चिकित्सा विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
रानपुर स्थित फैक्ट्री में कोटपा ऐड के तहत मिली अनियमितताएं
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
कोटा के रानपुर औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को चिकित्सा विभाग और पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई कर एक सिगरेट फैक्ट्री में जांच पड़ताल की। इस दौरान सिगरेट फैक्ट्री में कोटपा एक्ट के तहत कई अनियमितताएं मिली, वही फैक्ट्री में बाल श्रमिक भी मिले। सिगरेट फैक्ट्री संचालकों के हौसले इतने बुलंद थे कि यहां पर कई ब्रांड के सिगरेट के खाली पैकेट मिले, जिन पर स्वास्थ्य चेतावनी भी अंकित नहीं थी। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भूपेंद्र तंवर के नेतृत्व में रानपुर औद्योगिक एरिया स्थित मेमोरेबल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी नाम की सिगरेट फैक्ट्री पर जांच पड़ताल की गई तो यहां सीएमएचओ डॉक्टर तंवर के साथ गई टीम को फैक्ट्री में कई अनियमितताएं मिली। फैक्ट्री में कोटपा एक्ट के तहत कई गंभीर अनियमितताएं दिखी। साथ ही फैक्ट्री में कई कंपनियों के सिगरेट के पैकेट मिले, जिनमें स्वास्थ्य की चेतावनी भी नहीं अंकित थी। जांच पड़ताल के दौरान ही सिगरेट फैक्ट्री में 5 बाल श्रमिक भी मिले। इस पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग में फैक्ट्री के खिलाफ अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोटा फ्रेश से लिए घी के सैंपल :
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के दूसरे दिन चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रानपुर औद्योगिक एरिया स्थित कोटा फ्रेश से घी, पनीर, दूध और दही के सैंपल लिए और इनको जांच के लिए लैब पोटरी में भेज दिया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जाँच सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें