अधिवक्ता भी प्लाज्मा डोनेशन के लिए आए आगे
टीम जीवनदाता के साथ जुड़ रहे विविध क्षेत्र के लोग
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
कोटा का हर वर्ग और संगठन प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आ रहे हैं, ऐसे में अधिवक्ताओं ने भी शहर व अन्य लोगों का जीवन बच सके इसके लिए बीडा उठाया है।
टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुपता ने बताया कि स्टेशन भीमगंजमंडी निवासी अधिवक्ता मनोज जैन (45) ओ पॉजिटिव ने शनिवार को दूसरी बार प्लाज्मा डोनेशन कर पॉजिटिव से नेगेटिव हुए वकीलों से आव्हान किया है कि वह भी आगे आए और मानव धर्म निभाते हुए अनमोल जीवन को बचाएं।
जैन ने कहा कि न्यायिक क्षेत्र में सच्चाई की जीत होती है, लेकिन यहां अच्छाई होनी चाहिए और उसे बाहर लाकर मन को निर्मल बनाना हो तो मानव सेवा के साथ सभी तहर की सेवा भाव से सेवा करना ही परमार्थ है। जैन ने कहा कि वह आगे भी प्लाज्मा डोनेशन के लिए तैयार है और अन्य अधिवक्ताओं को भी प्रेरित कर नई शुरूआत करेंगे। इस अवसर पर टीम के नितिन मेहता, ज्योति शर्मा, एडवोकेट महेन्द्रा वर्मा, राम प्रसाद मीणा सहित कई लोगों का विशेष सहयोग रहा।
प्लाज्मा डोनर को मोबाइल पर मिलेगी पूरी जानकारी भुवनेश गुप्ता ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव तेजी से आ रहे हैं। ऐसे में रिकवर होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है, लेकिन प्लाज्मा डोनेशन के लिए काफी मशक्कत कर डोनर को मोटिवेट किया जाता है, तब कहीं जाकर वह डोनेशन करता है, लेकिन अब डोनर मिलते ही उसे प्लाज्मा डोनेशन के लाभ, उसकी उपयोगिता, कोई नुकसान नहीं जैसी जानकारी मोबाइल पर उपलब्ध कराई जाएगी और विशेषज्ञों की राय भी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकी उसके मन की भ्रांति व समस्या समाधान किया जा सके। गुप्ता ने कहा कि इसके लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें