श्री अग्रोहा बंधु पश्चिमी क्षेत्र संस्था अजमेर का सेवा कार्य
आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर।
श्री अग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था,अजमेर के माध्यम से एक टेंपू 703 किलो पालक श्री आंनद गोपाल गौशाला बड़ी, नागफनी में उपलब्ध कराई। संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल सचिव दिनेश जैन गोयल के अनुसार गौशाला की 360 गौ माताओं के लिए संस्था सदस्य समाजसेवी व गौभक्त मुकेश डाणी,फ्लोरेंस व उनके परिवारजनों की ओर से गौ माताओं को हरि सब्जियां अर्पण कराई।
संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष निवर्तमान पार्षद महेन्द्र जैन मित्तल, शिवशंकर बाडमेरी, अनिल बाड़मेरी, गोविंद कुचिल्या व अन्य उपस्थित व्यक्तियों ने अपने हाथों से अर्पण की।
संस्था अध्यक्ष राजेन्द्र मित्तल ने मुकेश डाणी को शीघ्र स्वास्थ लाभ प्राप्त हो इसके लिये गौ माताओं से दुआ व मंगल कामना की। संस्था कोषाध्यक्ष सुशील कंदोई, जगदीश ऐरण, ओमप्रकाश गर्ग गेटेवाला ने सहयोग हेतु आभार प्रकट किया। सरजू दास महाराज ने डाणी के खुशहाल जीवन की दुआए करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें