अधिग्रहित वाहनों के चालक, परिचालक मतदान का उपयोग करने के लिए प्रारुप 15 क भरकर कार्यालय में जमा कराएं
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने नगर निगम आम चुनाव के लिए अधिग्रहित किए गए वाहनों के चालक, परिचालक और क्लीनर को प्रारुप 15 क पूर्ण रुप से भरकर निश्चित समयावधि में जमा करवाने के निर्देश दिए हैं।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने बताया कि अधिग्रहित किए गए वाहनों के चालक, परिचालक और क्लीनर चुनाव ड्यूटी के समय मतदान का उपयोग करना चाहते हैं तो उन्हें प्रारुप 15 क भरना होगा। इसे भरने के लिए अपने क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफिसर यानी बीएलओ से सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बीएलओ से सम्पर्क कर प्रारुप 15 क को पूर्ण रुप से भरकर मय मोबाइल नम्बर प्रादेशिक परिवहन कार्यालय छत्रपुरा के कमरा संख्या 17 में निश्चित समयावधि में जमा करवाना होगा ताकि डाक मतपत्र आवेदन समय पर डाकमत प्रकोष्ठ के प्रभारी के प्रेषित किया जा सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें