शुद्ध के लिए युद्ध अभियान
आधा दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया
बैस्ट प्राईस से खाद्य पदार्थो के चार नमूने लिए
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
शुद्ध के लिए युद्व अभियान के क्रम में शनिवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने सीएमएचओ डॉ भूपेंद्र सिंह तंवर के नेतृत्व में शहर में आधा दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया तथा झालावाड़ रोड़ स्थित वालमार्ट के बैस्ट प्राईस से चार खाद्य पदार्थों गुलाब जामुन, सोहन पपड़ी, पनीर और घी का एक-एक नमूना प्रयोगषाला जांच के लिए लिया है।
सीएमएचओ ने बताया कि जांच में यदि ये नमूने अमानक पाए गए तो एफएसएस एक्ट के तहत संबधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। टीम में एफएसओ अरुण सक्सेना और संजय सिंह के अलावा विभाग के ही मेल नर्स अली हुसैन, सरस गजेंद्र नागर, डेयरी से लेब सहायक योगेंद्र सिंह, वाहन चालक रामस्वरूप बंजारा, भंवर सिंह व वार्ड बॉय रूपचंद तथा आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें