प्लाज्मा डोनेशन के लिए नैनवा से कोटा ले लाई टीम जीवनदाता की प्रेरणा
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
प्लाज्मा डोनेशन को लेकर लोगों के सकारात्मक विचार अन्य लोगों को भी प्रेरित कर रहे हैं। कोटा में एम बी एस ब्लड बैंक में एक और दुर्लभ प्लाज्मा डोनेशन टीम जीवनदाता के प्रयास से हुआ है। नैनवा निवासी राजस्व विभाग नैनवा में रीडर के पद पर कार्यरत मारूती नंदन नागर (29) ओ नेगेटिव ने नैनवा से चलकर ढाई घंटे में कोटा पहुंचकर प्लाज्मा डोनेशन किया। भुवनेश गुप्ता ने बताया कि इनकी सास को सितंबर माह में दो यूनिट ए नेगेटिव प्लाज्मा की आवश्यकता होने पर उन्हें टीम जीवनदाता के प्रयास से उपलब्ध हो सका था। उससे पूर्व उन्होंने हाड़ौती के सभी परिचित व अन्य लोगों को सम्पर्क किया, लेकिन कई जगह भटकने के बाद भी उन्हें ए नेगेटिव प्लाज्मा नहीं मिला। ऐसे में जब टीम जीवनदाता ने इनकी मदद की तो उस मदद से इन्होंने दूसरों की मदद करने का फैसला किया। नागर ने बताया कि मेरा ग्रुप नेगेटिव है, लेकिन मेरी सोच हमेशा पॉजिटिव रही है, उसी सोच के साथ प्लाज्मा डोनेशन किया गया। उन्होंने कहा कि कई लोग कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं, ऐसे में उन्हें अपनी सोच भी पॉजिटिव रखनी होगी। शरीर भले ही नेगेटिव हो जाए लेकिन सोच लोगों के जीवन की बात हो तो पॉजिटिव होनी चाहिए। इस अवसर पर वर्धमान जैन ,नितिन मेहता, सौरभ जांगिड, मोहित दाधीच ,एडवोकेट महेन्द्रा वर्मा, जनकराज मीना, रामप्रसाद मीणा का विशेष सहयोग रहा।
दुर्लभ ग्रुप के लोगों को आगे लोने के लिए होंगे प्रयास
भुवनेश गुप्ता ने बताया कि कोटा प्लाज्मा बैंक में ओ नेगेटिव के अभी तक दो ही डोनर सामने आए हैं, वहीं अन्य नेगेटिव ग्रुप का भी टोटा रहता है। ऐसे में नेगेटिव ग्रुप के कोरोना पॉजिटिव को परेशानी आ रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नेगेटिव ग्रुप के कोरोना की जंग जीतने वालों को लिस्टेड किया जाएगा और उन्हें आवश्यकता पड़ने पर प्लाज्मा डोनेशन के लिए शीघ्र ही बुलाया जाएगा। व साथ ही ऐ पॉजिटिव, ओ पोसिटिव व ऐबी पॉजिटिव के स्टॉक को और बेहतर करवाने के लिए टीम ज़्यादा तेजी से प्रयास करेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें