पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
जिला निर्वाचन अधिकारी उज्ज्वल राठौड़ ने पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के अंतर्गत पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव कराने के लिए राजस्थान पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 58(2) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पंचायत समितिवार रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की है।
आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्ट्रेट कोटा को पंचायत समिति लाडपुरा के लिए रिटर्निंग अधिकारी और तहसीलदार लाडपुरा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, उपखण्ड मजिस्ट्रेट दीगोद को पंचायत समिति सुल्तानपुर के लिए रिटर्निंग अधिकारी और तहसीलदार दीगोद को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, उपखण्ड मजिस्ट्रेट इटावा को पंचायत समिति इटावा के लिए रिटर्निंग अधिकारी और तहसीलदार पीपल्दा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सांगोद को पंचायत समिति सांगोद और तहसीलदार सांगोद को सहायक रिटर्निंग अधिकारी और उपखण्ड मजिस्ट्रेट रामगंजमण्डी को पंचायत समिति खैराबाद के लिए रिटर्निंग अधिकारी और तहसीलदार रामगंजमण्डी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें