एसडीजीएम की अध्यक्षता में हुआ सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
केन्द्रीय सतर्कता आयोग के आह्वान पर ‘‘ सतर्क भारत समृद्ध भारत‘‘ की थीम पर 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2020 तक सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में 28 अक्टूबर को कोटा मण्डल में पश्चिम मध्य रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.के. गुप्ता की अध्यक्षता में एक सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मण्डल कार्यालय के बोर्ड रूम में आयोजित की गई इस संगोष्ठी में कोविड-19 की गाईड लाईन की अनुपालना करते हुए दोनों अपर मण्डल रेल प्रबन्धक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मुख्य कारखाना प्रबन्धक, मुख्य परियोजना प्रबन्धक (कन्स्ट्रकशन), वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अजय कुमार पाल, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, व अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित थे। इनके अलावा मण्डल के अन्य विभागीय अधिकारी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण आन लाईन जूम के माध्यम से जुड़े हुए थे।
संगोष्ठी का संचालन अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (टी एंड आई) सुधीर सरवरिया द्वारा किया गया । सतर्कता संगोश्ठी में विजिलेन्स विभाग की ओर से मुख्य सतर्कता अधिकारी (एस एंड टी ) संजीव तिवारी, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (इंजीनियरिंग) सन्दीप जैन, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (स्टोर) सुनील तिवारी, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (ट्रैफिक) बसन्त कुमार शर्मा ने पाॅवर पाईण्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से सभी अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों को सतर्कता संबंधी महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी दी तथा सवाल-जवाब सत्र के दौरान पूछे गए सवालों के जवाब दिए।
वरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक बी.के.गुप्ता ने संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि रेल कर्मी एवं रेल अधिकारी अपने सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा और ईमानदारी को अपनाए। फाईलों पर कोई भी निर्णय लेते समय अपने विवेक को सर्वोपरी रखते हुए निष्पक्ष और निःस्वार्थ होकर निर्णय लें।
वरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक गुप्ता ने कहा कि इस साल सतर्क भारत समृद्ध भारत की थीम पर सतर्कता सप्ताह मनाया जा रहा है। भारत जब सतर्क रहेगा तभी समर्थ और समृद्ध बनेगा। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की जरूरतें उसके वेतन से पूरी हो सकती हैं लेकिन लालच को कभी पूरा नहीं किया जा सकता।
संगोष्ठी के अन्त में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (ओ एंड ए) अभिमन्यु सेठ ने सभी उपस्थितों के प्रति आभार व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें