्य सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया गया साथ ही भरोसा दिलाया कि अधिवक्ताओं के कल्याण के हरसंभव प्रयास उनके द्वारा किए जाएंगे।
इस दौरान संयुक्त सचिव दीपक शर्मा, कोषाध्यक्ष अनमोल कुमार, कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र भाटी, पंकज मिश्रा, सोनाली माथुर, श्वेता विजय, शक्ति शर्मा, हेमा कुशवाहा, हिम्मत महावर भी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें