आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
माहे रबिउल अव्वल की बारवी तारिख के मुबारक मोके पर मुस्लिम समाज के लोग जशने ईद मिलादुननबी मनाएंगे। सामाजिक कार्यकर्ता प्रवक्ता पूर्व पार्षद उमर सी आई डी ने बताया की परम्परागत तरीके से ही जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाई जायेगी लेकिन कोरोना वाईरस के कारण सावधानी बरतना जरूरी है। पैगम्बरे इस्लाम का नेकी का सन्देश जन जन तक पहुँचाने का संकल्प है। मदरसो मस्जिदों मे व संस्था के माध्यम से रस्म अदायगी के साथ यादे नबी मे नातिया मेहफिले सजेगी । कुरान की तिलावत होगी । बेटी बचाओ बेटी पढ़ा ओ पर भी तकरीर व दुआएं की जायेगी। घर घर जिक्रे रसूल फातिहा खानी व दुआएं होगी। वही वही सहरी करके रोजे भी रखे ।अकीदत मन्द मगरीब मे रोजा इफ्तार भी करेंगे। अपने बुजुर्गों के हक मे दुआएं भी करेंगे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें