आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
आज की इस चुनौतिपूर्ण समय में कई ऐसे कार्यकर्ता है जो बिना किसी डर व झिझक के कई जोखिम वाले कार्यों को अंजाम दे रहे है उन्ही में कोटा ब्लड बैंक सोसाईटी के रक्त संग्रहण कार्यकर्ता जो जगह जगह जाकर रक्तदान के शिविर को सफलतापूर्वक करवा रहे है उन का जेसीआई कोटा द्वारा सम्मान किया गया।
जेसीआई कोटा जो अनवरत रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रहा है ताकी रक्त की कमी किसी के लिए ख़ासकर थेलेसिमिक पेशंट्स के लिए परेशानी का सबब ना बने उस में सबसे बड़ा सहयोग इन कार्यकर्ताओं का रहता है जिसमें दानवीरो की जानकारी, निडल लगाना, संग्रहण देखना व संग्रहित रक्त को सुरक्षित ब्लड बैंक पहुँचना आदी कार्य करते है। कोटा ब्लड बैंक सोसाईटी के स्वाति ओझा, सरम्मा जॉर्ज, के एम मथाई, कमलेश शर्मा, बृजराज नागर, रमेश पाठक, भीम बहादुर का उनके प्रेरणास्पद कार्य हेतु जेसीआई कोटा द्वारा सम्मानित किया गया।
यह सम्मान जेसीआई के वर्षपर्यन्त संचालित कार्यक्रम सेल्यूट द साइलेंट वर्कर के अंतर्गत किया गया जिसमें हर माह जेसीआई कोटा द्वारा अप्रत्यक्ष नायकों जो की कई ज़रूरी कार्यों को अंजाम देते है उनका सम्मान किया जाता है। *जेसीआई कोटा व केबीबीएस से अनीश माहेश्वरी, प्रेम बाटला, राजकुमार जैन, समीर गुप्ता, कन्हैया शर्मा, अमित ठाकुर, श्वेता माहेश्वरी व मीनाक्षी गुप्ता उपस्थित थे जिन्होंने डा० जे के सिंघवी, डा० अशोक शर्मा, ड़ा० मनु माथुर व ड़ा० पी एस झा की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं का सम्मान किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें