आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
जश्न ए मिलादुन्नबी 30 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इस मुबारक मौके के लिए मुस्लिम समाज में तैयारियों का दौर शुरू हो गया है। समाज के लोग कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाने में जुट गए हैं, वही शहर में अनेक जगहों पर दुआओं का दौर जारी है। जिनमें कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए दुआएं की जा रही है। मुस्लिम ख्वातीनो ने भी सभी के लिए खुशहाली की दुआएं की।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रवक्ता पूर्व पार्षद उमर सी आई डी ने बताया की जशने ईदमिलदुननबी 30 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इस से पूर्व मस्जिदों मदरसों व मुस्लिम बहुलय इलाको व घरो को सजाया जाएगा। जशनेईद मिलादुननबी के दिन राजस्थान सरकार की गाईड लाईन के अनुसार आपसी दुरी रखते हुए मास्क का उपयोग करते हुए रस्म अदायगी के साथ चुनिन्दा लोगों द्वारा ही नातिया मेहफिल व जलसो मे तकरीर पैगम्बरे इस्लाम का नेकी का सन्देश जन जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया जायेगा। दुआओं की अपील करते हुए कोरोना वाईरस से निजात पाने के लिए की दुआएं भी करने की अपील की है। मुस्लिम ख्वातिनो के जशने मिलाद शरीफ कार्यक्रमो मे चुनिन्दा बहनों को जिम्मेदारी दी गई है।
खादिमा शबनम उमर ने बताया कि सरकार की आमद मरहबा पर तकरीर व नातिया मेहफिले रस्म अदायगी के साथ की जा रही है है हमारे मुल्क की सलामती व खुशहाली के लिए दुआएं की जायेगी मुस्लिम समाज के लोग अपने घरो पर ही नेकी के का प्रोग्राम जशने आमदे रसूल पर करेंगे ओर उमर सी आई डी ने बताया की जुमे का मुबारक दिन भी अपने बुजुर्गों के हक मे दुआएं करैगे हजीरा दरगाह पर चादर शरीफ फूल पेश कर दुआएं करेंगे और शाने नबी मे अनेक कार्यक्रम होंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें